facebookmetapixel
₹140 के शेयर में बड़ी तेजी की उम्मीद, मोतीलाल ओसवाल ने दिया BUY कॉलबैंकिंग सेक्टर में लौट रही रफ्तार, ब्रोकरेज ने कहा- ये 5 Bank Stocks बन सकते हैं कमाई का जरियाहाई से 45% नीचे ट्रेड कर रहे Pharma Stock पर BUY रेटिंग, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेटखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा ये IPO, 9 जनवरी से हो रहा ओपन; प्राइस बैंड सिर्फ 23 रुपयेGold, Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, तेज शुरुआत के बाद दबाव में सोनासरकार ने तैयार की 17 लाख करोड़ रुपये की PPP परियोजना पाइपलाइन, 852 प्रोजेक्ट शामिल₹50 लाख से कम की लग्जरी SUVs से मुकाबला करेगी महिंद्रा, जानिए XUV 7XO में क्या खासकम महंगाई का फायदा: FMCG सेक्टर में फिर से तेजी आने वाली है?CRED के कुणाल शाह ने जिस Voice-AI स्टार्टअप पर लगाया दांव, उसने जुटाए 30 लाख डॉलरकंटेनर कारोबार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी, कानून में ढील का प्रस्ताव

LIC की लैप्स पॉलिसी रिवाइवल: इससे किसे फायदा मिल सकता है और क्यों यह मौका जाने नहीं देना चाहिए

इसके तहत पॉलिसीधारक अपनी लैप्स पॉलिसी को रिवाइव करके लेट फीस में छूट पा सकते हैं और पूरा इंश्योरेंस कवर लेकर अपने परिवार की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं

Last Updated- January 05, 2026 | 8:22 PM IST
LIC
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने उन पॉलिसीधारकों के लिए एक खास दो महीने की मुहिम शुरू की है, जिनकी व्यक्तिगत लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी प्रीमियम समय पर नहीं भर पाने की वजह से लैप्स हो गई थी। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, यह मुहिम 1 जनवरी से 2 मार्च तक चलेगी। इसका मकसद पॉलिसीधारकों को बड़ी छूट देकर फिर से इंश्योरेंस कवर में वापस लाना है।

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब कई परिवारों की आय अनियमित रही है, जिसकी वजह से लंबी अवधि वाले वित्तीय वादों जैसे लाइफ इंश्योरेंस की किस्तें समय पर चुकाना मुश्किल हो गया।

LIC की रिवाइवल मुहिम में क्या मिल रहा है?

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, यह रिवाइवल ड्राइव उन सभी नॉन-लिंक्ड व्यक्तिगत इंश्योरेंस पॉलिसियों पर लागू होती है जो रिवाइवल के लिए योग्य हैं। इसमें मिलने वाली मुख्य छूटें इस तरह हैं:

  • लेट फीस पर 30% तक की छूट, लेकिन अधिकतम 5,000 रुपये तक
  • माइक्रो इंश्योरेंस पॉलिसियों के लिए लेट फीस पर 100% छूट, ताकि कम आय वाले लोगों के लिए रिस्क कवर सस्ता रहे
  • ऐसी पॉलिसियां जो प्रीमियम पेइंग टर्म के दौरान लैप्स हुई हों और जिनका पॉलिसी टर्म अभी पूरा नहीं हुआ हो

LIC ने साफ कहा है कि लेट फीस में छूट जरूर दी जा रही है, लेकिन जहां जरूरत हो वहां मेडिकल या स्वास्थ्य से जुड़ी शर्तों में कोई ढील नहीं दी जा रही।

Also Read: क्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके ऑनलाइन खर्च या लाइफस्टाइल नजर रखता है? सरकार ने दिया जवाब

कौन लैप्स पॉलिसी रिवाइव करे?

यह मुहिम उन पॉलिसीधारकों के लिए है जो किसी व्यक्तिगत या आर्थिक वजह से समय पर प्रीमियम नहीं भर पाए। PTI के मुताबिक, इसमें नौकरी छूटना, मेडिकल इमरजेंसी या अस्थायी पैसे की तंगी जैसी परिस्थितियां शामिल हो सकती हैं।

लैप्स पॉलिसी को दोबारा शुरू करने से पूरा इंश्योरेंस कवर फिर से सक्रिय हो जाता है। यह खासकर उन परिवारों के लिए जरूरी है जो पॉलिसी की रकम पर निर्भर रहते हैं। पॉलिसी लैप्स होने के बाद आमतौर पर रिस्क कवर बंद हो जाता है, भले ही कई सालों का प्रीमियम पहले ही चुका दिया गया हो।

LIC ने बार-बार कहा है कि पॉलिसी को चालू रखना जरूरी है, ताकि अनुबंध में वादे गए सभी फायदे पॉलिसीधारक को मिल सकें।

पुरानी पॉलिसी रिवाइव करना क्यों फायदेमंद है?

LIC ने पॉलिसीधारकों को कहा है कि पुरानी पॉलिसी को रिवाइव करना अक्सर नई पॉलिसी लेने से बेहतर होता है। पुरानी पॉलिसी के कुछ फायदे इस तरह हैं:

  • पॉलिसी लेने के समय उम्र कम होने की वजह से प्रीमियम कम होता है
  • नई पॉलिसियों की तुलना में कम शर्तें और बहिष्कार होते हैं
  • लंबे समय की बचत और सुरक्षा के लक्ष्य में लगातार फायदा मिलता है

रिवाइवल से नई अंडरराइटिंग के खर्च और अनिश्चितताओं से भी बचा जा सकता है, खासकर जब उम्र ज्यादा हो या नई स्वास्थ्य समस्याएं सामने आ गई हों।

रिवाइवल का फैसला कैसे लें?

पॉलिसीधारकों को सबसे पहले यह देखना चाहिए कि उनकी पॉलिसी रिवाइवल के लिए योग्य है या नहीं और आगे का प्रीमियम उन्हें आसानी से चुकाया जा सकता है या नहीं। मुहिम के दौरान लेट फीस की छूट मिलने से रिवाइवल सस्ता हो जाता है, लेकिन लंबे समय तक प्रीमियम देने की जिम्मेदारी वैसे ही रहती है।

LIC ने कहा है कि यह मुहिम इस बात को दिखाती है कि जो पॉलिसीधारक सुरक्षित रहना चाहते हैं, उन्हें मदद मिल सके और उनके परिवार की आर्थिक सुरक्षा बनी रहे।

First Published - January 5, 2026 | 8:22 PM IST

संबंधित पोस्ट