facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

₹140 के शेयर में बड़ी तेजी की उम्मीद, मोतीलाल ओसवाल ने दिया BUY कॉल

Stock to buy: मर्जर के तहत KFC और पिज्जा हट का कारोबार एक ही बड़े ऑपरेटिंग प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा। इससे कंपनी की भारतभर में मजबूत मौजूदगी बनेगी।

Last Updated- January 07, 2026 | 12:35 PM IST
Devyani International Stock

Devyani International Stock: घरेलू बाजार में बुधवार (7 जनवरी) कमजोर शुरुआत के बीच कंज्यूमर सर्विस सेक्टर के शेयर देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) ने मजबूत शुरुआत की। स्टॉक में करीब 1.25 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार शुरू हुआ। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि शेयर में पॉजिटिव रुख दिखाई दे रहा है। उनका कहना है कि प्रस्तावित मर्जर से महत्वपूर्ण स्ट्रेटेजिक और फाइनेंशियल तालमेल बनने की उम्मीद है। मर्जर के तहत केएफसी (KFC) और पिज्जा हट का कारोबार एक ही बड़े ऑपरेटिंग प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा। इससे कंपनी की भारतभर में मजबूत मौजूदगी बनेगी और यह देश की सबसे बड़ी QSR कंपनियों में शामिल हो जाएगी।

Devyani International Stock पर टारगेट प्राइस: ₹180

मोतीलाल ओसवाल ने देवयानी इंटरनेशनल पर ‘BUY‘ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 180 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर निवेशकों को मौजूदा भाव से 30 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है। देवयानी इंटरनेशनल के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 138.85 रुपये पर बंद हुए।

शेयर के प्रदर्शन पर नजर डाले तो यह अपने 52 वीक्स हाई 202.50 रुपये से 32 फीसदी नीचे चल रहा है। स्टॉक का 52 वीक लो 122.70 रुपये है। हालिया प्रदर्शन पर नजर डाले तो पिछले एक महीने में शेयर 1.72 प्रतिशत चढ़ा है। हालांकि, तीन महीने में शेयर में 15.98 प्रतिशत और छह महीने में 19.43 प्रतिशत की गिरावट आई है। एक साल में स्टॉक 29 फीसदी, दो साल में 25.40 प्रतिशत और तीन साल में 18.84 प्रतिशत की गिरावट आई है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 17,149 करोड़ रुपये है।

ब्रोकरेज ने क्यों दी ‘BUY’ रेटिंग ?

ब्रोकरेज ने कहा कि देवयानी इंटरनेशनल (DIL) और सैफायर फूड्स इंडिया (SAPPHIRE) ने सैफायर के देवयानी में मर्जर की योजना (स्कीम ऑफ अरेंजमेंट) को मंजूरी दे दी है। इस सौदे के जरिए यम! ब्रांड्स के भारत में सभी ऑपरेशंस एक ही लिस्टेड कंपनी के तहत आ जाएंगे। यह सौदा भारत में KFC और पिज्जा हट के कारोबार को एक ही ऑपरेटर के तहत जोड़ता है। मर्जर के बाद बनी कंपनी दुनियाभर में 3,000 से ज्यादा स्टोर्स चलाएगी और इसका सालाना कारोबार करीब 78,000 करोड़ रुपये होगा। इससे यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी मल्टी-ब्रांड QSR कंपनियों में शामिल हो जाएगी।

ब्रोकरेज के अनुसार, इस मर्जर से कंपनी की लंबे समय की ग्रोथ बेहतर दिखेगी। साथ ही, खर्च घटाने, पैसे के बेहतर इस्तेमाल, बड़े पैमाने का फायदा और अलग-अलग ब्रांड व इलाकों में कारोबार को बेहतर तरीके से चलाने में मदद मिलने की उम्मीद है।

ब्रोकरेज ने कहा कि मर्जर के बाद बनी कंपनी को FY28E के आधार पर 25 गुना EV/EBITDA पर आंका गया है। इसके हिसाब से प्रति शेयर कीमत 180 रुपये निकलती है, जो हमारे मौजूदा टारगेट प्राइस के बराबर है।

 

 

 

(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 7, 2026 | 12:08 PM IST

संबंधित पोस्ट