facebookmetapixel
Budget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलाव

NFO Alert: खत्म हुआ इंतजार, इस दिन खुलेगा Parag Parikh Large Cap Fund; ₹1,000 से SIP शुरू

PPFAS ने नवंबर 2025 में पहली बार लार्ज-कैप फंड लॉन्च करने का संकेत दिया था। यह नया फंड PPFAS के लिए खास है, क्योंकि यह करीब पांच साल में उसका पहला इक्विटी फंड लॉन्च होगा

Last Updated- January 15, 2026 | 7:24 PM IST
NFO Alert

NFO Alert: पराग पारिख म्युचुअल फंड के अगले इक्विटी फंड का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। फंड हाउस ने अपने लार्ज कैप फंड (Parag Parikh Large Cap Fund) के एनएफओ (New Fund Offer) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। फंड हाउस के मुताबिक, यह नया फंड सब्सक्रिप्शन के लिए 19 जनवरी को खुलेगा और 30 जनवरी को बंद होगा। एनएफओ अवधि के बाद, यह स्कीम 6 फरवरी से नियमित खरीद और रिडेम्प्शन के लिए उपलब्ध होगी। यह फंड अपने बेंचमार्क के रूप में निफ्टी 100 टोटल रिटर्न इंडेक्स (TRI) को ट्रैक करेगा। PPFAS ने नवंबर 2025 में पहली बार लार्ज-कैप फंड लॉन्च करने का संकेत दिया था। यह नया फंड PPFAS के लिए खास है, क्योंकि यह करीब पांच साल में उसका पहला इक्विटी फंड लॉन्च होगा।

Also Read: हर 5वां रुपया SIP से! म्युचुअल फंड्स के AUM में रिटेल निवेशकों का दबदबा, 9.79 करोड़ हुए अकाउंट

Parag Parikh Large Cap Fund की डिटेल

फंड का नाम – पराग पारिख लार्ज कैप फंड

फंड टाइप – ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम

NFO ओपन डेट – 19 जनवरी, 2026

NFO क्लोजिंग डेट – 30 जनवरी, 2026

मिनिमम निवेश – ₹1,000 और उसके बाद ₹1 के मल्टीपल में

मिनिमम SIP निवेश – ₹1,000 और उसके बाद ₹1 के मल्टीपल में

प्लान – रेगुलर और डायरेक्ट (Growth and IDCW ऑप्शन के साथ)

एक्सपेंस रेशियो – डायरेक्ट प्लान का 0.15% और रेगुलर प्लान का 0.55%

एग्जिट लोड – कुछ नहीं

बेंचमार्क – Nifty 100 TRI

रिस्क लेवल – बहुत ज्यादा जोखिम (very high risk)

फंड मैनेजर – राजीव ठक्कर, रौनक ओंकार, राज मेहता, रुकुन ताराचंदानी, तेजस सोमन और ऐश्वर्या धर

क्या होगी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी?

स्कीम इनफार्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के अनुसार, निवेश का मकसद हासिल करने के लिए यह स्कीम एक्टिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी पर चलेगी। यह फंड मुख्य रूप से लार्ज कैप कंपनियों के इक्विटी और उनसे जुड़े इंस्ट्रूमेंट में निवेश करेगा। इसके अलावा, संतुलन के तौर पर यह मिडकैप या स्मॉलकैप कंपनियों, विदेशी कंपनियों, डेट सिक्योरिटीज और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में भी निवेश कर सकता है। लार्ज कैप कंपनियों में निवेश के लिए फंड मैनेजर समय-समय पर SEBI और AMFI द्वारा तय किए गए लार्ज कैप यूनिवर्स से शेयरों का चयन करेंगे।

इस स्कीम का मकसद लार्ज कैप कंपनियों में निवेश करके लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देना है। इसमें किसी एक सेक्टर पर ज्यादा निर्भरता नहीं होगी। फंड एक अनुशासित लेकिन लचीली रणनीति अपनाएगा और इसका फोकस लंबे समय में पूंजी बढ़ाने पर रहेगा। इसके लिए बड़ी और मजबूत कंपनियों में निवेश के मौके तलाशे जाएंगे।

Also Read: जब शेयर बाजार लड़खड़ाया, तब BAFs ने संभाला; एक्सपर्ट्स बता रहे 2026 में क्यों हैं स्मार्ट चॉइस

Parag Parikh Large Cap Fund में क्या है खास?

फंड हाउस के अनुसार, यह फंड कम लागत पर लार्ज कैप शेयरों में व्यापक निवेश उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखता है। इसकी रणनीति इस तरह बनाई गई है कि ट्रेडिंग और इम्पैक्ट कॉस्ट को नियंत्रित किया जा सके और समय के साथ इंडेक्स के जैसा प्रदर्शन किया जा सके।

  • डायवर्सिफिकेशन बढ़ाएगा (Broad Diversification): भारत की टॉप 100 लार्ज कैप कंपनियों में निवेश से पूरे बाजार का व्यापक कवरेज मिलता है।
  • कम लागत (Lower Costs): कम खर्चों की वजह से आपके रिटर्न का बड़ा हिस्सा आपके निवेश में ही बना रह सकता है।
  • लो एक्टिव शेयर (Low Active Share): बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में स्टॉक्स चुनने और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट में कम जोखिम लेने की कोशिश।
  • स्मार्ट एग्जीक्यूशन (Smart Execution): निवेश रणनीतियां ट्रेडिंग लागत को नियंत्रित करने और नेट रिटर्न को बेहतर बनाने पर फोकस करेगी।

Also Read: Mutual Funds का दिसंबर में कैसा रहा पोर्टफोलियो? लार्ज से स्मॉल कैप तक देखें क्या खरीदा, क्या बेचा

फंड कहां करेगा निवेश?

फंड हाउस ने स्कीम इनफार्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) में बताया कि सामान्य परिस्थितियों में यह फंड अपने ज्यादातर पैसे लार्ज कैप कंपनियों के शेयरों में लगाएगा, ताकि लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न मिल सके। जरूरत पड़ने पर यह फंड कुछ हिस्सा मिडकैप, स्मॉलकैप और विदेशी कंपनियों के शेयरों में भी निवेश कर सकता है। जोखिम को संतुलित करने के लिए फंड अपने कुछ पैसे डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स जैसे बॉन्ड्स में भी रख सकता है। इसके अलावा यह REITs और InvITs में भी सीमित निवेश कर सकता है, जिससे नियमित आय और स्थिरता मिल सके।

निवेश का प्रकार न्यूनतम % अधिकतम % जोखिम
लार्ज कैप कंपनियों के इक्विटी और उनसे जुड़े इंस्ट्रूमेंट 80 100 बहुत ज्यादा जोखिम
मिडकैप, स्मॉलकैप और विदेशी कंपनियों के शेयर 0 20 बहुत ज्यादा जोखिम
डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स 0 20 कम जोखिम
रिट्स (REITs) और इनविट्स (InvITs) 0 10 कम से मध्यम जोखिम

Also Read: निवेशक कैसे बनाएं दमदार पोर्टफोलियो? एसेट एलोकेशन और री-बैलेंसिंग की समझ लें बारीकियां

किसे करना चाहिए निवेश?

फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है जो मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap) के आधार पर भारत की टॉप 100 कंपनियों में व्यापक निवेश चाहते हैं। सामान्य एक्टिव फंड्स की तुलना में कम लागत को प्राथमिकता देते हैं और इंडेक्स जैसा रिटर्न देने वाली स्ट्रैटेजी को महत्व देते हैं। साथ ही, यह फंड उन लोगों के लिए भी बेहतर है जो कम से कम पांच साल या उससे अधिक की लंबी अवधि के नजरिए से निवेश करना चाहते हैं और यह समझते हैं कि इक्विटी निवेश में उतार-चढ़ाव होता है, लेकिन वे रणनीतिक और कुशल निवेश प्रक्रिया पर भरोसा करते हैं।


(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 15, 2026 | 7:14 PM IST

संबंधित पोस्ट