बाजार

Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड

अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्टॉक स्प्लिट, बोनस इश्यू के साथ-साथ 9 कंपनियों के डिविडेंड सामने आएंगे, जिससे निवेशकों के लिए अलग-अलग सेक्टर्स में कमाई के अवसर बनेंगे

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- January 17, 2026 | 9:07 PM IST

अगला हफ्ता शेयर बाजार के निवेशकों के लिए काफी हलचल भरा रहने वाला है। कहीं स्टॉक स्प्लिट की खबर है, तो कहीं बोनस शेयर मिलने की उम्मीद और कई कंपनियां डिविडेंड से निवेशकों की जेब भरने को तैयार हैं। इंजीनियरिंग सेक्टर की यूनाइटेड वैन डेर हॉर्स्ट लिमिटेड ने शेयर को छोटे फेस वैल्यू में बांटने का फैसला किया है, वहीं IT और कंसल्टिंग कंपनी जोंजुआ ओवरसीज लिमिटेड बोनस शेयर देने जा रही है।

इसके साथ ही बैंकिंग, पावर, ब्रोकिंग और मैन्युफैक्चरिंग जैसे अलग-अलग सेक्टर की कुल 9 कंपनियां अगले हफ्ते डिविडेंड बांटेंगी। 20 जनवरी से लेकर 23 जनवरी 2026 के बीच कई शेयर एक्स-डेट पर जाएंगे, जिन पर निवेशकों की नजरें टिकी रहेंगी। ऐसे में यह हफ्ता सिर्फ ट्रेडिंग का नहीं, बल्कि कॉर्पोरेट ऐलानों के लिहाज से भी खास रहने वाला है, जहां हर दिन बाजार में नई खबर निवेशकों की रणनीति तय कर सकती है।

यूनाइटेड वैन डेर हॉर्स्ट लिमिटेड करेगी स्टॉक स्प्लिट

इंजीनियरिंग सेक्टर की नामी कंपनी यूनाइटेड वैन डेर हॉर्स्ट लिमिटेड ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है।  कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, वह अपने शेयर का स्प्लिट 5 रुपये के फेस वैल्यू से घटाकर 1 रुपये करने जा रही है। यानी हर एक पुराने शेयर के बदले निवेशकों को पांच नए शेयर मिलेंगे। इस स्टॉक स्प्लिट की एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट दोनों 22 जनवरी 2026 रखी गई हैं। रिकॉर्ड डेट वही तारीख होती है, जिस दिन कंपनी यह तय करती है कि कौन-से शेयरधारक इस कॉर्पोरेट एक्शन के हकदार होंगे।

जोंजुआ ओवरसीज लिमिटेड देगी निवेशकों को बोनस

IT और कंसल्टिंग कंपनी जोंजुआ ओवरसीज लिमिटेड ने निवेशकों के लिए बोनस इश्यू का ऐलान किया है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, जोंजुआ ओवरसीज लिमिटेड अपने शेयरधारकों को 5:40 के अनुपात में बोनस शेयर देने जा रही है। इसका मतलब है कि हर 40 मौजूदा शेयरों पर 5 अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेंगे। इस बोनस इश्यू की एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट दोनों 23 जनवरी 2026 रखी गई हैं।

Also Read: हर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स

डिविडेंड की लिस्ट में कुल 9 कंपनियां

अगले हफ्ते शेयर बाजार में बैंकिंग से लेकर पावर, ब्रोकिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कई जानी-मानी कंपनियां अपने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड देने जा रही हैं। एक्स-डेट पास आते ही इन शेयरों पर नजरें टिकना तय है। सवाल सिर्फ इतना है कि कौन-सी कंपनी निवेशकों की जेब में थोड़ी और मिठास घोलने वाली है।

इस लिस्ट की शुरुआत 20 जनवरी 2026 से होती है। इस दिन दो कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड होंगे। बैंक ऑफ महाराष्ट्र (MAHABANK) ने प्रति शेयर 1 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इसकी एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट दोनों 20 जनवरी 2026 रखी गई है।

इसी दिन NLC इंडिया लिमिटेड (NLCINDIA) भी एक्स-डिविडेंड होगा। कंपनी ने 3.60 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसकी भी एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 20 जनवरी 2026 ही है। पावर और माइनिंग सेक्टर में काम करने वाली इस कंपनी को स्थिर कैश फ्लो वाली PSU के तौर पर देखा जाता है।

इसके बाद 21 जनवरी 2026 को दो बड़ी कंपनियों के शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। एंजेल वन लिमिटेड (ANGELONE) ने इस बार 23 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। ब्रोकिंग सेक्टर की यह प्रमुख कंपनी हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ी है।

वहीं ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (ICICIAMC) ने 14.85 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड तय किया है। दोनों कंपनियों की एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 21 जनवरी 2026 है।

22 जनवरी 2026 को डी. बी. कॉर्प लिमिटेड (DBCORP) के शेयर एक्स-डिविडेंड होंगे। मीडिया सेक्टर की इस कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट भी 22 जनवरी 2026 रखी गई है।

सबसे ज्यादा कंपनियां 23 जनवरी 2026 को एक्स-डेट पर जा रही हैं।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CENTRALBK) ने इस बार 0.20 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसकी एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट दोनों 23 जनवरी 2026 हैं।

डीसीएम श्रीराम लिमिटेड (DCMSHRIRAM) भी 23 जनवरी को एक्स-डिविडेंड होगा, हालांकि कंपनी ने डिविडेंड की राशि का आंकड़ा स्पष्ट नहीं किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट 24 जनवरी 2026 तय की गई है, जो बाकी कंपनियों से अलग है।

इसी दिन हैवेल्स इंडिया लिमिटेड (HAVELLS) के शेयर भी एक्स-डेट पर रहेंगे। कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है और इसकी एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेट 23 जनवरी 2026 है। कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल सेक्टर में हैवेल्स को मजबूत ब्रांड माना जाता है।

इसके अलावा सूरज लिमिटेड (SURAJLTD) ने 1.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसकी भी एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 23 जनवरी 2026 रखी गई है।

First Published : January 17, 2026 | 9:06 PM IST