Axis Securities Technical Picks: घरेलू शेयर बाजार में रिजल्ट सीजन शुरू होने वाला है। इससे पहले, बाजार अपने आल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है। सोमवार (5 जनवरी) को निफ्टी ने इंट्राडे में 26,373 का नया हाई बनाया। ग्लोबल और घरेलू फैक्टर्स का असर मार्केट सेंटीमेंट पर देखने को मिल रहा है। बाजार के इस बदलते मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से IndusInd Bank, DOMS Industries और Tata Power को टेक्निकल पिक चुना है।
एक्सिस सिक्योरिटीज ने वीकली टेक्निकल आउटलुक में कहा कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए 26500-26800 की रेंज में रेजिस्टेंस है जबकि प्रॉफिट बुकिंग या सेलिंग पर 26000-25700 की रेंज में अहम सपोर्ट है. बाजार का टेक्निकल फॉर्मेशन अपट्रेंड को सपोर्ट कर रहा है. वीकली चार्ट पर निफ्टी ने लोवर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडल बनाया है।
Also Read: ब्रोकरेज ने इन 2 IT Stocks को किया डाउनग्रेड, कहा – आईटी सेक्टर में पोजिशन घटाने का वक्त
ब्रोकरेज का कहना है कि अपट्रेंड को जारी रखने के लिए, 26,350 से ऊपर लगातार क्लोजिंग जरूरी है। 26,500 से ऊपर का मूव नई खरीदारी को बूस्ट दे सकता है, जिससे इंडेक्स 26,600–26,800 जोन की ओर बढ़ सकता है। दूसरी ओर, 26,100 से नीचे ब्रेक होने पर बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है, जिससे निफ्टी 26,000–25,800 सपोर्ट एरिया की ओर जा सकता है। आने वाले हफ्ते के लिए निफ्टी के 25,700–26,800 रेंज में पॉजिटिव रुझान के साथ ट्रेड करने की उम्मीद है।
एक्सिस सिक्युरिटीज ने IndusInd Bank पर खरीदारी की सलाह दी है। बाय रेंज 890-874 है और 848 का स्टॉपलॉस रखना है। बीते ट्रेडिंग सेशन स्टॉक 902 रुपये पर बंद हुआ था। मौजूदा लेवल से स्टॉक अगले 3-4 हफ्ते में 8%–14% का अपसाइड दिखा सकता है।
ब्रोकरेज का कहना है कि वीकली चार्ट पर शेयर ने 893 रुपए के ऊपर ब्रेकआउट दिया है, जो एक ट्रैंगल पैटर्न पूरा किया है और यह मीडियम टर्म में अपट्रेंड शुरू होने का संकेत है। शेयर में हायर हाई हायर लो का पैटर्न बनता दिख रहा है. मोमेंटम इंडिकेटर्स RSI भी शेयर में अपट्रेंड को सपोर्ट कर रहा है. ओवरऑल मीडियम टर्म में खरीदारी के लिए शेयर सही लेवल पर नजर आ रहा है.
ब्रोकरेज ने DOMS Industries पर खरीदारी की सलाह दी है। बाय रेंज 2665-2613 है और 2511 का स्टॉपलॉस रखना है। बीते ट्रेडिंग सेशन स्टॉक 2674 रुपये पर बंद हुआ था। मौजूदा लेवल से स्टॉक अगले 3-4 हफ्ते में 10%–14% का अपसाइड दिखा सकता है।
ब्रोकरेज का कहना है कि वीकली चार्ट पर, DOMS ने 2,625 पर एक लंबे सिमेट्रिकल ट्रायंगल कंसोलिडेशन से निर्णायक ब्रेकआउट दर्ज किया है। बुलिश कैंडल इस ब्रेकआउट को मजबूती दे रहा है. यह ब्रेकआउट लगभग एक साल के कंसोलिडेशन के बाद मीडियम-टर्म अपट्रेंड के जारी रहने का संकेत देता है। शेयर इस समय 20, 50, 100 और 200 दिनों के SMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जोकि शॉर्ट औ मीडियम टर्म दोनों में अपट्रेंड को सपोर्ट करता है. मोमेंटम इंडिकेटर्स RSI वीकली चार्ट पर 50 के ऊपर होरिजोंटल ब्रेकआउट दिया है. ओवरऑल शेयर में पॉजिटिव मूवमेंट देखा जा रहा है. विश्लेषण से पता चल रहा है कि यह शेयर 2,900-3,000 की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है।
ब्रोकरेज ने Tata Power पर खरीदारी की सलाह दी है। बाय रेंज 390-384 है और 374 का स्टॉपलॉस रखना है। बीते ट्रेडिंग सेशन स्टॉक 393 रुपये पर बंद हुआ था। मौजूदा लेवल से स्टॉक अगले 3-4 हफ्ते में 7%–9% का अपसाइड दिखा सकता है।
ब्रोकरेज का कहना है कि यह शेयर राइजिंग चैनल फॉर्मेशन में है और लोअर बैंड से रिबाउंड किया है. वॉल्यूम में तेजी अपट्रेंड को सपोर्ट कर रहा है. स्टॉक ने 25 फरवरी से 25 जून तक की रैली के 50% फिबोनाची रिट्रेसमेंट से तेजी से रिकवर किया है, जिससे 372 जोन एक मजबूत सपोर्ट बेस के रूप में फिर से पक्का हो गया है। वीकली RSI चार्ट पर पॉजिटिव क्रॉसओवर देखा जा रहा है. कुल मिलाकर शेयर में पोजिशनल लेने के संकेत मिल रहे हैं. विश्लेषण से संकेत है कि स्टॉक ऊपर की ओर 413-420 के लेवल तक जा सकता है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में ट्रेडिंग या निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से जरूर पराशर्म कर लें।)