भारत

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अब ‘सर्जिकल मास्क’ वाली! AQI 500 के करीब; GRAP IV लागू

Delhi AQI: दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंचा, AQI लगभग 500, GRAP Stage-IV लागू।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 18, 2026 | 9:51 AM IST

Delhi Weather Today: दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर से गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। शहर के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के करीब पहुंच गया है, जिसके चलते प्रदूषण नियंत्रण के लिए GRAP (Graded Response Action Plan) का सबसे कड़ा चरण, Stage-IV, फिर से लागू कर दिया गया है।

मुख्य इलाकों में AQI की स्थिति:

  • आनंद विहार: 491

  • मुंडका: 485

  • रोहिणी: 484

  • आर.के. पुरम: 468

  • चांदनी चौक: 465

  • आईटीओ: 450

कुल 37 निगरानी स्टेशनों में से 31 पर वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। PM2.5 प्रदूषक को मुख्य कारक माना जा रहा है।

AQI श्रेणियां (CPCB अनुसार):

  • 0-50: अच्छी

  • 51-100: संतोषजनक

  • 101-200: मध्यम

  • 201-300: खराब

  • 301-400: बहुत खराब

  • 401-500: गंभीर

शनिवार को CAQM की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 400 के करीब था।

GRAP Stage-IV की वजह और कदम:

सीएक्यूएम ने बताया कि तेज हवा की कमी, स्थिर वायुमंडलीय परिस्थितियां और अनुकूल मौसम न होने की वजह से प्रदूषण बढ़ा। इसी को देखते हुए पूरे दिल्ली-एनसीआर में Stage-IV उपाय तुरंत लागू कर दिए गए हैं। इसमें Stage-I, II और III के पहले से लागू कदमों के साथ अतिरिक्त कदम उठाए गए हैं, ताकि प्रदूषण को और बढ़ने से रोका जा सके।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि प्रदूषण कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि राजधानी के स्वास्थ्य के लिए बड़ी चुनौती है। सरकार स्टार्टअप्स और नए तकनीकी उपायों के माध्यम से दिल्ली को साफ-सुथरा बनाने की दिशा में काम कर रही है।

स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी:

CAQM ने कहा है कि “गंभीर” वायु गुणवत्ता में लंबे समय तक रहने से श्वसन संबंधी रोग और हृदय व फेफड़ों की समस्याएं बढ़ सकती हैं। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे बाहर की गतिविधियाँ कम करें, खासकर उच्च प्रदूषण वाले घंटों में।

दिल्ली का मौसम:

दिल्लीवासियों ने रविवार की सुबह को घने कोहरे और ठंड के साथ शुरू किया। न्यूनतम तापमान 5–7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। मौसम विभाग (IMD) ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें आंशिक रूप से बादल, कई जगहों पर मध्यम और कुछ जगहों पर घना कोहरा रहने की संभावना जताई गई है।

दिल्ली एयरपोर्ट ने भी यात्रियों को चेतावनी दी है कि कम दृश्यता के कारण विशेष संचालन लागू हैं। यात्रियों से कहा गया है कि वे नवीनतम जानकारी के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें।

First Published : January 18, 2026 | 9:51 AM IST