facebookmetapixel
लक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जानाअगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा; पावर, ब्रोकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक तक लिस्ट मेंDelhi Weather Today: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, घने कोहरे के बीच GRAP-3 फिर लागूफ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी बेचने के बाद टाइगर ग्लोबल के लिए मुश्किल, सरकार करेगी टैक्स वसूलीIPO Next Week: Bharat Coking Coal से Shadowfax तक, अगले सप्ताह इन कंपनियों के IPO की बहार

IRCTC New Rule: रेलवे ने बदले टिकट बुकिंग नियम, आधार लिंक नहीं तो इस समय नहीं कर सकेंगे बुकिंग

रेलवे ने फर्जी बुकिंग रोकने के लिए IRCTC पर एडवांस टिकट बुकिंग के दौरान आधार लिंक अनिवार्य कर दिया है, बिना आधार लिंक यूजर्स को तय समय पर टिकट नहीं मिलेगा।

Last Updated- January 05, 2026 | 1:38 PM IST
IRCTC Ticket Booking rules
Representative Image

IRCTC Ticket Booking Rules: भारतीय रेलवे ने साल 2026 की शुरुआत में टिकट बुकिंग सिस्टम में अहम बदलाव किए हैं। इन बदलावों का मकसद फर्जी बुकिंग और दलालों पर रोक लगाना है। नए नियमों के तहत अब एडवांस टिकट बुकिंग के लिए आधार कार्ड की भूमिका और बढ़ा दी गई है।

5 जनवरी से लागू हुआ नया नियम

रेलवे ने एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) यानी 60 दिन पहले खुलने वाली टिकट बुकिंग के पहले दिन के लिए नया नियम लागू किया है। 5 जनवरी से जिन यात्रियों का IRCTC अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, वे सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। यह रोक सिर्फ उसी दिन लागू होगी, जिस दिन एडवांस टिकट की बुकिंग शुरू होती है।

IRCTC Ticket Booking: 12 जनवरी से और कड़े होंगे नियम

रेलवे ने बताया कि यह व्यवस्था चरणबद्ध तरीके से लागू की जा रही है। पहले बिना आधार लिंक अकाउंट वाले यूजर्स के लिए सुबह 8 से 12 बजे तक बुकिंग बंद की गई थी। अब 5 जनवरी से यह समय बढ़ाकर सुबह 8 से शाम 4 बजे कर दिया गया है। वहीं 12 जनवरी से बिना आधार लिंक IRCTC अकाउंट वाले यूजर्स सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। यानी ऐसे यात्री केवल रात के समय ही ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे।

हालांकि, यह नियम केवल ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर लागू होगा। ऑफलाइन टिकट काउंटर से बुकिंग पहले की तरह जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें: क्या ट्रेन में भी फ्लाइट जैसी एक्स्ट्रा बैगेज फीस लगती है? जानें नियम

रेलवे ने क्यों लिया यह फैसला

रेलवे का कहना है कि आधार लिंक करने से फर्जी और डुप्लीकेट अकाउंट की पहचान आसान होती है। अब तक लाखों फेक अकाउंट बंद किए जा चुके हैं। इससे एडवांस टिकट की ओपनिंग के दिन आम यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी। जिन यात्रियों के पास आधार नहीं है, वे या तो ऑफलाइन टिकट बुक कर सकते हैं या तय समय सीमा के बाद ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

IRCTC अकाउंट को आधार से कैसे लिंक करें

  • IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लॉग इन करें।
  • इसके बाद My Profile में जाकर Aadhaar KYC विकल्प चुनें।
  • अपना आधार नंबर दर्ज करें।
  • आपके मोबाइल पर OTP आएगा।
  • OTP भरते ही आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक हो जाएगा।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय रहते अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक कर लें, ताकि टिकट बुकिंग में किसी तरह की परेशानी न हो।

First Published - January 5, 2026 | 1:38 PM IST

संबंधित पोस्ट