facebookmetapixel
भारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यबिहार में बटाईदार, क्या पाएंगे कानूनी अधिकार

डेलिवरी ने त्योहारों पर पहुंचाया 19,000 करोड़ रुपये का माल

डेलिवरी के नेटवर्क ने केरल के तिरुवनंतपुरम से अरुणाचल प्रदेश के तेजू तक 4,085 किलोमीटर तक की दूरी तय करने वाली माल ढुलाई का प्रबंधन किया।

Last Updated- November 03, 2025 | 10:32 PM IST
Delhivery,

भारत की सबसे बड़ी एकीकृत लॉजिस्टिक्स फर्म डेलिवरी (Delhivery) ने कहा है कि उसने 2025 के त्योहारी सीजन के दूसरे चरण के दौरान 19,187 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के माल की ढुलाई की। कंपनी ने अक्टूबर में 10.7 करोड़ से अधिक ई-कॉमर्स और माल ढुलाई शिपमेंट का प्रबंधन किया, जिसमें एक ही दिन में 72 लाख की ढुलाई का रिकॉर्ड भी शामिल है।

उद्योग सूत्रों के अनुसार यह इस अवधि के दौरान इस क्षेत्र में प्रबंधित सबसे बड़ी मात्रा में से एक है। डेलिवरी के नेटवर्क ने केरल के तिरुवनंतपुरम से अरुणाचल प्रदेश के तेजू तक 4,085 किलोमीटर तक की दूरी तय करने वाली माल ढुलाई का प्रबंधन किया। कंपनी ने 48 घंटों के भीतर 2.957 करोड़ से ज्यादा पार्सल और 24 घंटों के अंदर 1.359 करोड़ पार्सल डिलिवर किए। बेंगलूरु में एक डिलिवरी 2 मिनट में पूरी हुई।

डेलिवरी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी साहिल बरुआ ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में कहा, ‘पिछले महीने मुझे लगा था कि हम एक ऐसा रिकॉर्ड बना लेंगे जिसे दोबारा हासिल करने में हमें कम से कम कुछ महीने लगेंगे। हमारे लिए पहली बार, इस साल दूसरे चरण का त्योहारी कारोबार पहले चरण से ज्यादा रहा। पिछले महीने एक बार 10 करोड़ ऑर्डर तक पहुंचना एक अविश्वसनीय उपलब्धि थी।’

उन्होंने कहा, ‘त्योहारों, छुट्टियों और बारिश के बीच दूसरी बार ऐसा करना सबसे सुखद चुनौतियों में से एक साबित हुआ है। अक्टूबर हमारा लगातार दूसरा ऐसा महीना रहा जिसमें हमें 10 करोड़ से ज्यादा ढुलाई ऑर्डर मिले।’

First Published - November 3, 2025 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट