facebookmetapixel
त्योहारी मांग और नीतिगत समर्थन से ऑटो सेक्टर रिकॉर्ड पर, यात्री वाहन बिक्री ने बनाया नया इतिहासTata Motors मजबूत मांग के बीच क्षमता विस्तार पर दे रही जोर, सिएरा और पंच फेसलिफ्ट से ग्रोथ को रफ्तार!अधिग्रहण से अगले वर्ष रेवेन्यू 1.5 फीसदी बढ़ेगा, 5G और एआई पर दांव: एचसीएलटेकक्विक कॉमर्स में अब नहीं होगी ‘10 मिनट में डिलिवरी’! गिग वर्कर्स की सुरक्षा पर सरकार सख्तईरान से व्यापार करने वाले देशों पर ट्रंप का 25% टैरिफ, भारत के बासमती चावल और चाय निर्यात पर मंडराया खतराबजट से पहले क्रिप्टो एक्सचेंजों पर सख्त नियमों की तैयारी, सेबी को मिल सकती है बड़ी नियामकीय भूमिका!Editorial: जर्मन चांसलर मैर्त्स की भारत यात्रा से भारत-ईयू एफटीए को मिली नई रफ्तारवीबी-जी राम जी का बड़ा बदलाव: ग्रामीण बीमा से मैनेज्ड इन्वेस्टमेंट की ओर कदमग्लोबल AI सिस्टम की नई पटकथा लिखी जा रही है, भारत के समक्ष इतिहास रचने का मौकाबाजारों ने भू-राजनीतिक जोखिमों को ध्यान में नहीं रखा, घरेलू मांग बनेगी सुरक्षा कवच

Suzuki ने उतारा पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access, बुकिंग हुई शुरू! जानें कीमत

Suzuki ने भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access लॉन्च कर दिया, बुकिंग शुरू और कीमत ₹1.88 लाख।

Last Updated- January 10, 2026 | 3:54 PM IST
Maruti_Suzuki (1)
Suzuki Launches Its First Electric Scooter

भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में अब जापानी ऑटो ब्रांड Suzuki ने भी कदम रख दिया है। कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Suzuki e-Access की बुकिंग ऑफिशियल तौर पर शुरू कर दी है। यह स्कूटर खासतौर पर रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है और इसे पेट्रोल स्कूटर से इलेक्ट्रिक में बदलने वाले ग्राहकों के लिए उपयुक्त बताया जा रहा है।

Suzuki मोटरसाइकिल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर केनिची उमेडा का कहना है, “e-Access हमारी ग्लोबल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्ट्रेटेजी का पहला स्टेप है। इसे यूजर के अनुभव को आसान, सुरक्षित और मजेदार बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें लंबी चलने वाली बैटरी, स्मूथ एक्सेलरेशन और हाई क्वालिटी फिट और फिनिश जैसी खूबियां हैं।”

Suzuki e-Access के फीचर्स और डिजाइन

  • रंग और लुक: स्कूटर चार डुअल-टोन रंगों में उपलब्ध है– ब्लैक-रेड, व्हाइट-ग्रे, ग्रीन-ग्रे और नया स्टेलर ब्लू-ग्रे। यह प्रीमियम और स्टाइलिश लुक देता है।

  • बैटरी और मोटर: इसमें LFP बैटरी लगी है, जो सुरक्षित और लंबी उम्र वाली मानी जाती है। 4.1 kW की मोटर स्मूद एक्सेलरेशन और अच्छा टॉर्क देती है, जिससे ट्रैफिक में भी आरामदायक राइड संभव है।

  • राइडिंग मोड और स्मार्ट फीचर्स: अलग-अलग राइडिंग मोड, रिवर्स मोड और रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स इसे हर परिस्थितियों में प्रैक्टिकल बनाते हैं।

आरामदायक और भरोसेमंद राइड

Suzuki e-Access हल्के लेकिन मजबूत फ्रेम पर बना है, जिससे बैलेंस और कंट्रोल बेहतर रहता है। LED हेडलाइट, स्टाइलिश अलॉय व्हील्स और मेंटेनेंस-फ्री ड्राइव बेल्ट इसे लंबे समय तक भरोसेमंद बनाती हैं।

चार्जिंग और सर्विस नेटवर्क

देशभर में Suzuki के 1,200 से ज्यादा डीलरशिप और सर्विस सेंटर हैं। कई जगह DC फास्ट चार्जिंग सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा, पोर्टेबल AC चार्जर भी सभी डीलरशिप पर उपलब्ध कराया गया है, जिससे चार्जिंग और आसान हो जाती है।

Suzuki e-Access की कीमत और ऑफर

Suzuki e-Access की एक्स-शोरूम कीमत ₹1,88,490 रखी गई है। बुकिंग अब सभी ऑथराइज्ड Suzuki डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है। कंपनी जल्द ही इसे ऑनलाइन Flipkart प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराएगी।

साथ ही, कंपनी अपने ग्राहकों को लंबी एक्सटेंडेड वारंटी, बाय-बैक एश्योरेंस, लॉयल्टी बोनस और आसान फाइनेंस विकल्प जैसे वैल्यू-पैक्ड ऑफर्स भी दे रही है, जिससे इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना और भी फायदेमंद बन जाता है।

First Published - January 10, 2026 | 3:54 PM IST

संबंधित पोस्ट