facebookmetapixel
ग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबावट्रंप के यू-टर्न के बीच शेयर बाजारों में राहत, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछालफोनपे ने आईपीओ के लिए UDRHP दाखिल किया, सिर्फ ओएफएस से जुटाएगी पूंजीजांच के घेरे में सेबी का शिकायत निवारण तंत्र: स्कोर्स और एमआई पोर्टल की कार्यप्रणाली पर उठे सवालमाघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेश

ICICI Pru Life Insurance Q3FY26 Results: मुनाफा 20% बढ़कर ₹390 करोड़, नेट प्रीमियम इनकम घटा

ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 31 दिसंबर 2025 तक 3.31 लाख करोड़ रुपये पर था।

Last Updated- January 13, 2026 | 6:24 PM IST
ICICI Pru Life Insurance
फोटो: रूबी शर्मा

ICICI Pru Life Insurance Q3FY26 Results: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। Q3FY26 में बीमा कंपनी का नेट प्रॉफिट 19.6 फीसदी बढ़कर 390 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने पिछले साल समान अवधि में 326 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

नेट प्रीमियम इनकम घटा

बीमा कंपनी ने एक नियामकीय फाइलिंग में कहा कि इस तिमाही में उसकी नेट प्रीमियम इनकम घटकर 11,809 करोड़ रुपये पर आ गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 12,261 करोड़ रुपये से कम है।

हालांकि, कुल नए बिजनेस की बीमा राशि (New Business Sum Assured – NBSA) सालाना आधार पर 15.5 फीसदी बढ़कर 3.39 लाख करोड़ रुपये हो गई, और रिटेल NBSA में सालाना आधार पर 51.6 फीसदी की उछाल दर्ज की गई, जो चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1.24 लाख करोड़ रुपये रही।

Also Read: हर 5वां रुपया SIP से! म्युचुअल फंड्स के AUM में रिटेल निवेशकों का दबदबा, 9.79 करोड़ हुए अकाउंट

GST छूट का मिला फायदा

कंपनी के एमडी और सीईओ अनुप बागची ने कहा, “हाल ही में व्यक्तिगत जीवन और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों को दी गई GST छूट ने रिटेल प्रोटेक्शन सेक्टर में वृद्धि को बढ़ावा दिया है, जिससे इस तिमाही में कंपनी के रिटेल बीमा राशि में इजाफा हुआ।”

उन्होंने आगे कहा कि व्यक्तिगत पॉलिसियों पर हाल ही में लागू ‘0 फीसदी GST सुधार’ ने रिटेल प्रोटेक्शन सेक्टर की वृद्धि में काफी मदद की है। इसका असर हमारे मुख्य रिटेल प्रोटेक्शन सेक्टर के मजबूत प्रदर्शन में साफ दिखाई दे रहा है। Q3FY26 में इस सेक्टर ने सालाना आधार पर 40.8 फीसदी की मजबूत बढ़त दर्ज की। इसके परिणामस्वरूप, रिटेल बीमा राशि, यानी हमारे रिटेल ग्राहकों द्वारा चुनी गई कुल लाइफ कवर, इस तिमाही में सालाना आधार पर 51.6 फीसदी बढ़ी।

ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 31 दिसंबर 2025 तक 3.31 लाख करोड़ रुपये पर था।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published - January 13, 2026 | 6:08 PM IST

संबंधित पोस्ट