facebookmetapixel
भारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यबिहार में बटाईदार, क्या पाएंगे कानूनी अधिकार

दिल्ली हवाई अड्डे पर पूर्व-पश्चिम ट्रांजिट यातायात 34 प्रतिशत बढ़ा

जीएमआर समूह के नेतृत्व वाली डायल ने बयान में बताया कि पूर्व-पश्चिम ट्रांजिट यातायात में एयर इंडिया की हिस्सेदारी 67 प्रतिशत रही।

Last Updated- November 03, 2025 | 10:19 PM IST
Delhi airport capacity soars past 100 million, joining elite global club

सितंबर 2024 से अगस्त 2025 की अवधि में पूर्वी एशिया और पश्चिमी देशों के बीच दिल्ली हवाई अड्डे से कुल 6,70,000 यात्रियों ने ट्रांजिट किया। इसमें सालाना आधार पर 34 प्रतिशत की उछाल आई है। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने आज यह जानकारी दी।

जीएमआर समूह के नेतृत्व वाली डायल ने बयान में बताया कि पूर्व-पश्चिम ट्रांजिट यातायात में एयर इंडिया की हिस्सेदारी 67 प्रतिशत रही। इसके बाद 25 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ इंडिगो का स्थान रहा। दोनों विमानन कंपनियां संयुक्त रूप से दिल्ली के जरिये होने वाले कुल यात्री यातायात का 90 प्रतिशत से अधिक संभालती हैं।

दिल्ली ने थाईलैंड के लिए भारत के प्रमुख द्वार के रूप में अपनी स्थिति भी मजबूत की है। अब वह बैंकॉक, फुकेत, क्राबी और डॉन मुआंग जाने वाली 120 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन कर रही है जो थाईलैंड के लिए भारत की कुल उड़ानों का 26 प्रतिशत है। डायल ने बताया कि 26 अक्टूबर को क्राबी के लिए नया रूट शुरू हुआ।

थाईलैंड के अलावा दिल्ली हवाई अड्डे का दक्षिण-पूर्व एशिया नेटवर्क भी लगातार बढ़र रहा है। एयर इंडिया अगले एक महीने में कुआलालंपुर और देनपसार (बाली) के लिए उड़ानों की संख्या प्रति सप्ताह 7 से बढ़ाकर 10 करेगी जबकि इंडिगो 20 दिसंबर से हनोई और 10 नवंबर से गुआंगझू के लिए दैनिक सेवाएं शुरू करेगी। दिल्ली-गुआंगझू की यह उड़ान कोविड-19 के बाद से भारत और चीन के बीच पहली नियमित यात्री सेवा होगी।

पूर्व की ओर जाने वाली उड़ानों की बात करें, तो तोक्यो के हानेदा और नारिता हवाई अड्डों के लिए 28 साप्ताहिक उड़ानों के साथ जापान और भारत की वायु कनेक्टिविटी में दिल्ली सबसे आगे है। इसमें भारत-जापान की सभी उड़ानों का 70 प्रतिशत हिस्सा शामिल है।

First Published - November 3, 2025 | 9:51 PM IST

संबंधित पोस्ट