facebookmetapixel
Swiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत

मोटर बीमा में दबाव के बावजूद ICICI Lombard पर ब्रोकरेज का भरोसा बरकरार, टारगेट ₹2300 तय

हेल्थ और रिटेल बिजनेस की मजबूत ग्रोथ से कंपनी का प्रदर्शन बेहतर, मोटर बीमा में दबाव के बावजूद ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह बरकरार रखी

Last Updated- January 15, 2026 | 4:00 PM IST
ICICI Lombard

चालू वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में ICICI Lombard जनरल इंश्योरेंस की कुल प्रीमियम आमदनी 13.3% बढ़ी। यह बढ़त पूरे बीमा उद्योग की 11.5% की बढ़त से ज्यादा रही। इस दौरान गाड़ियों की बिक्री करीब 19% बढ़ी, लेकिन इसका पूरा फायदा मोटर बीमा को नहीं मिला। वजह यह है कि ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां छोटी और सस्ती थीं, जिनका बीमा प्रीमियम कम होता है। इसी कारण मोटर बीमा से मिलने वाली आमदनी सिर्फ 9.3% ही बढ़ पाई।

ब्रोकरेज फर्म यस सिक्योरिटीज के मुताबिक, कंपनी इस कमी को दूर करने के लिए अपनी सेल्स टीम और बीमा पॉलिसी बनाने वाली टीम में बदलाव कर रही है, ताकि आगे प्रीमियम की बढ़त बेहतर हो सके।

हेल्थ और रिटेल बिजनेस में जबरदस्त उछाल

हेल्थ इंश्योरेंस में कंपनी का कामकाज बहुत अच्छा रहा। तीसरी तिमाही में हेल्थ बीमा से मिलने वाला प्रीमियम 42% बढ़ गया। खासकर रिटेल हेल्थ बीमा में जबरदस्त बढ़त देखने को मिली। इस हिस्से में प्रीमियम की कमाई 85.8% बढ़ी। इसकी सबसे बड़ी वजह यह रही कि नए ग्राहक बहुत ज्यादा जुड़े, जिनकी संख्या करीब 1.7 गुना बढ़ गई। रिटेल हेल्थ बीमा की यह बढ़त पूरे बीमा उद्योग की 33.6% की ग्रोथ से कहीं ज्यादा रही। कंपनी का कहना है कि आगे भी वह उद्योग से थोड़ा ज्यादा (1–2%) की रफ्तार से बढ़ने की कोशिश करेगी।

कंबाइंड रेश्यो और लॉस रेश्यो में सुधार

तीसरी तिमाही में कंपनी की हालत पहले से थोड़ी बेहतर हुई है। कंपनी का कंबाइंड रेश्यो पिछली तिमाही के 105.1% से घटकर 104.5% हो गया है, यानी खर्च और नुकसान कुछ कम हुए हैं। मोटर बीमा में 9 महीनों के दौरान नुकसान का अनुपात 66.3% रहा। यह कंपनी के तय किए गए 65 से 67% के दायरे में है। कंपनी के प्रबंधन का कहना है कि यह आंकड़ा ठीक और संतोषजनक है।

हेल्थ इंश्योरेंस में नुकसान घटा

हेल्थ इंश्योरेंस में भी कंपनी का नुकसान पहले से कम हुआ है। 9 महीनों में ग्रुप हेल्थ बीमा में नुकसान का अनुपात पिछले साल के 97.7% से घटकर 93.2% रह गया। इसी तरह रिटेल हेल्थ बीमा में भी सुधार हुआ है। यहां नुकसान का अनुपात 69.1% से घटकर 67.3% हो गया है। लेकिन दूसरी ओर, पूरे मोटर बीमा उद्योग की हालत कमजोर रही। उद्योग का कुल कंबाइंड रेश्यो और बिगड़कर 124% से बढ़कर 128% पर पहुंच गया, यानी इस सेक्टर में कंपनियों को ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा।

Also Read | लाइफ इंश्योरेंस कंपनी पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, ₹180 के टारगेट के साथ शुरू की कवरेज

मुनाफे और शेयर पर नजरिया

कंपनी ने आगे चलकर अपने निवेश पर 18 से 20% तक रिटर्न पाने का लक्ष्य रखा है। ब्रोकरेज हाउस यस सिक्योरिटीज ने ICICI जनरल इंश्योरेंस के शेयर पर ‘खरीदें’ की सलाह जारी रखी है। ब्रोकरेज ने शेयर का नया टारगेट प्राइस ₹2300 बताया है। यस सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि FY25 से FY28 के बीच कंपनी की कमाई में हर साल करीब 15% की बढ़ोतरी होगी।

First Published - January 15, 2026 | 4:00 PM IST

संबंधित पोस्ट