कंपनियां

ChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरू

ChatGPT में अमेरिका के यूज़र्स के लिए ट्रायल बेसिस पर विज्ञापन शुरू, निजी चैट और संवेदनशील विषय सुरक्षित रहेंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 17, 2026 | 5:14 PM IST

OpenAI ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह ChatGPT में विज्ञापन (Ads) को ट्रायल बेसिस पर केवल अमेरिका स्थित उपयोगकर्ताओं के लिए पेश करेगा। कंपनी के अनुसार, ये विज्ञापन चैट के उत्तरों के ऊपर या नीचे दिखाई देंगे, सीधे उत्तर के अंदर नहीं।

कंपनी ने बताया कि वयस्क उपयोगकर्ताओं को तब ही विज्ञापन दिखाया जाएगा, जब चैट के विषय से जुड़ी कोई “संबंधित स्पॉन्सर्ड सेवा या उत्पाद” मौजूद हो। वहीं, 18 वर्ष से कम आयु के उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन नहीं दिखेंगे और स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य या राजनीति जैसे संवेदनशील विषयों से जुड़े उत्तरों के पास भी कोई विज्ञापन नहीं रखा जाएगा।

उपयोगकर्ताओं को यह भी विकल्प मिलेगा कि वे देख सकें कि उन्हें किसी विशेष विज्ञापन का सुझाव क्यों दिया गया।

फ्री और Go प्लान दोनों में होगा परीक्षण

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने X पर साझा किया कि यह विज्ञापन परीक्षण ChatGPT के फ्री यूजर्स और नए लॉन्च किए गए ChatGPT Go प्लान ($8 प्रति माह) पर किया जाएगा।

उन्होंने कहा, “हम ChatGPT के फ्री और Go प्लान दोनों में विज्ञापन परीक्षण शुरू कर रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात, हम आपके चैट के उत्तरों को प्रभावित करने के लिए किसी से पैसा नहीं लेंगे और आपके संवाद विज्ञापनदाताओं से निजी रहेंगे।”

ऑल्टमैन ने यह भी कहा कि कई उपयोगकर्ता बिना सब्सक्रिप्शन के AI टूल का उपयोग करना चाहते हैं, और कंपनी का उद्देश्य विज्ञापन के माध्यम से इसे संभव बनाना है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि इंस्टाग्राम पर विज्ञापन उन्हें कई उपयोगी उत्पाद खोजने में मदद कर चुके हैं और उन्हें उम्मीद है कि ChatGPT में विज्ञापन भी इसी तरह सहायक होंगे।

पहले विज्ञापन को लेकर झिझक थी

ऑल्टमैन पहले ChatGPT में विज्ञापन को लेकर सतर्क नजर आए थे। उन्होंने कहा था कि वह विज्ञापनों को “एस्थेटिक कारणों से पसंद नहीं करते”। इसके अलावा, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी विज्ञापन मॉडल ChatGPT के उत्तरों को प्रभावित नहीं करना चाहिए।

वित्तीय दबाव और भविष्य की योजना

OpenAI आने वाले वर्षों में AI इन्फ्रास्ट्रक्चर पर $1 ट्रिलियन से अधिक खर्च करने का लक्ष्य रखता है। ऑल्टमैन ने बताया कि कंपनी की सालाना आमदनी $13 बिलियन से अधिक है, जो इस क्षेत्र में बड़े निवेश की आवश्यकता को दर्शाती है।

कंपनी के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, OpenAI का उद्देश्य लागत और उपयोगकर्ता पहुँच के बीच संतुलन बनाना है। उन्होंने कहा, “हमारे एंटरप्राइज और सब्सक्रिप्शन बिज़नेस पहले ही मजबूत हैं। हमारा मानना है कि विविध राजस्व मॉडल के माध्यम से विज्ञापन भी सभी के लिए AI की पहुंच को आसान बना सकता है।”

कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि शुरुआती परीक्षण के बाद उपयोगकर्ताओं की प्रतिक्रिया के आधार पर विज्ञापन की नीति और रूपरेखा तय की जाएगी।

First Published : January 17, 2026 | 5:14 PM IST