facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Axis Bank Q4 results: बैंक को ₹7,118 करोड़ का मुनाफा, डिपॉजिट और रिटेल इनकम में बढ़त

FY25 की चौथी तिमाही में बैंक की नेट इनकम और एसेट क्वालिटी में सुधार, पूरे साल में 6% की ग्रोथ

Last Updated- April 24, 2025 | 6:43 PM IST
Axis Bank

एक्सिस बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में ₹7,118 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया है। पिछली तिमाही के मुकाबले बैंक की करेंट और सेविंग्स अकाउंट डिपॉजिट में 10% की बढ़त और कुल डिपॉजिट में 7% का इज़ाफा हुआ, जिससे मुनाफे को मजबूती मिली। हालांकि पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा ₹7,130 करोड़ था, जो इस बार से थोड़ा ज्यादा था।

चौथी तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 6% बढ़कर ₹13,811 करोड़ पहुंच गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹13,089 करोड़ थी। नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) तिमाही-दर-तिमाही 4 बेसिस पॉइंट बढ़कर 3.97% हो गया। पूरे साल के लिए यह 3.98% रहा।

बैड लोन घटा, फीस इनकम बढ़ी

बैंक का ग्रॉस एनपीए यानी बैड लोन चौथी तिमाही में घटकर 1.28% रह गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 1.43% था। इस दौरान बैंक की फीस से कमाई साल-दर-साल 12% और पिछली तिमाही के मुकाबले 16% बढ़ी। खासकर रिटेल फीस इनकम में 22% की तिमाही बढ़त रही और कुल फीस का 94% हिस्सा छोटे-छोटे सोर्स से आया।

सालाना आधार पर बैंक की कुल डिपॉजिट में 10% की बढ़त हुई, वहीं टर्म डिपॉजिट में 14% की बढ़त सालाना और तिमाही दोनों आधार पर रही। करेंट अकाउंट 6% और सेविंग्स अकाउंट 3% सालाना बढ़े।

ALSO READ: Tech Mahindra Q4 Results 2025: 600% फाइनल डिविडेंड का ऐलान! जानें AGM, पेमेंट डेट और तिमाही नतीजों की पूरी जानकारी

कुल कर्ज यानी नेट एडवांस में 8% सालाना और 3% तिमाही वृद्धि हुई। रिटेल लोन 7% Y-o-Y और 3% Q-o-Q बढ़े। छोटे और मझोले कारोबार (SME) को दिए गए लोन में 14% सालाना और 4% तिमाही वृद्धि हुई, जबकि कॉरपोरेट लोन में 8% सालाना ग्रोथ देखी गई।

बैंक का कुल पूंजी पर्याप्तता अनुपात (CAR) 17.07% रहा, जिसमें से कॉमन इक्विटी टियर-1 रेशियो 14.67% रहा। यह साल में 93 बेसिस पॉइंट और तिमाही में 6 बेसिस पॉइंट बढ़ा है। डिजिटल लेनदेन की बात करें तो एक्सिस बैंक UPI पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर 32% मार्केट शेयर के साथ मजबूत स्थिति में बना हुआ है।

पूरे साल का प्रदर्शन

FY25 में बैंक की ऑपरेटिंग इनकम 13% बढ़कर ₹42,104 करोड़ रही, जबकि ऑपरेटिंग खर्च की वृद्धि घटकर 6.5% रही। पूरे साल में बैंक का शुद्ध मुनाफा (PAT) ₹26,373 करोड़ रहा, जो सालाना 6% ज्यादा है। बैंक की रिटर्न ऑन एसेट (RoA) 1.77% और रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 16.89% रही। एक्सिस बैंक ने FY25 में संतुलित ग्रोथ के साथ अपनी बैलेंस शीट और डिजिटल मौजूदगी दोनों को और मजबूत किया है। बैंक का फोकस रिटेल, SME और डिजिटल सेवाओं पर बना हुआ है, जिससे आगे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।

First Published - April 24, 2025 | 6:39 PM IST

संबंधित पोस्ट