facebookmetapixel
निवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजह

Stocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर

आज शेयर बाजार में निवेश, ऑर्डर, प्रबंधन बदलाव और कोर्ट के फैसलों के चलते ONGC, Waaree Energies, Adani Power, NBCC समेत कई स्टॉक्स फोकस में रहेंगे।

Last Updated- January 06, 2026 | 6:44 AM IST
Stocks To Watch
Representative Image

Stocks To Watch Today, January 6: शेयर बाजार में आज कई कंपनियों से जुड़ी अहम घोषणाओं, निवेश, ऑर्डर जीत, प्रबंधन बदलाव और कानूनी फैसलों के चलते कुछ स्टॉक्स फोकस में रह सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल:

ONGC (ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन)

ONGC ने जापान की Mitsui OSK Lines (MOL) के साथ भारत एथेन वन IFSC और भारत एथेन टू IFSC नाम की दो जॉइंट वेंचर कंपनियों में इक्विटी निवेश के लिए समझौते किए हैं। ये दोनों कंपनियां गुजरात के GIFT सिटी में पंजीकृत हैं।

प्रत्येक जॉइंट वेंचर कंपनी एक Very Large Ethane Carrier (VLEC) का स्वामित्व और संचालन करेगी। इन जहाजों का उपयोग अमेरिका से भारत तक एथेन गैस के परिवहन के लिए किया जाएगा। यह एथेन गैस ONGC की सहायक कंपनी ONGC Petro Additions (OPaL) की फीडस्टॉक जरूरतों को पूरा करेगी।

इसके अलावा, आंध्र प्रदेश स्थित मोरी फील्ड में वर्कओवर ऑपरेशन के दौरान गैस रिसाव की घटना सामने आई है। कंपनी के अनुसार, इस घटना में किसी तरह की जनहानि या चोट की कोई सूचना नहीं है।

Waaree Energies

Waaree Energies की सहायक कंपनी Waaree Energy Storage Solutions ने रणनीतिक निवेशकों से करीब ₹1,003 करोड़ जुटाए हैं।

यह फंडिंग कंपनी की घोषित ₹10,000 करोड़ की कैपेक्स योजना का हिस्सा है, जिसके तहत 20 GWh क्षमता का एडवांस्ड लिथियम-आयन सेल और बैटरी पैक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा।

Raymond Lifestyle

Raymond Lifestyle ने वरिष्ठ प्रबंधन में बदलाव करते हुए प्रसाद एलैच चथुआर को सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल के रूप में नियुक्त किया है। उन्हें आगामी बोर्ड बैठक में कंपनी का मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) नियुक्त किए जाने का प्रस्ताव रखा जाएगा।

Polycab India

Polycab India ने शशि अमीन को डायरेक्टर (नॉन-बोर्ड मेंबर) और CEO – B2B चैनल व कॉरपोरेट कम्युनिकेशन नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 5 जनवरी से प्रभावी हो गई है।

NBCC (India)

सरकारी निर्माण कंपनी NBCC को ओडिशा से कुल ₹134 करोड़ से अधिक के नए प्रोजेक्ट मिले हैं।
इनमें से ₹45.87 करोड़ का ऑर्डर महाराजा श्रीराम चंद्र भंजदेव यूनिवर्सिटी से और ₹88.18 करोड़ का प्रोजेक्ट ओडिशा स्कूल प्रोग्राम अथॉरिटी से प्राप्त हुआ है।

KV Toys India

Generational Capital Breakout Fund-1 ने KV Toys India में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। फंड ने 39,000 अतिरिक्त शेयर खरीदे हैं, जिससे कंपनी में उसकी हिस्सेदारी 0.62% हो गई है। यह सौदा करीब ₹1.32 करोड़ का रहा।

Adani Power

अदाणी पावर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने स्पष्ट किया है कि SEZ (विशेष आर्थिक क्षेत्र) से घरेलू बाजार में सप्लाई की गई बिजली पर सीमा शुल्क नहीं लगाया जा सकता।
शीर्ष अदालत ने गुजरात हाईकोर्ट के 2019 के फैसले को पलटते हुए कहा कि कस्टम एक्ट, 1962 के तहत इस तरह का शुल्क लगाने का कोई कानूनी आधार नहीं है।

Avanse Financial Services

एजुकेशन-फोकस्ड NBFC Avanse Financial Services ने मौजूदा शेयरधारकों से ₹1,200 करोड़ जुटाए हैं। यह राशि राइट्स इश्यू के जरिए हासिल की गई है, जिसमें Warburg Pincus, Kedaara Capital और Mubadala से जुड़े निवेशकों ने भाग लिया।

NCCCL (New Consolidated Construction Company Ltd)

NCCCL को रियल एस्टेट कंपनी Lodha Developers से ₹112.5 करोड़ का निर्माण ठेका मिला है।
यह प्रोजेक्ट मुंबई के पास अलीबाग में एक रेसिडेंशियल डेवलपमेंट के लिए है, जिसमें करीब 7.26 लाख वर्ग फुट का निर्माण कार्य शामिल है।

Awfis Space Solutions

Awfis Space Solutions के CFO रवि दुगर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जो 2 फरवरी 2026 से प्रभावी होगा।
कंपनी ने सुमित रोचलानी को नया मुख्य वित्त अधिकारी नियुक्त किया है, जिनकी नियुक्ति 3 फरवरी से लागू होगी।

First Published - January 6, 2026 | 6:44 AM IST

संबंधित पोस्ट