शेयर बाजार में कई बार हलचल कम होती है, लेकिन कुछ फैसले ऐसे होते हैं जो निवेशकों की नजर तुरंत खींच लेते हैं। स्टॉक स्प्लिट भी ऐसा ही एक फैसला है, जो सीधे शेयर की कीमत से जुड़ा होता है, भले ही निवेश की असली वैल्यू वही बनी रहे। अगले हफ्ते बाजार में कुछ ऐसा ही माहौल देखने को मिल सकता है, जब अलग–अलग सेक्टर की चार कंपनियां अपने शेयरों को छोटे हिस्सों में बांटने जा रही हैं। इस दौरान किसी कंपनी का शेयर ज्यादा सस्ता नजर आएगा तो किसी का फेस वैल्यू बदली माना जाएगा।
निवेशकों के लिए यह समय सिर्फ आंकड़े देखने का नहीं, बल्कि बाजार की चाल समझने का भी है। एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट के आसपास अक्सर हलचल तेज हो जाती है, ऐसे में सही जानकारी होना बेहद जरूरी है। आने वाला हफ्ता स्टॉक स्प्लिट के लिहाज से बाजार को नई दिशा दिखा सकता है।
SKM Egg Products Export (India) Ltd अपने शेयरों का स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। कंपनी का सिक्योरिटी कोड 532143 है और शेयर बाजार में इसे SKMEGGPROD नाम से जाना जाता है। कंपनी ने अपने शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 5 रुपये करने का फैसला लिया है।
इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने 12 जनवरी 2026 को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट दोनों तय की है। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के नाम 12 जनवरी 2026 तक कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज होंगे, उन्हें स्प्लिट का फायदा मिलेगा। इस कदम से कंपनी के शेयर ज्यादा निवेशकों की पहुंच में आ सकते हैं।
प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक Kotak Mahindra Bank Ltd भी अगले हफ्ते स्टॉक स्प्लिट करने जा रहे हैं। कंपनी का सिक्योरिटी कोड 500247 है और इसका स्टॉक KOTAKBANK नाम से ट्रेड करता है।
Also Read: IT सेक्टर के नतीजों पर बाजार की नजर; एक्सपर्ट ने बताए 2 शेयर, 30% तक मिल सकता है रिटर्न
बैंक ने अपने शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये से घटाकर 1 रुपये करने का फैसला किया है। इस स्टॉक स्प्लिट की एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 14 जनवरी 2026 रखी गई है। बैंकिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी का यह कदम निवेशकों के बीच खासा चर्चा में है, क्योंकि इससे शेयर छोटे निवेशकों के लिए ज्यादा किफायती नजर आ सकता है।
रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी Ajmera Realty & Infra India Ltd भी स्टॉक स्प्लिट की राह पर चल रही है। कंपनी का सिक्योरिटी कोड 513349 है और शेयर बाजार में इसे AJMERA नाम से जाना जाता है।
कंपनी अपने शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 2 रुपये करने जा रही है। इसके लिए 15 जनवरी 2026 को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट तय की गई है। इस फैसले से कंपनी के शेयरों की संख्या बढ़ेगी, जिससे बाजार में लिक्विडिटी पर असर पड़ सकता है।
एग्रो केमिकल सेक्टर से जुड़ी Best Agrolife Ltd भी अगले हफ्ते स्टॉक स्प्लिट करने वाली कंपनियों में शामिल है। कंपनी का सिक्योरिटी कोड 539660 है और यह BESTAGRO नाम से लिस्टेड है।
कंपनी ने अपने शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 1 रुपये करने का ऐलान किया है। इस स्टॉक स्प्लिट की एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 16 जनवरी 2026 रखी गई है। इस कदम से शेयर की कीमत कागज पर कम दिखेगी, जिससे ट्रेडिंग में भागीदारी बढ़ सकती है।
(डिस्क्लेमर: बिज़नेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक परिवार के नियंत्रण वाली इकाइयों की बड़ी हिस्सेदारी है)