facebookmetapixel
SEBI का नया प्रस्ताव: ₹20,000 करोड़ AUM वाले इंडेक्स अब नियमों के दायरे में आएंगेSBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसानFlexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेशRealty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेटQ3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टNFO: Parag Parikh MF ने उतारा नया लॉर्ज कैप फंड, ₹1,000 से निवेश शुरू; क्या है इसमें खास?Trump ने नोबेल पुरस्कार न मिलने का ठीकरा फोड़ा, ग्रीनलैंड को बनाया सुरक्षा मुद्दा

2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिंग तक की पूरी गाइड

साल 2026 शुरू होने के साथ हर महीने की टैक्स और निवेश से जुड़ी जरूरी तारीखों को फॉलो करके मनी प्लानिंग करें, TDS जमा करें, एडवांस टैक्स और ITR समय पर जमा करें

Last Updated- January 05, 2026 | 7:54 PM IST
Rupee
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

नया साल आते ही दिमाग में सबसे पहले यही ख्याल आता है इस बार मनी प्लानिंग सही से करेंगे! लोग साल शुरू होते ही सोचने लगते हैं कि टैक्स बचाना है, निवेश बढ़ाना है, लोन चुकाना है या अपने बजट पर काबू पाना है। पर इसके लिए सब कुछ टाइम पर होना चाहिए, वरना साल के आखिरी महीने में सिरदर्द ही सिरदर्द रहता है। लेकिन चिंता मत कीजिए, हम लेकर आए हैं 2026 का पूरा मनी कैलेंडर। इस कैलेंडर में हर महीने के लिए तय तारीखें और जरूरी फाइनेंशियल कामों की लिस्ट है, ताकि आपको याद रखने की झंझट न हो। चाहे आप सैलरी ले रहे हों या बिजनेस कर रहे हों, इस कैलेंडर के साथ आपका पैसा सुरक्षित रहेगा, टैक्स की परेशानी दूर रहेगी और निवेश भी सही समय पर होगा।

जनवरी: टैक्स प्लानिंग की शुरुआत करें

साल की शुरुआत में ही टैक्स से जुड़े काम निपटा लें। अगर आप ओल्ड टैक्स रिजीम चुन रहे हैं, तो अपने एम्प्लॉयर को HRA, डोनेशन और 80C के तहत कटौती के डॉक्यूमेंट्स जमा कर दें। इससे आपका TDS सही तरीके से कटेगा और साल के अंत में आपको परेशानी नहीं होगी। इसके अलावा, अगर आपने दिसंबर 2025 तक TDS और TCS जमा नहीं किया तो 7 जनवरी तक कर लें। नवंबर 2025 के लिए TDS सर्टिफिकेट जारी करने की डेट 14 जनवरी है।

इसके अलावा PF और ESI कॉन्ट्रिब्यूशन दिसंबर 2025 के लिए 15 जनवरी तक जमा होनी चाहिए। अक्टूबर-दिसंबर 2025 के लिए तिमाही TCS रिटर्न भी 15 जनवरी तक फाइल करें। दिसंबर 2025 के लिए चालान-कम-स्टेटमेंट 30 जनवरी तक जमा करें और क्वार्टरली TCS सर्टिफिकेट भी इसी डेट तक जारी हो। अक्टूबर-दिसंबर 2025 के लिए क्वार्टरली TDS रिटर्न 31 जनवरी तक फाइल करने हैं।

अगर आपके पास विदेशी एसेट्स हैं, तो उनका डिस्क्लोजर जरूर करें, वरना पेनल्टी लग सकती है। ये महीना आपके फाइनेंशियल रिजॉल्यूशन सेट करने का है। अपनी इनकम और खर्च की लिस्ट बनाएं, ताकि आगे के महीनों में निवेश के फैसले आसान हों।

फरवरी: बजट का इंतजार और TDS चेक

फरवरी का सबसे बड़ा इवेंट होता है बजट। यह देखें कि नई टैक्स नियम क्या हैं, खासकर ओल्ड और न्यू टैक्स रिजीम में आपके लिए क्या बेहतर है। अगर टैक्स सिस्टम में कोई बदलाव आया तो अपनी टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट्स उसके हिसाब से एडजस्ट करें। जनवरी 2026 के लिए TDS और TCS 7 फरवरी तक जमा करें। दिसंबर 2025 के लिए TDS सर्टिफिकेट 14 फरवरी तक जारी होने चाहिए। जनवरी 2026 के लिए PF और ESI 15 फरवरी तक जमा करें। अक्टूबर-दिसंबर 2025 के लिए क्वार्टरली TDS सर्टिफिकेट भी 15 फरवरी तक जारी हो। यह महीना TDS सर्टिफिकेट रिकॉन्साइल करने का अच्छा समय है। अगर कोई मिसमैच है तो सुधार लें। 

मार्च: एडवांस टैक्स और इन्वेस्टमेंट क्लोजिंग

मार्च में फाइनेंशियल ईयर खत्म होता है तो जल्द-जल्द से काम निपटाएं। जनवरी 2026 के लिए चालान-कम-स्टेटमेंट 2 मार्च तक जमा करें। फरवरी 2026 के लिए TDS और TCS 7 मार्च तक। जनवरी 2026 के लिए TDS सर्टिफिकेट 17 मार्च तक जारी करें। फाइनल एडवांस टैक्स पेमेंट (बाकी 100% अनुमानित टैक्स) 15 मार्च तक कर दें। फरवरी 2026 के लिए PF और ESI भी 15 मार्च तक जमा कर दें। 

अगर आप ओल्ड रिजीम में हैं, तो 31 मार्च तक टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट्स जैसे ELSS, PPF या NSC में पैसा डालें। डॉक्यूमेंट्स पूरा करें ताकि डिडक्शन क्लेम कर सकें। ये महीना पिछले साल के फाइलिंग्स चेक करने का है, पेनल्टी से बचने के लिए।

अप्रैल: नई शुरुआत और सिक्योरिटी अपडेट

नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत होते ही 1 से 5 अप्रैल के बीच PPF में लंपसम निवेश करें, ताकि पूरे साल का ब्याज मिल सके। सीनियर सिटिजंस Form 15G या 15H जमा करें ताकि इंटरेस्ट पर TDS न कटे। 1 अप्रैल से हर घरेलू ट्रांजैक्शन में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन जरूरी है, चाहे UPI हो या कार्ड, इसलिए अपना मोबाइल और ईमेल बैंक में अपडेट रखें।

19 अप्रैल को अक्षय तृतीया है, इस दिन गोल्ड खरीद सकते हैं, लेकिन अपने बजट का ध्यान रखें। साथ ही, बैंक, निवेश और PF में नॉमिनेशन अपडेट करें। अपने हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस को भी चेक करें कि कवरेज सही है या नहीं।

Also Read: Revised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंड

मई-जून: TDS और एडवांस टैक्स फोकस

मई में आपको अप्रैल महीने का TDS और TCS 7 मई तक जमा करना होता है। मार्च महीने के लिए TDS सर्टिफिकेट आप 15 मई तक जारी कर सकते हैं। साथ ही, जनवरी से मार्च तक की तिमाही का TCS रिटर्न भी 15 मई तक फाइल करना होता है। अप्रैल के लिए चालान जमा करने की अंतिम तारीख 30 मई है। इसी तरह, जनवरी-मार्च के TCS सर्टिफिकेट 30 मई तक जारी करने होते हैं और क्वार्टरली TDS रिटर्न 31 मई तक फाइल करना जरूरी है।

जून में मई महीने का TDS 7 जून तक जमा करें। अप्रैल के TDS सर्टिफिकेट 14 जून तक, और जनवरी-मार्च के नॉन-सैलरी TDS सर्टिफिकेट 15 जून तक जारी करने होते हैं। FY 2024-25 के लिए सैलरी TDS सर्टिफिकेट भी 15 जून तक बनाना जरूरी है। इसी महीने पहला एडवांस टैक्स इंस्टॉलमेंट (15% अनुमानित टैक्स) भी 15 जून तक देना होता है। मई महीने का चालान जमा करने की अंतिम तारीख 30 जून है।

ये समय टैक्स फाइलिंग की तैयारी करने का होता है। इस दौरान आप AIS (Annual Information Statement) चेक करें और अगर आपके पास विदेश में कोई एसेट्स हैं तो उन्हें डिक्लेयर करना न भूलें।

जुलाई-अगस्त: रिटर्न फाइलिंग और TCS

जुलाई में जून महीने का TDS 7 जुलाई तक जमा करना होता है। मई के TDS सर्टिफिकेट 15 जुलाई तक जारी करें। साथ ही, अप्रैल से जून तक की तिमाही का TCS रिटर्न 15 जुलाई तक फाइल करें और इसी तिमाही के Form 15G/15H भी 15 जुलाई तक अपलोड करें। जून महीने का चालान जमा करने की आखिरी तारीख 30 जुलाई है। अप्रैल-जून की तिमाही का TCS सर्टिफिकेट 30 जुलाई तक जारी करना होता है, और क्वार्टरली TDS रिटर्न 31 जुलाई तक फाइल करना जरूरी है।

अगस्त में जुलाई महीने का TDS 7 अगस्त तक जमा करें। जून के TDS सर्टिफिकेट 14 अगस्त तक जारी करें। अप्रैल-जून के नॉन-सैलरी TDS सर्टिफिकेट 15 अगस्त तक बनाएं। जुलाई महीने का चालान जमा करने की अंतिम तारीख 30 अगस्त है।

इस समय ITR फाइलिंग का सीजन भी शुरू हो जाता है। आप 15 जून के बाद ITR फाइल करना शुरू कर सकते हैं, जब आपका TDS अपडेट हो जाए।

सितंबर-अक्टूबर: एडवांस टैक्स और ऑडिट

अगस्त महीने का TDS 7 सितंबर तक जमा करें। जुलाई के TDS सर्टिफिकेट 14 सितंबर तक जारी करना होता है। दूसरा एडवांस टैक्स इंस्टॉलमेंट (लगभग 45% अनुमानित टैक्स) 15 सितंबर तक भरना जरूरी है। FY 2024‑25 के नॉन-ऑडिट ITR की फाइलिंग की एक्सटेंडेड आखिरी तारीख 16 सितंबर थी, लेकिन इस साल 31 जुलाई तक ही रह सकता है। अगस्त महीने का चालान जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। FY 2024‑25 की टैक्स ऑडिट रिपोर्ट भी 30 सितंबर तक जमा करनी होती है।

सितंबर महीने का TDS 7 अक्टूबर तक जमा करें। अगस्त के TDS सर्टिफिकेट 15 अक्टूबर तक जारी करना होता है। जुलाई‑सितंबर की तिमाही का TCS रिटर्न 15 अक्टूबर तक फाइल करें और इसी तिमाही के Form 15G/15H भी 15 अक्टूबर तक अपलोड करें। सितंबर महीने का चालान जमा करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है। जुलाई‑सितंबर की तिमाही का TCS सर्टिफिकेट 30 अक्टूबर तक जारी करना होता है और क्वार्टरली TDS रिटर्न 31 अक्टूबर तक फाइल करना जरूरी है। टैक्स ऑडिट के ITR और ट्रांसफर प्राइसिंग ऑडिट रिपोर्ट भी 31 अक्टूबर तक जमा करनी होती है।

नवंबर-दिसंबर: लास्ट मिनट कंप्लायंस

अक्टूबर महीने का TDS 7 नवंबर तक जमा करें। सितंबर का TDS सर्टिफिकेट 14 नवंबर तक जारी करना होता है। जुलाई‑सितंबर की तिमाही का TDS सर्टिफिकेट 15 नवंबर तक तैयार करें। अक्टूबर महीने का चालान जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। ट्रांसफर प्राइसिंग ITR भी 30 नवंबर तक फाइल करना जरूरी है।

नवंबर का TDS 7 दिसंबर तक जमा करें। अक्टूबर का TDS सर्टिफिकेट 15 दिसंबर तक जारी करें। तीसरा एडवांस टैक्स इंस्टॉलमेंट (लगभग 75% अनुमानित टैक्स) 15 दिसंबर तक देना होता है। नवंबर महीने का चालान 30 दिसंबर तक जमा करें। FY 2024‑25 के लिए बेलेटेड या रिवाइज्ड रिटर्न की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है।

इस कैलेंडर को फॉलो करके आपका पैसा सुरक्षित रहेगा और निवेश/टैक्स की ग्रोथ भी बेहतर होगी। याद रखें, अगर काम समय पर नहीं हुआ तो पेनल्टी लग सकती है, इसलिए सभी डेट्स पर ध्यान दें।

First Published - January 5, 2026 | 4:52 PM IST

संबंधित पोस्ट