facebookmetapixel
DARPG डेटा में खुलासा: 2025 में श्रम मंत्रालय को मिलीं शिकायतें, कुल ग्रीवांस में 15.5% हिस्सेदारी‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्द

Grok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्त

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के मुताबिक अब प्लेटफॉर्म के पास 7 जनवरी शाम 5 बजे तक का समय है ताकि वह इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सवालों का जवाब दे सके

Last Updated- January 05, 2026 | 10:49 PM IST
grok AI
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

सरकार ने ईलॉन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) को 72 घंटे का अतिरिक्त समय दिया है ताकि वह यह स्पष्ट कर सके कि उसका आर्टिफिशल इंटेलिजेंस चैटबॉट ग्रोक भारत में उपयोगकर्ताओं के अनुरोध पर महिलाओं और बच्चों की आपत्तिजनक तस्वीरें कैसे बना सका।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के मुताबिक अब प्लेटफॉर्म के पास 7 जनवरी शाम 5 बजे तक का समय है ताकि वह इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सवालों का जवाब दे सके। इनमें ग्रोक पर किए गए व्यापक तकनीकी, प्रक्रियात्मक और शासन-स्तरीय समीक्षा की रिपोर्ट भी शामिल है।

अधिकारी ने बताया, ‘उन्होंने यह कहते हुए अधिक समय मांगा है कि अमेरिका में छुट्टियों और उनकी वैश्विक व कानूनी टीमों की अनुपलब्धता के कारण देरी हुई है। फिलहाल उन्होंने सरकार के आदेशों का पालन करते हुए सभी आपत्तिजनक और अवैध सामग्री हटा दी है।’

इससे पहले इस सप्ताह, आईटी मंत्रालय के साइबर लॉ डिवीजन ने एक्स को पत्र लिखकर कहा था कि वह ‘ सभी अवैध रूप से उत्पन्न या प्रसारित सामग्री को तुरंत हटाए या उसकी पहुंच समाप्त करे। आईटी नियम 2021 के तहत निर्धारित समयसीमा का सख्ती से पालन करे और किसी भी तरह से सबूत को नष्ट न करे।’

पत्र में मंत्रालय ने यह भी कहा था कि एक्स को अपनी सेवा शर्तों और एआई-उपयोग प्रतिबंधों को लागू करना चाहिए और ‘ कड़े निवारक कदम’ उठाने चाहिए, जिनमें ग्रोक का उपयोग कर महिलाओं और बच्चों की अश्लील तस्वीरें बनाने वाले खातों को निलंबित करना, समाप्त करना या अन्य कार्रवाई करना शामिल है।

आईटी मंत्रालय के पत्र के एक दिन बाद, मस्क ने एक्स पर पोस्ट करते हुए चेतावनी दी कि ‘जो भी ग्रोक का उपयोग कर अवैध सामग्री बनाएगा, उसे वही परिणाम भुगतने होंगे जो अवैध सामग्री अपलोड करने पर भुगतने होते हैं।’

भारत और दुनिया भर में उपयोगकर्ता साधारण निर्देशों से ग्रोक का उपयोग कर महिलाओं और बच्चों की अश्लील और आपत्तिजनक तस्वीरें बना सके हैं।

इस मुद्दे ने कई उपयोगकर्ताओं, विशेषकर बड़ी संख्या में महिलाओं में नाराजगी पैदा की है। कई महिलाएं ग्रोक को टैग कर यह निर्देश दे रही हैं कि उनकी तस्वीरों का उपयोग किसी भी आपत्तिजनक या अश्लील सामग्री बनाने में न किया जाए।

इस मामले के बाद, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले सप्ताह कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को अपनी साइट पर मौजूद सामग्री की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

वैष्णव ने कहा, ‘आज सोशल मीडिया हमारे समाज में इतना बड़ा प्रभाव डाल रहा है। इन (सोशल मीडिया मध्यवर्तियों) को अपनी साइट पर मौजूद सामग्री की जवाबदेही चाहिए। और ऐसी सामग्री को लेकर हस्तक्षेप होना चाहिए।’

पिछले सप्ताह आईटी मंत्रालय ने सभी सोशल मीडिया कंपनियों को निर्देश जारी किया था कि वे अपनी साइट से अश्लील सामग्री हटाएं, अन्यथा सख्त कार्रवाई का सामना करें। 2025 की अपनी तीसरी एडवाइजरी में मंत्रालय ने उन्हें आईटी नियमों और आईटी अधिनियम का पालन करने की याद दिलाई और कहा कि उन्हें अश्लील और अभद्र सामग्री की निगरानी में अधिक कठोरता बरतनी चाहिए।

मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में कहा था कि मध्यस्थों को उचित परिश्रम संबंधी दायित्वों का पालन करने में अधिक कठोरता दिखानी चाहिए, विशेषकर उस सामग्री की ‘ पहचान, रिपोर्टिंग और शीघ्र हटाने’ में जो ‘अशिष्ट, अश्लील, बाल यौन शोषण से संबंधित, बच्चों के लिए हानिकारक या अन्यथा अवैध’ हो।

First Published - January 5, 2026 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट