बाजार

300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्स

Dividend Stocks: कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ने 6 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (फेस वैल्यू 2 रुपये) का अंतरिम डिविडेंड मंजूर किया है, जो 300 फीसदी बैठता है

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- January 17, 2026 | 7:27 PM IST

बेंगलुरु की IT कंपनी विप्रो लिमिटेड ने बीते शुक्रवार को वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2025) के रिजल्ट की घोषणा की। रिजल्ट के साथ कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ने 6 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (फेस वैल्यू 2 रुपये) का अंतरिम डिविडेंड मंजूर किया है, जो 300 फीसदी बैठता है।

इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 27 जनवरी 2026 तय की गई है। यानी उस दिन तक शेयर आपके डीमैट अकाउंट में होने चाहिए तो आप इस डिविडेंड के हकदार होंगे।

Q3 में कंपनी का हाल

बीती तिमाही कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3,119 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले तिमाही (Q2FY26) के 3,246 करोड़ रुपये से 3.9% कम है। साल-दर-साल देखें तो भी मुनाफे में करीब 7% की गिरावट आई है। कंपनी ने बताया कि नए लेबर कोड लागू होने से एकमुश्त खर्च हुआ, जिसका असर मुनाफे पर पड़ा।

Also Read: हर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स

हालांकि, कंपनी की कमाई यानी ऑपरेशंस से रेवेन्यू अच्छा रहा। तीसरी तिमाही में यह 23,556 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो पिछले साल की समान तिमाही से करीब 6% ज्यादा है। ऑपरेटिंग मार्जिन भी सुधरकर 17.6% हो गया, जो लगातार प्रयासों और खर्च कंट्रोल से हुआ।

शेयर मार्केट में कंपनी का हाल

बीते शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2.73 फीसदी की उछाल के साथ 267.25 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 3.13 फीसदी का उछाल देखा गया। हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 7.22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। अगर लंबे समय में कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन पर गौर करें तो पिछले दो साल, तीन साल और पांच साल में 10.21 फीसदी और 34.07 फीसदी और 21.92 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। बीते दस साल में कंपनी के शेयरों में 162.27 फीसदी का उछाल देखा गया है।

First Published : January 17, 2026 | 7:27 PM IST