facebookmetapixel
RSS ‘स्वयंसेवक’ से उपराष्ट्रपति तक… सीपी राधाकृष्णन का बेमिसाल रहा है सफरभारत के नए उप राष्ट्रपति चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के भारी अंतर से हरायासेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारी

Axis Bank Share: फ्लैट मुनाफे के बावजूद ब्रोकरेज दे रहे BUY की सलाह, ₹1400 तक है अगला टारगेट

बैंक ने मार्च तिमाही में ₹7,118 करोड़ का मुनाफा कमाया। पिछली तिमाही के मुकाबले बैंक की करेंट और सेविंग्स अकाउंट डिपॉजिट में 10% की बढ़त और कुल डिपॉजिट में 7% का इज़ाफा हुआ।

Last Updated- April 25, 2025 | 12:16 PM IST
Bank stock

Axis Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक के शेयर शुक्रवार (25 अप्रैल) को शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी तक फिसल गए। बैंक के शेयरों यह गिरावट जनवरी-मार्च तिमाही नतीजे जारी करने के एक दिन बाद आई थी। एक्सिस बैंक ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद चौथी तिमाही के नतीजे जारी किये। बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में ₹7,118 करोड़ का मुनाफा कमाया है। पिछली तिमाही के मुकाबले बैंक की करेंट और सेविंग्स अकाउंट डिपॉजिट में 10% की बढ़त और कुल डिपॉजिट में 7% का इज़ाफा हुआ। हालांकि, पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा ₹7,130 करोड़ था, जो इस बार से थोड़ा ज्यादा था।

इस बीच, मार्च 2025 तिमाही के लिए बैंक के स्थिर नतीजों के बाद एनालिस्ट्स ने Axis Bank शेयरों को लेकर अपनी सकारात्मक राय बरकरार रखी है। उनका मानना है कि Axis Bank के शेयर फिलहाल सस्ते वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहे हैं। इससे यह स्टॉक लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन निर्माण (Wealth Creation) के लिए एक आकर्षक विकल्प बन जाता है।

हालांकि, बाजार में आज Axis Bank के शेयरों में गिरावट देखी गई। बीएसई पर यह शेयर 4 प्रतिशत टूट गया और ₹1,158 प्रति शेयर के दिन के निचले स्तर तक पहुंच गया। दूसरी ओर, बीएसई सेंसेक्स 1032.10 अंक या 1.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,769.33 पर था। जानतें एनालिस्ट्स की राय –

ALSO READ | Navratna Railway Company Q4 नतीजों में करेगी फाइनल डिविडेंड की घोषणा; बोर्ड मीटिंग की तारीख हुई फिक्स

Axis Bank पर Nuvama: टारगेट प्राइस ₹1,400| रेटिंग BUY|

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने आकर्षक वैल्यूएशन को देखते हुए एक्सिस बैंक पर ‘BUY‘ रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस को बढाकर 1400 रुपये कर दिया है। पहले यह 1,220 रुपये था। इस तरह शेयर आगे चलकर 16% का अपसाइड दिखा सकते है। एक्सिस बैंक के शेयर गुरुवार को 1207 रुपये पर बंद हुए।

Axis Bank पर Centrum Broking: टारगेट प्राइस ₹1410| रेटिंग BUY|

सेंट्रम ब्रोकरेज (Centrum Broking) ने एक्सिस बैंक पर फिर से कवरेज शुरू करते हुए BUY रेटिंग दी है। साथ ही स्टॉक पर 1410 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह स्टॉक आगे चलकर 17% अपसाइड दे सकता है।

Axis Bank पर Motilal Oswal: टारगेट प्राइस ₹1,300| रेटिंग BUY|

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विज (Motilal Oswal) ने एक्सिस बैंक पर ‘Neutral‘ रेटिंग बरकरार रखी है। स्टॉक पर टारगेट प्राइस 1,300 रुपये दिया है। इस तरह स्टॉक आगे चलकर 8% अपसाइड दिखा सकता है।

ALSO READ | SBI Life Q4 Results: Q4 में कंपनी का मुनाफा स्थिर, कुल ₹813.51 करोड़ का लाभ; निवेश आय में हुआ भारी नुकसान

Axis Bank पर Emkay Global: टारगेट प्राइस ₹1,400| रेटिंग BUY|

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने एक्सिस बैंक पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1400 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ऐसे में स्टॉक भविष्य में निवेशकों को 16% का अपसाइड मिल सकता है।

Axis Bank पर Jefferies

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में इन-लाइन शुद्ध लाभ के आधार पर एक्सिस बैंक के शेयर पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज फर्म को एक्सिस बैंक के शेयर में 20.2 प्रतिशत की तेजी की उम्मीद है। ब्रोकरेज के अनुसार, बैंक ने ऋण वृद्धि और एसेट क्वालिटी मामले में पिछड़ने के बावजूद चौथी तिमाही में अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में बेहतर एनआईएम बनाए रखा है।

Axis Bank Q4 Results

एक्सिस बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में ₹7,118 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया है। पिछली तिमाही के मुकाबले बैंक की करेंट और सेविंग्स अकाउंट डिपॉजिट में 10% की बढ़त और कुल डिपॉजिट में 7% का इज़ाफा हुआ, जिससे मुनाफे को मजबूती मिली। हालांकि पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा ₹7,130 करोड़ था, जो इस बार से थोड़ा ज्यादा था।

चौथी तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 6% बढ़कर ₹13,811 करोड़ पहुंच गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹13,089 करोड़ थी। नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) तिमाही-दर-तिमाही 4 बेसिस पॉइंट बढ़कर 3.97% हो गया। पूरे साल के लिए यह 3.98% रहा।

ALSO READ | Tech Mahindra Q4 Results 2025: 600% फाइनल डिविडेंड का ऐलान! जानें AGM, पेमेंट डेट और तिमाही नतीजों की पूरी जानकारी

एक्सिस बैंक का FY25 का प्रदर्शन

FY25 में बैंक की ऑपरेटिंग इनकम 13% बढ़कर ₹42,104 करोड़ रही, जबकि ऑपरेटिंग खर्च की वृद्धि घटकर 6.5% रही। पूरे साल में बैंक का शुद्ध मुनाफा (PAT) ₹26,373 करोड़ रहा, जो सालाना 6% ज्यादा है। बैंक की रिटर्न ऑन एसेट (RoA) 1.77% और रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 16.89% रही। एक्सिस बैंक ने FY25 में संतुलित ग्रोथ के साथ अपनी बैलेंस शीट और डिजिटल मौजूदगी दोनों को और मजबूत किया है। बैंक का फोकस रिटेल, SME और डिजिटल सेवाओं पर बना हुआ है, जिससे आगे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी/बेचने की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - April 25, 2025 | 12:16 PM IST

संबंधित पोस्ट