facebookmetapixel
सिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भाव

Delhi Weather Update: बारिश के बावजूद राजधानी में घना कोहरा, प्रदूषण की स्थिति बिगड़ी; फ्लाइटों पर भी है असर

Delhi Weather Today: दिल्ली में बारिश के बावजूद वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ बनी रही, घना कोहरा और स्मॉग ने यात्रा पर असर डाला।

Last Updated- January 10, 2026 | 11:24 AM IST
Weather News
Representative Image

Delhi Weather Update: दिल्लीवासियों ने शनिवार की सुबह धुंध और स्मॉग के बीच शुरू की। हाल की बारिश के बावजूद राजधानी की हवा में सुधार नहीं हुआ। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 8 बजे राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 363 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। राजधानी के कई इलाकों में AQI 300 के पार दर्ज किया गया।

मुख्य प्रदूषण स्थल

विशेष रूप से कुछ क्षेत्रों में हालात और गंभीर रहे। आनंद विहार का AQI 425 रिकॉर्ड किया गया, जो राजधानी का दूसरा सबसे अधिक स्तर है। वहीं, नेहरू नगर में AQI 428 था। छह क्षेत्रों में AQI ‘गंभीर’ श्रेणी (400 से ऊपर) में पहुंच गया, जबकि बाकी 36 स्थानों पर ‘बहुत खराब’ स्तर (300–400) देखा गया, जिसमें अधिकांश स्थान लगभग 400 के करीब थे।

केंद्रित AQI आंकड़े:

  • चांदनी चौक: 408

  • द्वारका सेक्टर-8: 401

  • सीरी फोर्ट: 403

  • विवेक विहार: 414

  • पटपड़गंज: 397

  • जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम: 394

  • आरके पुरम: 392

CPCB के अनुसार, 0-50 AQI को ‘अच्छा’, 51-100 ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘मध्यम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।

धुंध ने बढ़ाई यात्रा की मुश्किलें

शहर के बड़े हिस्सों में सुबह घना कोहरा और स्मॉग देखने को मिला, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। दिल्ली हवाईअड्डा क्षेत्र में भी दृश्यता घटने के कारण उड़ानों पर असर पड़ा। एयर इंडिया और इंडिगो जैसी एयरलाइंस ने यात्रियों को संभावित उड़ान विलंब और रद्द होने की संभावना के प्रति सचेत किया।

बारिश के बाद भी राहत नहीं

9 जनवरी को हुई बारिश के बावजूद दिल्ली की हवा में कोई खास सुधार नहीं देखा गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि ठंडी और स्थिर वायुमंडलीय परिस्थितियां तथा हल्की हवाएं प्रदूषण को सतह के पास ही रोक देती हैं, जिससे PM2.5 और PM10 की मात्रा बनी रहती है। सुबह के कोहरे ने इस स्थिति को और बढ़ा दिया।

दिल्ली का मौसम आज

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आज दिल्ली और एनसीआर में सुबह और रात के समय ठंड और घने कोहरे के बीच रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान लगभग 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 2.3 डिग्री कम है। दिन का तापमान भी अपेक्षाकृत ठंडा रहेगा।

IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें कम दृश्यता, यात्रा में बाधाएं और ठंड के कारण सतर्क रहने की सलाह दी गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, सप्ताहांत तक हवा के फैलने की संभावना कम है, इसलिए प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी रह सकती है।

First Published - January 10, 2026 | 11:24 AM IST

संबंधित पोस्ट