केकेआर ने गुरुवार को कहा कि उसने एशिया प्रशांत क्षेत्र में निजी क्रेडिट निवेशों पर केंद्रित 2.5 अरब डॉलर की धनराशि जुटाने का काम पूरा कर लिया है। इससे इस क्षेत्र में निजी क्रेडिट के लिए निवेशकों की बढ़ती रुचि का पता चलता है।
इस फंड में केकेआर एशिया क्रेडिट ऑपरच्युनिटीज फंड-2 (एसीओएफ-2) के लिए 1.8 अरब डॉलर और इसी तरह की रणनीतियों पर अमल करते हुए अलग से प्रबंधित खातों के माध्यम से जुटाए गए अतिरिक्त 70 करोड़ डॉलर शामिल हैं। कंपनी ने बताया कि बंद होने के बाद एसीओएफ-2 एशिया प्रशांत क्षेत्र का सबसे बड़ा रीजनल परफॉर्मिंग प्राइवेट क्रेडिट फंड है।
यह क्लोजिंग केकेआर के पहले एशिया-केंद्रित निजी क्रेडिट फंड के बाद हुई है जिसमें 2022 में 1.1 अरब डॉलर जुटाए थे। लॉन्च के बाद से केकेआर के एशिया क्रेडिट प्लेटफॉर्म ने एसीओएफ-2 के माध्यम से 10 निवेशों पर हस्ताक्षर किए हैं, जो कई पूंजी कोषों में केकेआर की 1.9 अरब डॉलर की प्रतिबद्धताओं और कुल 4.6 अरब डॉलर के लेनदेन का प्रतिनिधित्व करते हैं।
केकेआर में पार्टनर और एशिया क्रेडिट ऐंड मार्केट्स की प्रमुख डायने रापोसियो ने कहा, केकेआर की वैश्विक क्रेडिट रणनीति में एशिया एक प्रमुख स्तंभ है। एसीओएफ-2 की क्लोजिंग हमारे एशिया क्रेडिट प्लेटफॉर्म की व्यापकता और विस्तार को दर्शाती है, जो निजी और लिक्विड दोनों बाजारों को कवर करता है। हम इस क्षेत्र में क्रेडिट आवंटन के लिए निवेशकों की बढ़ती मांग देख रहे हैं। हमारा पूरे एशिया के लिए दृष्टिकोण और व्यापक केकेआर एशिया प्लेटफॉर्म का लाभ उठाने की क्षमता हमें अपने निवेशकों के लिए पूरे क्षेत्र में दिलचस्प अवसरों की खोज और उन्हें क्रियान्वित करने के लिए विशिष्ट रूप से सक्षम बनाती है।