facebookmetapixel
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का; निफ्टी 25,000 के करीब फिसलाBPCL Q3 Results: Q3 में मुनाफा 89% बढ़कर ₹7,188 करोड़ के पार, ₹10 डिविडेंड का ऐलानदावोस में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किएमाघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ पर

भारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादी

निवेश की योजना बना रहे सीईओ में से 35 प्रतिशत ने कहा कि वे अमेरिका में निवेश करना चाहेंगे, इसके बाद 13 प्रतिशत ने भारत, ब्रिटेन और जर्मनी को अपनी पसंद बताया

Last Updated- January 20, 2026 | 11:12 PM IST
Indian Economy

अंतरराष्ट्रीय निवेश की योजना बना रहे मुख्य कार्याधिकारियों की नजर में भारत दूसरा सबसे पसंदीदा गंतव्य है। पिछले साल भारत पांचवें स्थान पर था। इस मामले में अमेरिका पहली पसंद बना हुआ है। मंगलवार को जारी पीडब्ल्यूसी के 29वें वार्षिक ग्लोबल सीईओ सर्वे में यह सामने आया है।

निवेश की योजना बना रहे सीईओ में से 35 प्रतिशत ने कहा कि वे अमेरिका में निवेश करना चाहेंगे, इसके बाद 13 प्रतिशत ने भारत, ब्रिटेन और जर्मनी को अपनी पसंद बताया।

सर्वे से पता चलता है कि भारत के सीईओ देश की आर्थिक वृद्धि को लेकर विदेशी सीईओ की तुलना में ज्यादा आशावादी हैं। भारत के 77 प्रतिशत सीईओ ने आर्थिक वृद्धि को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया है,जबकि 55 प्रतिशत वैश्विक दिग्गजों ने सकारात्मक रुख दिखाया। सर्वे में दिखाया गया है कि 57 प्रतिशत भारतीय सीईओ निकट भविष्य में राजस्व वृद्धि को लेकर आश्वस्त हैं, लेकिन उन्होंने अगले 12 महीनों में वृहद आर्थिक अस्थिरता और साइबर जोखिमों को प्रमुख चुनौती बताया है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि के पहले अग्रिम अनुमान के मुताबिक भारत की अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2026 में 7,4 प्रतिशत बढ़ेगी, जो वित्त वर्ष 2025 के 6.5 प्रतिशत से ज्यादा है।

सर्वे में टाटा स्टील के सीईओ और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने कहा, ‘हमारी ताकत हमारे घरेलू बाजार में निहित है। कई उद्योगों में केवल भारत में सेवा देकर वैश्विक स्तर पर संचालन की क्षमता बनाई जा सकती है। यह एक विशेष लाभ है, जो निर्यात पर निर्भर देशों को नहीं मिलता।’

नरेंद्रन ने कहा कि भारत को अपनी प्रतिस्पर्धात्मकता तेज करने की जरूरत है। न सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं के मामले में बल्कि वैश्विक बाजारों में भी स्थिरता और अनुशासन हासिल करना होगा। सर्वे में पाया गया कि 66 प्रतिशत भारतीय सीईओ टेक्नालजी और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के साथ तालमेल बनाए रखने को लेकर चिंतित थे, वहीं केवल 36 प्रतिशत ने उत्पादों, सेवाओं और अनुभवों में कम से लेकर मध्यम सीमा तक एआई का उपयोग करने की जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि जिन्होंने कम से लेकर मध्यम सीमा तक व्यावसायिक कार्यों के लिए एआई लागू किया, उन्हें ठोस राजस्व लाभ हुआ है।

First Published - January 20, 2026 | 11:04 PM IST

संबंधित पोस्ट