facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

भारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजी

आंकड़े दर्शाते हैं कि 2014-15 की तुलना में 2024-25 में बागवानी फसलों में विशेष तौर पर फल व सब्जी की पैदावार के क्षेत्र की सालाना चक्रवृद्धि दर (सीएजीआर) 1.66 प्रतिशत है

Last Updated- January 20, 2026 | 11:18 PM IST
Fruits

भारत के कृषि क्षेत्र में दबे पांव कई बदलाव जारी है। यह क्रमिक रूप से जारी भी है। इस परिवर्तन में अनाज की तुलना में उच्च मूल्य वाले फलों व सब्जियों का रकबा बढ़ाना सबसे प्रमुख है। आंकड़े दर्शाते हैं कि 2014-15 की तुलना में 2024-25 में बागवानी फसलों में विशेष तौर पर फल व सब्जी की पैदावार के क्षेत्र की सालाना चक्रवृद्धि दर (सीएजीआर) 1.66 प्रतिशत है जबकि अनाज की सीएजीआर 1.08 प्रतिशत है।

बागवानी फसलों में सब्जियों का क्षेत्रफल अधिक तेजी से बढ़ा है। सब्जियों के रकबे का सीएजीआर 1.93 प्रतिशत है जबकि इस अवधि में फलों के रकबे का सीएजीआर 0.05 की दर से गिरा है। प्रतिशत के मामले में देखें तो यह आंकड़े चौंकाने वाले हैं।

फलों का रकबा 2014-14 से 2024-25 के दौरान 17.35 प्रतिशत बढ़ा जबकि सब्जियों का प्रतिशत करीब 23 प्रतिशत था। बागवानी का कुल प्रतिशत 26 प्रतिशत था। इसकी तुलना में अनाज का रकबा 10.45 प्रतिशत बढ़ा। हालांकि 2019-20 से 2024-25 के बीच यह रुझान स्थिर रहा। वर्ष 2019-20 से 2024-25 के दौरान फलों के रकबे की सीएजीआर वृद्धि 1.15 प्रतिशत रही जबकि सब्जियों के लिए 2.56 प्रतिशत थी।

इस अवधि में बागवानी फसलों की कुल वृद्धि 2.17 प्रतिशत थी जबकि यह अनाज के लिए 1.57 प्रतिशत थी। लिहाजा यह स्पष्ट है कि जब रकबे की वृद्धि का मामला आता है तो बागवानी फसलों – मुख्य तौर पर फल व सब्जी ने अनाजों को पछाड़ दिया है। यह रुझान अनाज और अन्य फसलों की तुलना में बागवानी से प्राप्त होने वाली आय में वृद्धि के कारण भी देखने को मिला है।

प्रख्यात कृषि अर्थशास्त्री व नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद ने भारतीय सामाजिक विज्ञान संस्थान संघ (आईएएसआई) के 24वें वार्षिक सम्मेलन के अध्यक्षीय भाषण में शोध पत्र पेश किया था। इस शोधपत्र के अनुसार 2014-15 से 2023-24 के दौरान 2011-12 की कीमतों पर अनाज के उत्पादन मूल्य में औसत वार्षिक वृद्धि दर 2.36 प्रतिशत रही। हालांकि फलों में यह दर 3.68 प्रतिशत और सब्जियों में 2.77 प्रतिशत थी। फसल क्षेत्र में चारे व घास के उत्पादन मूल्य में सबसे अधिक वृद्धि 7.39 प्रतिशत देखी गई।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘यह पशुधन उत्पादन में वृद्धि के अनुरूप है जो 2004-05 और 2013-14 के बीच 6.2 प्रतिशत से बढ़कर 2014-15 और 2023-24 के बीच 7.17 प्रतिशत हो गया है।’ रिपोर्ट में कहा गया कि अनाज, तिलहन और सामान्य सब्जियों जैसे औसत या कम मूल्य वाले उत्पादों की तुलना में उच्च मूल्य वाले उत्पादों में अधिक वृद्धि देखी गई है।

First Published - January 20, 2026 | 11:13 PM IST

संबंधित पोस्ट