L&T Tech Q3FY26 results: लार्सन एंड टुब्रो टेक्नोलॉजी सर्विसेज (LTTS) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2025-26 की तिसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 6.14 फीसदी घटकर 302.6 करोड़ रुपये रहा। यह नए श्रम संहिता को लागू करने से जुड़े 35.4 करोड़ रुपये के प्रावधान की वजह से हुआ। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2024-25 की इसी तिमाही में कंपनी ने 322.4 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू 10.19 फीसदी बढ़कर 2,923.5 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,653 करोड़ रुपये थी। तिमाही आधार पर, मुनाफा और रेवेन्यू में क्रमशः 7.9 फीसदी और 1.8 फीसदी की गिरावट आई।
Also Read: Flipkart डील पर टाइगर ग्लोबल को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने कैपिटल गेन टैक्स छूट से किया इनकार
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘ग्रुप ने 31 दिसंबर, 2025 को समाप्त तिमाही और नौ महीनों के मुनाफा और हानि के एकीकृत विवरण में अपवादस्वरूप सामग्री के तौर पर 35.4 करोड़ रुपये के अनुमानित प्रभाव का आकलन कर उसका प्रावधान किया है।’’
कंपनी ने कहा, ‘‘सरकार द्वारा नए श्रम संहिता से जुड़े नियमों की अधिसूचना और नए श्रम संहिता के दूसरे पहलुओं पर सरकार से कोई और स्पष्टीकरण मिलने पर, ग्रुप बाद की अवधि में अतिरिक्त प्रभाव, अगर कोई हो, का आकलन और लेखा-जोखा करेगी।’’
(PTI इनपुट के साथ)