facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

सेना दिवस: भैरव बटालियन ने जीता लोगों का दिल, ब्रह्मोस मिसाइल ने दिखाई अपनी ताकत

भारतीय सेना ने गुरुवार को जयपुर में 78वें सेना दिवस परेड के दौरान अपनी सैन्य ताकत की बेमिसाल झलक पेश की

Last Updated- January 15, 2026 | 10:52 PM IST
Army Day

भारतीय सेना ने गुरुवार को जयपुर में 78वें सेना दिवस परेड के दौरान अपनी सैन्य ताकत की बेमिसाल झलक पेश की। इस परेड में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद गठित नई पीढ़ी की फुर्तीली आक्रामक लड़ाकू इकाई भैरव बटालियन ने पहली बार सार्वजनिक रूप से भाग लिया।

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने परेड का औपचारिक निरीक्षण किया। गुलाबी शहर के नाम से मशहूर जयपुर में सैनिकों ने हथियारों और आधुनिक मिसाइलों के साथ सड़कों पर भारत की सैन्य ताकत का मुजाहिरा किया। यह पहला मौका था जब परेड छावनी क्षेत्र के बाहर आयोजित की गई थी। परेड के दौरान मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाईं जिससे पूरा माहौल एक अदम्य ऊर्जा से ओत-प्रोत हो गया।

सेना प्रमुख ने कहा, ‘जयपुर में सेना दिवस मनाना भारतीय सेना को नागरिकों के करीब ले जाने के हमारे प्रयास को दर्शाता है।’उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने ‘एक नया मानदंड स्थापित किया’और दृढ़ और जिम्मेदार कार्रवाई के माध्यम से गति, समन्वय और सटीकता के साथ जवाब देने की भारतीय सेना की क्षमता का प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि ‘अश्वनी दस्ता’, ‘शक्तिबाण रेजिमेंट’ और ‘दिव्यास्त्र बैट्रीज’ जैसे नए दस्तों के साथ सेना भविष्य के युद्ध के लिए स्वयं को तैयार कर रही है। द्विवेदी ने कहा कि स्वदेशीकरण अब एक रणनीतिक जरूरत बन गई है। उन्होंने आगे कहा कि अगले दो वर्षों में भविष्य के लिए तैयार सेना बनाने के लिए ‘नेटवर्किंग और डेटा-केंद्रित परिचालन’ पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

सेना प्रमुख ने मरणोपरांत सूबेदार मेजर पवन कुमार, हवलदार सुनील कुमार, लांस नायक दिनेश कुमार, लांस नायक सुभाष कुमार और लांस नायक प्रदीप कुमार के परिवारों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान उनकी वीरता को सलाम करते हुए सेना पदक से सम्मानित किया। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।

भैरव बटालियन बनी मुख्य आकर्षण

परेड का एक मुख्य आकर्षण नवगठित भैरव बटालियन थी जिसे युद्ध में ड्रोन के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए विशेष रूप से आधुनिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पैरा स्पेशल फोर्स और नियमित इन्फैंट्री इकाइयों के बीच तैनात किया गया है। इन बटालियनों को ड्रोन-सक्षम और बहु-क्षेत्रीय संचालन के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि दुश्मन के खतरों के खिलाफ सटीक आक्रामक अभियान चलाया जा सके।

उभरती प्रौद्योगिकियों पर भी खास जोर दिया गया है। इनमें रोबोट डॉग, सभी क्षेत्रों के लिए अनुकूल वाहन और एकीकृत ड्रोन पहचान एवं रोकथाम प्रणाली का प्रदर्शन किया गया। यह प्रणाली सभी हवाई खतरों का पता लगाकर और उन्हें गतिज या इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से बेअसर करता है। ‘ड्रोन शक्ति’ पहल की भी खूब नुमाइश हुई जो आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई), रोबोटिक्स और स्वदेशी ड्रोन निर्माण को एकीकृत करने के प्रयासों को रेखांकित करती है।

ब्रह्मोस मिसाइल, कामिकेज ड्रोन की नुमाइश

वायु रक्षा प्रणालियों में स्वदेशी आकाशतीर प्रणाली और इगला मैन-पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम की भी नुमाइश की गई। सेना ने मिनी हार्पी, हारोप, पीसकीपर, स्काई स्ट्राइकर और त्रिनेत्र प्रणाली जैसे कामिकेज ड्रोन की एक श्रृंखला का प्रदर्शन किया जो युद्ध में मानव रहित प्लेटफार्मों की बढ़ती भूमिका का प्रतीक हैं।

सेना ने आर्टिलरी, मिसाइल और रॉकेट प्रणालियों की एक श्रृंखला का भी प्रदर्शन किया जिनमें ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर, उन्नत बीएम-21 रॉकेट प्रणाली और यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम शामिल हैं जिसे सूर्यास्त्र के नाम से भी जाना जाता है।

प्रदर्शन में एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम और एम777 अल्ट्रा-लाइट होवित्जर जैसी आर्टिलरी सिस्टम, अर्जुन टैंक, के-9 वज्र, धनुष गन और बीएमपी इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल भी शामिल थे। परेड में एक हवाई खंड शामिल था जिसमें चेतक हेलीकॉप्टरों ने फूलों की पंखुड़ियां बरसाईं।

हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है क्योंकि 1949 में इसी दिन लेफ्टिनेंट जनरल के एम करियप्पा ने भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ के रूप में पदभार संभाला था जो बाद में फील्ड मार्शल बने। करियप्पा ने अंतिम ब्रिटिश चीफ जनरल फ्रांसिस आर आर बुचर की जगह ली थी।

First Published - January 15, 2026 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट