facebookmetapixel
IRFC 2.0: रेलवे से बाहर भी कर्ज देने की तैयारी, मेट्रो और रैपिड रेल में 1 लाख करोड़ का अवसरWipro Q3FY26 results: मुनाफा 7% घटकर ₹3,119 करोड़ पर आया, ₹6 के डिविडेंड का किया ऐलानBudget 2026 से क्रिप्टो इंडस्ट्री की बड़ी उम्मीदें! क्या इसको लेकर बदलेंगे रेगुलेशन और मिलेगी टैक्स में राहत?Value Funds: 2025 में रेंज-बाउंड बाजार में भी मजबूत प्रदर्शन, 2026 में बनेंगे रिटर्न किंग?Tiger Global tax case: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भारत की टैक्स ट्रीटी नीति में क्या बदला?Defence Stock: हाई से 46% नीचे कर रहा ट्रेड, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदने का मौका; अब पकड़ेगा रफ़्तारDefence Stocks: ऑर्डर तो बहुत हैं, पर कमाई चुनिंदा कंपनियों की- नुवामा ने बताए पसंदीदा शेयरजर्मनी-जापान तक जाएगी भारत की ग्रीन ताकत, काकीनाडा बना केंद्र; 10 अरब डॉलर का दांवGST कटौती का सबसे बड़ा फायदा किसे? ब्रोकरेज ने इन 3 FMCG stocks पर जताया भरोसाभारत के 8 ऐतिहासिक बजट: जिन्होंने देश को दिखाई नई राह

Stock Split: अगले हफ्ते चार कंपनियां करेंगी शेयरों का स्प्लिट, छोटे निवेशकों की रहेगी नजर

अगले हफ्ते SKM एग प्रोडक्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, अजमेरा रियल्टी और बेस्ट एग्रोलाइफ स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है, जिसकी एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट तय हो चुकी है

Last Updated- January 10, 2026 | 2:27 PM IST
Stock Split
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

शेयर बाजार में कई बार हलचल कम होती है, लेकिन कुछ फैसले ऐसे होते हैं जो निवेशकों की नजर तुरंत खींच लेते हैं। स्टॉक स्प्लिट भी ऐसा ही एक फैसला है, जो सीधे शेयर की कीमत से जुड़ा होता है, भले ही निवेश की असली वैल्यू वही बनी रहे। अगले हफ्ते बाजार में कुछ ऐसा ही माहौल देखने को मिल सकता है, जब अलग–अलग सेक्टर की चार कंपनियां अपने शेयरों को छोटे हिस्सों में बांटने जा रही हैं। इस दौरान किसी कंपनी का शेयर ज्यादा सस्ता नजर आएगा तो किसी का फेस वैल्यू बदली माना जाएगा।

निवेशकों के लिए यह समय सिर्फ आंकड़े देखने का नहीं, बल्कि बाजार की चाल समझने का भी है। एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट के आसपास अक्सर हलचल तेज हो जाती है, ऐसे में सही जानकारी होना बेहद जरूरी है। आने वाला हफ्ता स्टॉक स्प्लिट के लिहाज से बाजार को नई दिशा दिखा सकता है।

SKM Egg Products Export का स्टॉक स्प्लिट

SKM Egg Products Export (India) Ltd अपने शेयरों का स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। कंपनी का सिक्योरिटी कोड 532143 है और शेयर बाजार में इसे SKMEGGPROD नाम से जाना जाता है। कंपनी ने अपने शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 5 रुपये करने का फैसला लिया है।

इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने 12 जनवरी 2026 को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट दोनों तय की है। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के नाम 12 जनवरी 2026 तक कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज होंगे, उन्हें स्प्लिट का फायदा मिलेगा। इस कदम से कंपनी के शेयर ज्यादा निवेशकों की पहुंच में आ सकते हैं।

Kotak Mahindra Bank का बड़ा फैसला: ₹5 से ₹1 का स्प्लिट

प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक Kotak Mahindra Bank Ltd भी अगले हफ्ते स्टॉक स्प्लिट करने जा रहे हैं। कंपनी का सिक्योरिटी कोड 500247 है और इसका स्टॉक KOTAKBANK नाम से ट्रेड करता है।

Also Read: IT सेक्टर के नतीजों पर बाजार की नजर; एक्सपर्ट ने बताए 2 शेयर, 30% तक मिल सकता है रिटर्न

बैंक ने अपने शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये से घटाकर 1 रुपये करने का फैसला किया है। इस स्टॉक स्प्लिट की एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 14 जनवरी 2026 रखी गई है। बैंकिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी का यह कदम निवेशकों के बीच खासा चर्चा में है, क्योंकि इससे शेयर छोटे निवेशकों के लिए ज्यादा किफायती नजर आ सकता है।

Ajmera Realty भी करेगी अपने शेयरों का विभाजन

रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी Ajmera Realty & Infra India Ltd भी स्टॉक स्प्लिट की राह पर चल रही है। कंपनी का सिक्योरिटी कोड 513349 है और शेयर बाजार में इसे AJMERA नाम से जाना जाता है।

कंपनी अपने शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 2 रुपये करने जा रही है। इसके लिए 15 जनवरी 2026 को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट तय की गई है। इस फैसले से कंपनी के शेयरों की संख्या बढ़ेगी, जिससे बाजार में लिक्विडिटी पर असर पड़ सकता है।

Best Agrolife करेगी ₹10 से ₹1 का स्टॉक स्प्लिट

एग्रो केमिकल सेक्टर से जुड़ी Best Agrolife Ltd भी अगले हफ्ते स्टॉक स्प्लिट करने वाली कंपनियों में शामिल है। कंपनी का सिक्योरिटी कोड 539660 है और यह BESTAGRO नाम से लिस्टेड है।

कंपनी ने अपने शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 1 रुपये करने का ऐलान किया है। इस स्टॉक स्प्लिट की एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 16 जनवरी 2026 रखी गई है। इस कदम से शेयर की कीमत कागज पर कम दिखेगी, जिससे ट्रेडिंग में भागीदारी बढ़ सकती है।

(डिस्क्लेमर: बिज़नेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक परिवार के नियंत्रण वाली इकाइयों की बड़ी हिस्सेदारी है)

First Published - January 10, 2026 | 2:27 PM IST

संबंधित पोस्ट