TAAL Tech Dividend: शेयर बाजार में जब भी किसी कंपनी का नाम डिविडेंड के साथ जुड़ता है, तो निवेशकों की नजरें अपने-आप उस पर टिक जाती हैं। खासतौर पर तब, जब बात किसी ऐसी कंपनी की हो जो तकनीक और इंजीनियरिंग के दम पर लगातार अपनी पहचान बना रही हो। इंजीनियरिंग सर्विसेज सेक्टर की कंपनी टाल टेक लिमिटेड (TAAL Tech) एक बार फिर अपने डिविडेंड फैसले को लेकर चर्चा में है। डिजिटल दौर में डिजाइन और इंजीनियरिंग से जुड़े सॉल्यूशंस देने वाली यह कंपनी एक बार फिर अपने शेयरधारकों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। चालू वित्त वर्ष में पहले ही डिविडेंड दे चुकी टाल टेक ने अब दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर बाजार में हलचल बढ़ा दी है।
कंपनी के इस फैसले ने न सिर्फ निवेशकों का ध्यान खींचा है, बल्कि इसके कारोबार और वित्तीय स्थिति पर भी दोबारा नजर डालने का मौका दिया है। ऐसे समय में, जब बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहता है, टाल टेक का यह कदम निवेशकों के बीच खास चर्चा का विषय बन गया है।
टाल टेक के बोर्ड ने 35 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड को हरी झंडी दी है। यह डिविडेंड कंपनी के 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 350 प्रतिशत के बराबर है। इस खास डिविडेंड घोषणा के तहत कंपनी की ओर से कुल 10 करोड़ 90 लाख 71 हजार 970 रुपये शेयरधारकों में बांटे जाएंगे।
बता दें कि कंपनी पहले ही चालू वित्त वर्ष में एक अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। नए डिविडेंड को मिलाकर वित्त वर्ष 2025-26 में शेयरधारकों को दी जाने वाली कुल रकम 20 करोड़ 25 लाख 62 हजार 230 रुपये तक पहुंच जाती है।
स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया है कि लिस्टिंग नियमों के तहत इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 जनवरी 2026 तय की गई है, जिसकी सूचना पहले ही एक्सचेंज को दी जा चुकी है। योग्य शेयरधारकों को यह दूसरा अंतरिम डिविडेंड 5 फरवरी 2026 या उससे पहले भुगतान कर दिया जाएगा।
Also Read: Stock Split: अगले हफ्ते चार कंपनियां करेंगी शेयरों का स्प्लिट, छोटे निवेशकों की रहेगी नजर
अगर कंपनी के कारोबार पर नजर डालें, तो पिछले कुछ सालों में इसके आंकड़ों में साफ सुधार देखने को मिलता है। वित्त वर्ष 2016 में जहां टाल टेक की कंसोलिडेटेड बिक्री करीब 66 करोड़ रुपये थी, वहीं वित्त वर्ष 2025 तक यह बढ़कर 185 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई। हालांकि, आंकड़ों के मुताबिक पिछले पांच सालों की कंपाउंड सेल्स ग्रोथ करीब 7 प्रतिशत के आसपास रही है।
कमाई के मोर्चे पर कंपनी की स्थिति पहले से मजबूत होती दिख रही है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का EPS करीब 156 रुपये रहा, जो बेहतर मार्जिन और मजबूत बॉटम लाइन की ओर इशारा करता है। इसी दौरान कंपनी का मुनाफा भी बड़ी तेजी से बढ़ा है और लगभग शून्य के आसपास रहने से बढ़कर 49 करोड़ रुपये से अधिक तक पहुंच गया है।
कंपनी की बैलेंस शीट में भी मजबूती आई है। वित्त वर्ष 2016 में जहां रिजर्व करीब 10 करोड़ रुपये के आसपास थे, वहीं वित्त वर्ष 2025 तक ये बढ़कर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गए हैं।
कंपनी के शेयर की कीमत अभी 3051.05 रुपये है। बीते एक महीने के कंपनी के शेयरों ने 4.03 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगले लंबे समय में शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो बीते एक साल, दो साल और पांच साल में कंपनी के शेयरों ने क्रमश: -7.13 फीसदी, 3.50 फीसदी और 959.58 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप अभी 950.81 करोड़ रुपये है और कंपनी के शेयरों का 52-वीक हाई और 52-वीक लो क्रमश: 4,344.00 रुपये और 2,100.00 रुपये है।