Representational Image
December Car Sales: दिसंबर 2025 में ऑटोमोबाइल कंपनियों से डीलरों को भेजे गए पैसेंजर वाहनों की संख्या में सालाना आधार पर 27 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इंडस्ट्री बॉडी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। SIAM के अनुसार इस तेज बढ़त की सबसे बड़ी वजह यूटिलिटी व्हीकल (SUV) की मजबूत मांग रही।
SIAM के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2025 में कुल पैसेंजर वाहन बिक्री 3,99,216 यूनिट रही, जबकि दिसंबर 2024 में यह आंकड़ा 3,14,934 यूनिट था। इस तरह सालाना आधार पर बिक्री में 26.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
पैसेंजर वाहनों के साथ-साथ टू-व्हीलर्स की बिक्री में भी दिसंबर में जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनियों से डीलरों को भेजे गए दोपहिया वाहनों की संख्या सालाना आधार पर 39 फीसदी बढ़कर 15,41,036 यूनिट पहुंच गई। पिछले साल इसी महीने यह आंकड़ा 11,05,565 यूनिट था।
SIAM के अनुसार दिसंबर 2025 में थ्री-व्हीलर्स की बिक्री भी मजबूत रही। इस सेगमेंट में बिक्री 17 फीसदी बढ़कर 61,924 यूनिट रही, जबकि दिसंबर 2024 में यह 52,733 यूनिट थी।
इंडस्ट्री के आउटलुक पर सियाम ने कहा कि ऑटोमोबाइल उद्योग वित्त वर्ष 2025-26 की चौथी तिमाही में मजबूत रफ्तार के साथ एंट्री कर चुका है। 2025 के अंत में सभी वाहन सेगमेंट में डबल डिजिट की ग्रोथ दर्ज की गई है और आने वाले महीनों में भी थोक और खुदरा बिक्री में स्थिर बढ़त बने रहने की उम्मीद है।
SIAM ने कहा कि साल के अंत में बिक्री बढ़ाने की कोशिशें, बुकिंग का मजबूत स्तर और 2025 में ब्याज दरों में की गई कटौती का असर अब वाहन लोन पर साफ दिखने लगा है। इससे आने वाले समय में वाहन मांग को और सहारा मिलने की संभावना है।
इंडस्ट्री बॉडी के मुताबिक भले ही वैश्विक भू-राजनीतिक हालात पर नजर रखने की जरूरत बनी रहे, लेकिन इसके बावजूद ऑटो सेक्टर को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-26 का अंत भी अच्छी ग्रोथ के साथ होगा। सरकार की नीतिगत सुधारों और स्थिर आर्थिक हालात से उद्योग को आगे भी समर्थन मिलता रहेगा।