facebookmetapixel
सेबी ने ऐंजल वन के खिलाफ कार्यवाही का किया निपटारा, कंपनी ने 34.57 लाख रुपये चुकाएQ2 Results: इंडिगो का नेट घाटा 161% बढ़ा, अदाणी एंटरप्राइजेज का 84% उछला; इंडियन होटल्स के मुनाफे में कमीलेंसकार्ट के आईपीओ को 28 गुना मिलीं बोलियां, ग्रो को पहले दिन मिले 50% आवेदनNSE में इक्विटी F&O के लिए प्री-ओपन सेशन, सुबह 9 से 9:15 बजे तक होगी ट्रेडिंग36 में से 20 राज्यों में घटा जीएसटी कलेक्शन, जीएसटी 2.0 लागू होने का असरअनुकूल नीतियों से भारत में जहाज पंजीकरण को मिल रही रफ्तारप्रधानमंत्री मोदी ने निर्यातकों से कहा – एफटीए का पूरा लाभ उठाएं, नए बाजारों में अवसर तलाशेंसात राज्यों ने बॉन्ड नीलामी से जुटाए ₹11,600 करोड़, महाराष्ट्र ने निविदाएं ठुकराईंजीएसटी सुधारों के बाद अब सीमा शुल्क सुधारों पर काम तेज: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण₹9 का शेयर करेगा आपका पैसा डबल! वोडाफोन आइडिया में दिख रहे हैं 3 बड़े ब्रेकआउट सिग्नल

सोने-चांदी के वायदा भाव में तेजी, MCX पर चेक करें आज का भाव

Gold and Silver Rate today: खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के वायदा भाव 1,21,650 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,49,350 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे

Last Updated- November 03, 2025 | 10:27 AM IST
Gems and Jewellery Exports
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Gold and Silver Rate today: सप्ताह के पहले दिन सोमवार (3 नवंबर) को सोने-चांदी के वायदा भाव में तेजी देखने को मिल रही है। दोनों के भाव घरेलू बाजार में तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के वायदा भाव 1,21,650 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,49,350 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना हुआ महंगा

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 203 रुपये की तेजी के साथ 1,21,435 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,21,232 रुपये था।

खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 444 रुपये की तेजी के साथ 1,21,676 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,21,676 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,21,410 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,31,699 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी भी चमकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 504 रुपये की तेजी के साथ 1,48,791 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,48,287 रुपये था।

खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,087 रुपये की तेजी के साथ 1,49,374 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,49,401 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,48,702 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,69,200 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की तेज शुरुआत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत तेज रही। Comex पर सोना 4,001 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,996.50 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 22.10 डॉलर की तेजी के साथ 4,018.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने इस साल 4,398 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 48.25 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 48.16 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.33 डॉलर की तेजी के साथ 48.49 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव 53.76 डॉलर का उच्च स्तर छू चुके हैं।

MCX, Comex पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,21,435 1,21,232 1,21,676
चांदी 1,48,791 1,48,287 1,49,374
Comex Open Last Close LTP
सोना 4,000 3,996.50 4,018.60
चांदी 48.25 48.16 48.49

(नोट: MCX में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - November 3, 2025 | 10:14 AM IST

संबंधित पोस्ट