facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

ब्रोकरेज ने इन 2 IT Stocks को किया डाउनग्रेड, कहा – आईटी सेक्टर में पोजिशन घटाने का वक्त

IT Stocks: ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के नतीजे बड़े पैमाने पर कमजोर रहने की उम्मीद है।

Last Updated- January 05, 2026 | 2:55 PM IST
Market Outlook

IT Stocks: आईटी कंपनियों का कहना है कि ग्राहकों के गैर-जरूरी खर्च पर अब भी दबाव बना हुआ है। इसके चलते वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में मांग का माहौल अनिश्चित रहा। इस स्थिति में आईटी कंपनियों को साल की दूसरी छमाही में वृद्धि को रफ्तार देने के लिए लागत में कटौती और कर्मचारियों की उत्पादकता बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान देना पड़ रहा है।

आईटी कंपनियों की इस कमेंट्री के बीच ब्रोकरेज फर्म CLSA ने भारतीय आईटी सेक्टर को लेकर सतर्क रुख अपनाया है। ब्रोकरेज ने आईटी स्टॉक्स में हालिया तेजी के बाद निवेशकों को अपनी पोजिशन घटाने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के नतीजे बड़े पैमाने पर कमजोर रहने की उम्मीद है। साथ ही उसने दो आईटी स्टॉक एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा पर अपनी रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया है।

HCL Tech पर रेटिंग: Hold| टारगेट प्राइस ₹1,692

सीएलएसए ने एचसीएल टेक पर अपनी रेटिंग को ‘Outperform’ से डाउनग्रेड कर ‘Hold’ कर दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1,692 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह स्टॉक के पिछले बंद भाव 1639 रुपये से 3 फीसदी ज्यादा है।

ब्रोकरेज के अनुसार, एचसीएल टेक्नोलॉजीज फिलहाल टीसीएस और इंफोसिस जैसी प्रतिस्पर्धी कंपनियों की तुलना में करीब 5 फीसदी के वैल्यूएशन प्रीमियम पर कारोबार कर रही है।

Tech Mahindra पर रेटिंग: Outperform| टारगेट प्राइस ₹1,705

सीएलएसए ने टेक महिंद्रा पर अपनी रेटिंग को ‘High Conviction Outperform’ से डाउनग्रेड कर ‘Outperform’ कर दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1,705 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह स्टॉक के पिछले बंद भाव 1612 रुपये से 6 फीसदी ज्यादा है।

12 जनवरी से शुरू होंगे IT कंपनियों के नतीजे

आईटी कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे 12 जनवरी से शुरू होंगे। एचसीएल टेक और टीसीएस 12 जनवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजों का एलान करेंगी। इंफोसिस के नतीजे 14 जनवरी और टेक महिंद्रा के नतीजे 16 जनवरी को आएंगे।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही आमतौर पर आईटी उद्योग के लिए कमजोर रहती है। इस दौरान अमेरिका और यूरोप जैसे प्रमुख बाजारों में छुट्टियों का मौसम होता है। इसके बावजूद, तीसरी तिमाही के नतीजों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को लेकर प्रबंधन की टिप्पणियों पर खास नजर रहेगी। खास तौर पर यह देखा जाएगा कि एआई से जुड़ी मांग क्या वाकई ऑर्डर में बदल रही है और उससे कमाई हो रही है या नहीं।

बाजार एआई रणनीति पर प्रबंधन के रुख का इंतजार करेगा, क्योंकि ज्यादातर कंपनियां अब इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही हैं। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) पहले ही दो अधिग्रहणों और डेटा सेंटर क्षेत्र में प्रवेश की घोषणा कर चुकी है। वहीं विप्रो ने हर्मन के डीटीएस बिजनेस का अधिग्रहण किया है, जबकि कोफोर्ज ने एनकोरा को खरीदा है। आने वाले समय में अन्य कंपनियां भी इसी तरह के कदम उठा सकती हैं।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी/बेचने की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 5, 2026 | 2:49 PM IST

संबंधित पोस्ट