facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

अगले हफ्ते बाजार का इम्तिहान: बैंकिंग, IT से लेकर अदाणी ग्रुप की कंपनियों के रिजल्ट्स तय करेंगे चाल

Q3 Results: अगले हफ्ते बैंकिंग, आईटी, एनर्जी और फार्मा समेत कई सेक्टर की कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे, जो बाजार को एक अलग दिशा दे सकते हैं

Last Updated- January 18, 2026 | 8:26 PM IST
Q3 Results
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

अगला हफ्ता शेयर बाजार के लिए इम्तिहान वाला हफ्ता साबित हो सकता है। सोमवार से लेकर शुक्रवार तक ऐसी-ऐसी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश करने जा रही हैं, जिनके आंकड़े बाजार की चाल पलटने की ताकत रखते हैं। बैंक, IT, एनर्जी, रियल एस्टेट, फार्मा और कंज्यूमर सेक्टर तक; लगभग हर कोना हरकत में रहने वाला है।

वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच निवेशकों की नजरें सिर्फ नंबरों पर नहीं, बल्कि इस बात पर टिकी होंगी कि कंपनियां आगे के रास्ते को लेकर क्या संकेत देती हैं। मुनाफा बढ़ा या घटा, खर्च काबू में रहा या नहीं, और आने वाले महीनों को लेकर मैनेजमेंट कितना भरोसा दिखाता है; यही बातें बाजार का मूड तय करेंगी।

हर दिन के साथ अलग सेक्टर की परीक्षा होगी और हर शाम बाजार को नया इशारा मिलेगा। साफ है कि यह हफ्ता सिर्फ रिजल्ट्स का नहीं, बल्कि निवेशकों की धड़कनों का भी होने वाला है।

सोमवार की सुर्खियां: इंडस्ट्रियल और कंज्यूमर सेक्टर में फोकस

सप्ताह की शुरुआत में इंडस्ट्रियल, इलेक्ट्रिकल्स और मेटल सेक्टर की कंपनियां अपने रिजल्ट्स घोषित करेंगी। इनमें सरकारी उपक्रमों से लेकर प्राइवेट प्लेयर्स शामिल हैं, जो अर्थव्यवस्था की रफ्तार का संकेत दे सकते हैं।

यहां पूरी लिस्ट है: Aarti Surfactants (केमिकल्स), Atlanta Electricals (इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट), Bansal Wires (वायर प्रोडक्शन), BHEL (हेवी इंजीनियरिंग), CEAT (टायर मैन्युफैक्चरिंग), Hatsun Agro (डेयरी प्रोडक्ट्स), Havells India (इलेक्ट्रिकल गुड्स), Hindustan Zinc (मेटल माइनिंग), IRFC (रेलवे फाइनेंस), Sai Silks Kalamandir (रिटेल), LTIMindtree (IT सर्विसेज), Oberoi Realty (रियल एस्टेट), PNB (बैंकिंग), Tata Capital (फाइनेंशियल सर्विसेज), और Tips Music (एंटरटेनमेंट)। इन रिजल्ट्स से इंफ्रास्ट्रक्चर और कंज्यूमर डिमांड की तस्वीर साफ हो सकती है।

मंगलवार को बैंकिंग और IT पर जोर

मंगलवार को बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और IT कंपनियां सुर्खियां बटोरेंगी। ये रिजल्ट्स क्रेडिट ग्रोथ और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर प्रकाश डाल सकते हैं।

पूरी लिस्ट: AU Small Finance Bank (स्मॉल फाइनेंस बैंक), Canara Robeco AMC (एसेट मैनेजमेंट), CreditAccess Grameen (माइक्रोफाइनेंस), Cyient DLM (इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग), DCM Shriram (केमिकल्स और एग्री), Epack Durables (कंज्यूमर ड्यूरेबल्स), Gujarat Gas (गैस डिस्ट्रीब्यूशन), IndiaMART Intermesh (बी2बी ई-कॉमर्स), ITC Hotels (हॉस्पिटैलिटी), J&K Bank (बैंकिंग), Mastek (IT), Newgen Software (सॉफ्टवेयर), Persistent Systems (IT सर्विसेज), Rallis India (एग्रीकेमिकल्स), Senores Pharma (फार्मा), Shoppers Stop (रिटेल), SRF (केमिकल्स), TBZ (ज्वेलरी), Tata Teleservices (Maharashtra) (टेलीकॉम), United Spirits (बेवरेजेस), और Vikram Solar (सोलर एनर्जी)। इनसे रिटेल और एनर्जी सेक्टर की सेहत का पता चलेगा।

Also Read: MCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावट

बुधवार का रिजल्ट राउंडअप: फार्मा और मेटल्स फोकस में

बुधवार को फार्मास्यूटिकल्स, बैंकिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनियां अपने आंकड़े पेश करेंगी। ये रिजल्ट्स हेल्थकेयर और इंडस्ट्रियल ग्रोथ पर फोकस करेंगे।

पूरी लिस्ट: Anant Raj (रियल एस्टेट), Bajaj Consumer (कंज्यूमर गुड्स), Bank of India (बैंकिंग), Canara HSBC Life Insurance (इंश्योरेंस), Chembond Specialty Chemicals (केमिकल्स), Dalmia Bharat (सीमेंट), Dhanlaxmi Bank (बैंकिंग), Dr Reddy’s Laboratories (फार्मा), EPack PreFab (कंस्ट्रक्शन), Eternal (अनजान, संभावित मैन्युफैक्चरिंग), Goa Carbon (कार्बन प्रोडक्ट्स), Gravita India (रिसाइक्लिंग), HPCL (पेट्रोलियम), Jindal Stainless (स्टील), KEI Industries (केबल्स), KPI Green (रिन्यूएबल एनर्जी), Muthoot Capital (फाइनेंस), Oracle Financial Services (IT), PNB Agro (एग्री फाइनेंस), Rajratan Wires (वायर), Refex Industries (रेफ्रिजरेशन), Sagar Cement (सीमेंट), Supreme Industries (प्लास्टिक्स), Tata Communications (टेलीकॉम), Tatava Chintan Pharma (फार्मा), Thangamayil Jewellers (ज्वेलरी), और UTI AMC (एसेट मैनेजमेंट)। इन रिजल्ट्स से एक्सपोर्ट और डोमेस्टिक डिमांड की स्थिति स्पष्ट होगी।

गुरुवार: अदाणी ग्रुप और IT दिग्गजों का दिन

गुरुवार को अदाणी ग्रुप की कंपनियां और IT, बैंकिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनियां रिजल्ट्स जारी करेंगी। ये बाजार की सेंटिमेंट को प्रभावित कर सकते हैं।

पूरी लिस्ट: Aditya Birla Sun Life AMC (एसेट मैनेजमेंट), Adani Energy Solutions (एनर्जी), APL Apollo Tubes (स्टील ट्यूब्स), Adani Total Gas (गैस), Bandhan Bank (बैंकिंग), Bluestone Jewellery & Lifestyle (ज्वेलरी), CAMS (फाइनेंशियल सर्विसेज), Cigniti Tech (IT), Coforge (IT), Cyient (इंजीनियरिंग), DLF (रियल एस्टेट), Go Digit General Insurance (इंश्योरेंस), GSPL (गैस पाइपलाइन), Home First Finance (हाउसिंग फाइनेंस), IdeaForge (ड्रोन), IIFL Finance (फाइनेंस), Indian Bank (बैंकिंग), InterGlobe Aviation (एविएशन), Krystal Integrated (फैसिलिटी मैनेजमेंट), Mphasis (IT), Orient Electric (इलेक्ट्रिकल्स), Premier Energies (सोलर), Radico Khaitan (बेवरेजेस), Steel Strips and Wheels (ऑटो पार्ट्स), Suryoday Small Finance Bank (स्मॉल फाइनेंस), Syngene (बायोटेक), Tanla Platforms (क्लाउड कम्युनिकेशन), TTK Healthcare (हेल्थकेयर), Ujjivan Small Finance Bank (स्मॉल फाइनेंस), V-Mart Retail (रिटेल), Zee Entertainment (मीडिया), और Zensar Tech (IT)। इनसे इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक सेक्टर की ग्रोथ दिखेगी।

शुक्रवार को एनर्जी और फार्मा पर क्लाइमैक्स

सप्ताह का अंत एनर्जी, फार्मा और बैंकिंग सेक्टर की कंपनियों के रिजल्ट्स के साथ होगा। ये रिजल्ट्स वीकेंड से पहले बाजार को दिशा दे सकते हैं।

पूरी लिस्ट: Adani Green Energy (रिन्यूएबल एनर्जी), Atul (केमिकल्स), BEML Land Assets (लैंड एसेट्स), BPCL (पेट्रोलियम), Cipla (फार्मा), DCB Bank (बैंकिंग), Gandhar Oil (ऑयल), GCPL (कंज्यूमर गुड्स), Granules India (फार्मा), India Cements (सीमेंट), IndusInd Bank (बैंकिंग), JSW Steel (स्टील), Innova Captab (फार्मा), Kirloskar Pneumatic (इंजीनियरिंग), Laurus Labs (फार्मा), MCX (कमोडिटी एक्सचेंज), Nuvama Wealth Management (वेल्थ मैनेजमेंट), Piramal Finance (फाइनेंस), Shriram Finance (फाइनेंस), Sona BLW (ऑटो पार्ट्स), Stylam Industries (लैमिनेट्स), और Urban Company (सर्विसेज)। इनसे ओवरऑल इकोनॉमिक हेल्थ का अंदाजा लगेगा।

ये रिजल्ट्स निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण होंगे, क्योंकि वे कोविड-आफ्टर इफेक्ट्स और ग्लोबल ट्रेड पर असर दिखाएंगे। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि पॉजिटिव सरप्राइज से इंडेक्स में उछाल आ सकता है।

First Published - January 18, 2026 | 8:18 PM IST

संबंधित पोस्ट