facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Tata Group से लेकर Vedanta तक, आज के कारोबार में ये शेयर रहेंगे सुर्खियों में; जानिए पूरी लिस्टArtemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बल

DMart Q3 Results: Q3 में मुनाफा 18.28% बढ़कर ₹855 करोड़ के पार, रेवेन्यू ₹18,100 करोड़ पर पहुंचा

हालांकि कंपनी के खर्चे भी बढ़े हैं। इस तिमाही में कुल खर्च 16,942.62 करोड़ रुपये हो गए, जो पिछले साल के 15,001.64 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा है

Last Updated- January 10, 2026 | 7:14 PM IST
DMart
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

देश की मशहूर सुपरमार्केट चेन DMart की कंपनी Avenue Supermarts Ltd ने शानदार नतीजे जारी किए हैं। दिसंबर 2025 में खत्म हुई तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 18.28 प्रतिशत बढ़कर 855.78 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह मुनाफा 723.54 करोड़ रुपये था।

कंपनी की बिक्री भी अच्छी रही। इस बार ऑपरेशंस से कुल रेवेन्यू 18,100.88 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यही पीरियड में 15,972.55 करोड़ रुपये था।

हालांकि कंपनी के खर्चे भी बढ़े हैं। इस तिमाही में कुल खर्च 16,942.62 करोड़ रुपये हो गए, जो पिछले साल के 15,001.64 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा है।

Also Read: Stock Split: अगले हफ्ते चार कंपनियां करेंगी शेयरों का स्प्लिट, छोटे निवेशकों की रहेगी नजर

लीडरशिप में आने वाला है बड़ा बदलाव

कंपनी ने एक और महत्वपूर्ण अपडेट दिया है। बोर्ड ने अंशुल असावा को 1 अप्रैल 2026 से चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर बनाने की मंजूरी दे दी है। अभी वे CEO डिजाइनेट के तौर पर काम कर रहे हैं। यह नियुक्ति 3 साल के लिए होगी, लेकिन शेयरहोल्डर्स की मंजूरी भी लेनी होगी।

वहीं मौजूदा MD & CEO इग्नेशियस नवील नोरोन्हा 31 जनवरी 2026 को अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद पद छोड़ देंगे। DMart लगातार मजबूत प्रदर्शन कर रही है और ये नतीजे दिखाते हैं कि ग्राहकों का भरोसा कंपनी पर बरकरार है।

First Published - January 10, 2026 | 7:14 PM IST

संबंधित पोस्ट