facebookmetapixel
Motilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट

Reliance Q4 Results: तिमाही नतीजों से पहले शेयर पर दबाव, निवेशकों के लिए डिविडेंड का हो सकता है ऐलान

रिलायंस ने 25 अप्रैल को अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक बुलाई है। इसमें 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के रिजल्ट्स साथ डिविडेंड को मंजूरी दी जा सकती है।

Last Updated- April 25, 2025 | 1:37 PM IST
RIL Mukesh Ambani russian Oil

Reliance Q4 Results: देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) शुक्रवार (25 अप्रैल) को जनवरी-मार्च तिमाही 2025 के नतीजे जारी करेगी। नतीजे जारी करने से पहले कंपनी के शेयर पर दबाव देखा जा रहा है। बीएसई पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर दोपहर 1:10 बजे 1301.50 रुपये के लगभग सपाट लेवल पर थे। हालांकि, अप्रैल की शुरुआत से रिलायंस के शेयरों में 13 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है।

कैसे रह सकते है Reliance Industries के Q4 नतीजे

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्च 2025 तिमाही के नतीजे हल्के रहने की संभावना है। एनालिस्ट्स का मानना है कि कंपनी के टेलीकॉम और रिटेल क्षेत्रों में स्थिर वृद्धि देखने को मिल सकती है। लेकिन तेल-से-केमिकल्स (O2C) सेगमेंट की कमजोरी इस पर असर डाल सकती है।

ब्लूमबर्ग के एक पोल के अनुसार, 16 विश्लेषकों ने Q4FY25 के लिए कंपनी की कंसोलिडेट रेवेन्यू 2.42 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया है। यह सालाना आधार पर 2.5% की वृद्धि है। वहीं, 10 एनालिस्ट्स ने नेट अडजस्टेड इनकम ₹18,517 करोड़ रहने का अनुमान जताया है, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 2.5% कम है।

ALSO READ | India-Pak Tension: युद्ध की आशंका में गिरते हैं शेयर बाजार, फिर आती है रिकवरी; एनालिस्ट ने बताया- क्या करें निवेशक?

रिलायंस का व्यवसाय मुख्य रूप से तीन हिस्सों में बंटा है। ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C), दो कंज्यूमर-फेसिंग बिज़नेस: रिटेल और टेलीकॉम। इसके अलावा, कंपनी का एक हिस्सा तेल और गैस की खोज एवं उत्पादन से भी जुड़ा है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज डिविडेंड

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने 25 अप्रैल को अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक बुलाई है। इसमें 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेट ऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स पर विचार और मंजूरी दी जाएगी।

बैठक में कंपनी सूचीबद्ध, सुरक्षित/असुरक्षित, रिडीमेबल गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर्स (NCDs) को एक या एक से अधिक किश्तों में प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जारी कर फंड जुटाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा करेगी।

ALSO READ | Axis Bank Share: फ्लैट मुनाफे के बावजूद ब्रोकरेज दे रहे BUY की सलाह, ₹1400 तक है अगला टारगेट

इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज का बोर्ड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इक्विटी शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड की सिफारिश करने पर भी विचार करेगा। रिलायंस ने पिछली बार 19 अगस्त, 2024 को 10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया था। कंपनी ने अगस्त, 2023 में 9 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था।

First Published - April 25, 2025 | 1:24 PM IST

संबंधित पोस्ट