facebookmetapixel
स्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोर

Adani Green के Q3 रिजल्ट की तारीख-समय तय, जानें बोर्ड मीटिंग और निवेशक कॉल की पूरी डिटेल

23 जनवरी 2026 को जारी होंगे तिमाही नतीजे, उसी दिन निवेशकों से बातचीत करेगी कंपनी

Last Updated- January 05, 2026 | 8:08 AM IST
Adani Energy

शेयर बाजार में तिमाही नतीजों को लेकर हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में अदाणी ग्रुप की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी Adani Green Energy Limited (AGEL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के नतीजों की तारीख की घोषणा कर दी है। कंपनी ने शनिवार, 3 जनवरी 2026 को शेयर बाजार को दी गई रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी बताई।

कब आएंगे अदाणी ग्रीन के Q3 नतीजे

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग शुक्रवार, 23 जनवरी 2026 को होगी। इस मीटिंग में कंपनी 31 दिसंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही और नौ महीनों के लिए अपने अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड नतीजों को मंजूरी देगी।

कंपनी ने दूसरी तिमाही के नतीजे 10 अक्टूबर 2025 को बाजार बंद होने के बाद करीब 4:45 बजे जारी किए थे। इसी को देखते हुए उम्मीद है कि तीसरी तिमाही के नतीजे भी 23 जनवरी 2026 को शाम के समय घोषित किए जाएंगे।

रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, अदाणी ग्रीन की ट्रेडिंग विंडो 1 जनवरी 2026 से बंद है। यह विंडो Q3 के नतीजे जारी होने के 48 घंटे बाद यानी 26 जनवरी 2026 को दोबारा खुलेगी।

निवेशकों के साथ होगी कॉल

कंपनी ने यह भी बताया है कि 23 जनवरी 2026 को ही वह निवेशकों और एनालिस्ट्स के साथ कॉल करेगी। इस कॉल में कंपनी तिमाही नतीजों और आगे के बिजनेस आउटलुक पर चर्चा करेगी।

अदाणी ग्रीन का Q2 FY26 प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में अदाणी ग्रीन का मुनाफा साल-दर-साल ₹583 करोड़ रहा। यह पिछले साल की समान तिमाही के ₹276 करोड़ से 111 प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि, कुल आय में 4 प्रतिशत की गिरावट आई और यह ₹3,249 करोड़ रही। बिजली सप्लाई से होने वाली आय 20 प्रतिशत बढ़कर ₹2,776 करोड़ हो गई। इस सेगमेंट से EBITDA 19 प्रतिशत बढ़कर ₹2,543 करोड़ रहा।

शुक्रवार को BSE पर अदाणी ग्रीन का शेयर ₹1,038.80 पर बंद हुआ। शेयर में ₹12.95 यानी 1.26 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।

First Published - January 5, 2026 | 8:08 AM IST

संबंधित पोस्ट