facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेट

Stock to buy: ब्रोकरेज का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्रों की तुलना में ज्यादा ग्रोथ के साथ मांग में तेजी के शुरुआती संकेत मिल रहे हैं।

Last Updated- January 06, 2026 | 10:36 AM IST
Dabur India Stock

Dabur India Stock: टूथपेस्ट और शहद जैसे रोजाना इस्तेमाल वाले प्रोडक्ट्स बनाने वाली दिग्गज एफएमसीजी कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड (Dabur India Ltd) के शेयर मंगलवार (6 जनवरी) को शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी तक टूट गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट तीसरी तिमाही के अपडेट जारी करने के बाद आई है। कंपनी ने बताया कि फेवरेबल मैक्रोइकॉनॉमिक हालात और हालिया टैक्स सुधारों से आने वाले तिमाहियों में मांग में लगातार सुधार और रेवेन्यू की रफ्तार बेहतर होने की उम्मीद है। कंपनी के तिमाही अपडेट के बाद ब्रोकरेज फर्म्स ने स्टॉक पर अपनी रेटिंग बरकरार रखी है। उनका कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्रों की तुलना में ज्यादा ग्रोथ के साथ मांग में तेजी के शुरुआती संकेत मिल रहे हैं।

Dabur India Shares पर Centrum Research का टारगेट प्राइस: ₹625

सेंट्रम ब्रोकिंग ने डाबर इंडिया पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 625 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर मौजूदा भाव से 20 प्रतिशत का रिटर्न दे सकते है। डाबर इंडिया के शेयर सोमवार को 521 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज का मानना है कि डाबर का तिमाही अपडेट मिला-जुला रहा। इसके प्रमुख सकारात्मक पहलुओं में मांग में सुधार के शुरुआती संकेत शामिल हैं। जहां ग्रामीण मांग शहरी मांग से बेहतर रही। डाबर की ग्रामीण बाजार में मौजूदगी अपने प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले ज्यादा है। इसके अलावा होम और पर्सनल केयर सेगमेंट में दो अंकों की वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें हेयर ऑयल और ओरल केयर में बाजार हिस्सेदारी बढ़ी। अंतरराष्ट्रीय कारोबार में भी पिछले तिमाही से सुधार देखने को मिला और ऑपरेटिंग प्रॉफिट की बढ़त टॉपलाइन ग्रोथ से तेज रही। इससे एबिटा मार्जिन में विस्तार हुआ।

यह भी पढ़ें: 67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाह

ब्रोकरेज ने कहा तिमाही अपडेट के नकारात्मक पक्षों की बात करें तो अनुकूल मौसम और कमजोर बेस के बावजूद च्यवनप्राश पोर्टफोलियो में सेकेंडरी सेल्स का प्रदर्शन सुस्त रहा। इसके साथ ही बेवरिज पोर्टफोलियो में कमजोरी बनी रही।

Dabur India Stock पर Nomura का टारगेट प्राइस: ₹580

नोमुरा ने डाबर इंडिया (Dabur India) पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 580 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के मौजूदा भाव से 11 फीसदी ज्यादा है।

ब्रोकरेज का मानना है कि डाबर की राजस्व से जुड़ी उम्मीदें भले ही मोटे तौर पर अनुमान के अनुरूप हों, लेकिन इनमें कमजोरी नजर आती है। ब्रोकरेज के मुताबिक, सालाना और तिमाही आधार पर कम बेस, तीसरी तिमाही में सामान्य तौर पर होने वाली विंटर लोडिंग और कड़ी सर्दी के बावजूद बिक्री वृद्धि पर असर पड़ा है और सुधार में अभी देरी दिख रही है।

ब्रोकरेज का अनुमान है कि तीसरी तिमाही में भारत में डाबर की बिक्री सालाना आधार पर 5.3 फीसदी बढ़ी है, जो मुख्य रूप से लो-सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ से आई है। वहीं, कंसॉलिडेटिड स्तर पर दिसंबर तिमाही में कुल बिक्री 6 फीसदी सालाना बढ़ने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: स्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेल

Dabur India Q3 अपडेट

कंपनी ने सोमवार को जारी अपडेट में बताया कि तिमाही के दौरान मांग में सुधार के शुरुआती संकेत देखने को मिले। इसमें जीएसटी दरों में संशोधन से मदद मिली। अक्टूबर 2025 में डिस्ट्रीब्यूटर्स और रिटेलर्स ने चैनल में मौजूद पहले से अधिक कीमत वाले स्टॉक को खत्म करने पर ध्यान दिया। ट्रेड के स्थिर होने के बाद शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में उपभोक्ता धारणा में सुधार देखा गया। इस तिमाही में भी ग्रामीण मांग का प्रदर्शन शहरी मांग से बेहतर बना रहा।

भारत कारोबार के तहत डाबर को उम्मीद है कि होम और पर्सनल केयर बिजनेस में दो अंकों की वृद्धि होगी, जिसे हेयर ऑयल और ओरल केयर कैटेगरी में मजबूत ग्रोथ का सहारा मिलेगा। कंपनी की फाइलिंग के मुताबिक, उसके पोर्टफोलियो का बड़ा हिस्सा कैटेगरी ग्रोथ से तेज बढ़ता रहा और तिमाही के दौरान बाजार हिस्सेदारी में बढ़त दर्ज करने की उम्मीद है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोख​िमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 6, 2026 | 10:36 AM IST

संबंधित पोस्ट