शेयर बाजार में तिमाही नतीजों को लेकर हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में अदाणी ग्रुप की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी Adani Green Energy Limited (AGEL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के नतीजों की तारीख की घोषणा कर दी है। कंपनी ने शनिवार, 3 जनवरी 2026 को शेयर बाजार को दी गई रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी बताई।
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग शुक्रवार, 23 जनवरी 2026 को होगी। इस मीटिंग में कंपनी 31 दिसंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही और नौ महीनों के लिए अपने अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड नतीजों को मंजूरी देगी।
कंपनी ने दूसरी तिमाही के नतीजे 10 अक्टूबर 2025 को बाजार बंद होने के बाद करीब 4:45 बजे जारी किए थे। इसी को देखते हुए उम्मीद है कि तीसरी तिमाही के नतीजे भी 23 जनवरी 2026 को शाम के समय घोषित किए जाएंगे।
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, अदाणी ग्रीन की ट्रेडिंग विंडो 1 जनवरी 2026 से बंद है। यह विंडो Q3 के नतीजे जारी होने के 48 घंटे बाद यानी 26 जनवरी 2026 को दोबारा खुलेगी।
कंपनी ने यह भी बताया है कि 23 जनवरी 2026 को ही वह निवेशकों और एनालिस्ट्स के साथ कॉल करेगी। इस कॉल में कंपनी तिमाही नतीजों और आगे के बिजनेस आउटलुक पर चर्चा करेगी।
वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में अदाणी ग्रीन का मुनाफा साल-दर-साल ₹583 करोड़ रहा। यह पिछले साल की समान तिमाही के ₹276 करोड़ से 111 प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि, कुल आय में 4 प्रतिशत की गिरावट आई और यह ₹3,249 करोड़ रही। बिजली सप्लाई से होने वाली आय 20 प्रतिशत बढ़कर ₹2,776 करोड़ हो गई। इस सेगमेंट से EBITDA 19 प्रतिशत बढ़कर ₹2,543 करोड़ रहा।
शुक्रवार को BSE पर अदाणी ग्रीन का शेयर ₹1,038.80 पर बंद हुआ। शेयर में ₹12.95 यानी 1.26 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।