facebookmetapixel
रूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुखNRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?भारत की वित्तीय ताकत बढ़ी! RBI के आंकड़ों ने दिखाई बड़ी तस्वीरभारत की ग्रोथ स्टोरी को रफ्तार दे रहे 40 वर्ष से कम उम्र के उद्यमी, 31 लाख करोड़ रुपये के उद्यमों की कमाननवंबर में क्यों सूख गया विदेश भेजा जाने वाला पैसा? RBI डेटा ने खोली परतप्रत्यक्ष विदेशी निवेश में कमीRBI ने नवंबर में क्यों घटाई डॉलर बिकवाली? जानिए रुपये पर क्या पड़ा असरअदाणी समूह 66 अरब डॉलर का निवेश करेगा, इंफ्रास्ट्रक्चर में नए दौर की शुरुआत

हाई से 45% नीचे ट्रेड कर रहे Pharma Stock पर BUY रेटिंग, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेट

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी मैनेजमेंट को अपने कारोबार की भविष्य की संभावनाओं और क्षमताओं को लेकर भरोसा मजबूत है।

Last Updated- January 07, 2026 | 10:28 AM IST
Concord Biotech Stock
Representational Image

Concord Biotech Stock: घरेलू बाजार में बुधवार (7 जनवरी) कमजोर शुरुआत के बीच स्मालकैप फार्मा शेयर कॉनकॉर्ड बायोटेक (Concord Biotech) ने मजबूत शुरुआत की। स्टॉक में करीब 2.5 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार शुरू हुआ। ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग का मानना है कि शेयर में पॉजिटिव रुख दिखाई दे रहा है। कंपनी मैनेजमेंट को अपने कारोबार की भविष्य की संभावनाओं और क्षमताओं को लेकर भरोसा मजबूत है। उनका कहना है कि नियर टर्म में उतार-चढ़ाव के बावजूद स्ट्रक्चरल ग्रोथ बनी रहेगी। बेहतर आउटलुक पर एंटिक ने शेयर में खरीदारी की सलाह बनाए रखी है।

Concord Biotech Stock: ₹1,520 नया टारगेट

एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने कॉनकॉर्ड बायोटेक पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,520 रुपये रखा है। यह फार्मा शेयर बीते कारोबारी सेशन 1355 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 12 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है। फिलहाल शेयर FY28E EPS के 22 गुना के आसपास कारोबार कर रहा है।

फिलहाल यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई (2,451.65) से करीब 45 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। बीते 6 महीन में शेयर 20 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है। हालांकि शॉर्ट टर्म की परफॉर्मेंस देखें तो इस साल अबतक शेयर करीब 5 फीसदी रिकवर हुआ है। BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 14,686 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा।

यह भी पढ़ें: HDFC Bank के शेयर दो दिन में 4 फीसदी फिसले, विदेशी निवेशकों की मुनाफावसूली से बढ़ा दबाव

Concord Biotech: क्या है ब्रोकरेज की कमेंट्री

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के रेवेन्यू में हाल के समय में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, लेकिन यह मुख्य रूप से ऑर्डर के समय से जुड़ा हुआ है, न कि बाजार हिस्सेदारी या डिमांड में किसी कमी की वजह से। कंपनी मैनेजमेंट के अनुसार, कंपनी के कारोबार में API और फॉर्मुलेशन का मौजूदा अनुपात लगभग 80:20 बना रहने की उम्मीद है। वहीं, CDMO (कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग) कारोबार में अमेरिकी बाजार और व्यापार से जुड़ी अनिश्चितताओं के कारण फिलहाल रफ्तार धीमी रही है। हालांकि, जैसे ही हालात साफ होंगे, अगले 3–5 वर्षों में CDMO कारोबार ग्रोथ में अहम योगदान दे सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने यह भी बताया कि इंजेक्टेबल्स सेगमेंट एक कम आंका गया अवसर है। WHO से मिली मंजूरियों के बाद घरेलू बिक्री और कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग की संभावनाएं खुली हैं। इससे आगे चलकर इन-हाउस उत्पादन और संस्थागत भागीदारी का रास्ता तैयार हो सकता है। मैनेजमेंट का कहना है कि निकट भविष्य में चुनौतियां बनी रह सकती हैं, जिसका असर FY26 की पहली छमाही की बिक्री पर पड़ा है। इसी वजह से FY26 और FY27 के लिए प्रति शेयर आय (EPS) के अनुमान में क्रमशः 13 प्रतिशत और 5 प्रतिशत की कटौती की गई है।

यह भी पढ़ें: Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेट

हालांकि, मध्यम से लंबी अवधि में कॉनकॉर्ड बायोटेक की स्थिति मजबूत बनी हुई है। यह एक पूरी तरह इंटीग्रेटेड कंपनी खिलाड़ी है, जिसमें API, ओरल फॉर्मुलेशन और इंजेक्टेबल्स तीनों शामिल हैं। साथ ही, टेंडर आधारित कारोबार से भी ग्रोथ के अवसर मिल सकते हैं।

ब्रोकरेज के मुताबिक, FY25 से FY28 के बीच कंपनी के रेवेन्यू, कामकाजी मुनाफा (EBITDA) और नेट प्रॉफिट (PAT) में क्रमशः 18%, 17% और 19% की सालाना ग्रोथ (CAGR) की उम्मीद है। इस दौरान मार्जिन लगभग 42 प्रतिशत पर स्थिर रहने की उम्मीद है।

 

(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 7, 2026 | 10:28 AM IST

संबंधित पोस्ट