facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

Market This Week: सेंसेक्स-निफ्टी 1% चढ़े, निवेशकों की वेल्थ ₹6 लाख करोड़ बढ़ी; ऑटो-मेटल स्टॉक्स चमके

Stock market this week: बैंकिंग शेयरों में सप्ताह भर में 1.9 प्रतिशत की तेजी आई। इसकी वजह कर्ज वृद्धि और एसेट क्वालिटी गुणवत्ता को लेकर सकारात्मक माहौल रहा।

Last Updated- January 02, 2026 | 5:54 PM IST
HCL Tech Stock

Market This Week: भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स शुक्रवार (2 जनवरी) को नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। दिसंबर तिमाही में मजबूत कमाई की उम्मीद के चलते बैंक, मेटल और ऑटो सेक्टर के शेयरों में व्यापक खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी ने कारोबार के दौरान 26,340 का नया रिकॉर्ड बनाया और अंत में 0.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,328.55 के ऑल टाइम हाई लेवल पर रहा। सेंसेक्स भी 0.67 प्रतिशत चढ़कर 85,762.01 पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर निफ्टी में 1.1 प्रतिशत और सेंसेक्स में 0.9 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

नए साल की शुरुआत में यूरोप और ब्रिटेन के बाजारों में भी रिकॉर्ड स्तर देखने को मिले। इससे घरेलू बाजार को सहारा मिला। सप्ताह के दौरान 16 में से 14 प्रमुख सेक्टरों में बढ़त रही। बैंक, मेटल और ऑटो शेयरों के सेमी इंडेक्स भी नए रिकॉर्ड पर पहुंचे। वहीं, स्मॉलकैप और मिडकैप कंपनियों के शेयरों में क्रमशः 0.8 प्रतिशत और 1.7 प्रतिशत की तेजी आई।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि कि नवंबर और दिसंबर की शुरुआत में बाजार रिकॉर्ड स्तरों पर टिक नहीं पा रहा था। इस बार इन स्तरों पर टिके रहने का फैसला तिमाही नतीजों और केंद्रीय बजट से होगा।

लेमॉन मार्केट्स डेस्क में रिसर्च एनालिस्ट गौरव गर्ग ने कहा, ”भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स शुक्रवार को मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और इंडेक्स के दिग्गज शेयरों में खरीदारी के दम पर निफ्टी ने 26,332 का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ। जबकि सेंसेक्स करीब 85,772 के स्तर पर बंद हुआ।”

उन्होंने कहा, ”मेटल, बैंक और ऑटो शेयरों में आई व्यापक खरीदारी से बाजार के सेंटीमेंट्स सकारात्मक बने रहे। घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार खरीदारी ने विदेशी निवेशकों की बिकवाली के दबाव को काफी हद तक संतुलित किया। बेहतर आय के अनुमान, मजबूत ऑटो बिक्री, बैंकों के सकारात्मक कारोबारी अपडेट, सुधारों की उम्मीद और अमेरिका के साथ संभावित व्यापार समझौते को लेकर आशावाद ने भी निवेशकों के भरोसे को मजबूती दी।”

Top Gainers & Losers

बैंकिंग शेयरों में सप्ताह भर में 1.9 प्रतिशत की तेजी आई। इसकी वजह कर्ज वृद्धि और एसेट क्वालिटी गुणवत्ता को लेकर सकारात्मक माहौल रहा। मेटल स्टॉक्स में 5.7 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई। सरकार के चीन से सस्ते आयात को रोकने के लिए कुछ स्टील उत्पादों पर सुरक्षा शुल्क लगाने और कमोडिटी कीमतों में बढ़त से इस सेक्टर को फायदा मिला।

वाहन शेयरों में इस सप्ताह 3.8 प्रतिशत की तेजी आई। दिसंबर की मजबूत बिक्री से इस सेक्टर को समर्थन मिला। कमर्श्यल वाहन कंपनी अशोक लेलैंड के शेयर 8.1 प्रतिशत चढ़े। वहीं, दोपहिया वाहन कंपनियों हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर के शेयरों में 4.8 से 5.9 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

Also Read | ITC Share Price: दो दिन में 15% लुढ़का, अब ब्रोकरेज ने किया डाउनग्रेड; आगे क्या करें निवेशक ?

दूसरी ओर, आईटीसी का शेयर दिन में 3.8 प्रतिशत और पूरे सप्ताह में 13.4 प्रतिशत गिर गया। निवेशकों को सिगरेट पर बढ़े कर से कमाई पर दबाव की चिंता रही। इसके चलते उपभोक्ता सामान क्षेत्र का सूचकांक शुक्रवार तक 3.7 प्रतिशत टूट गया।

कोल इंडिया का शेयर दिन में 6.9 प्रतिशत उछलकर निफ्टी का सबसे ज्यादा बढ़ने वाला शेयर रहा। कंपनी द्वारा कुछ देशों के विदेशी कोयला खरीदारों को ई-नीलामी में सीधे भाग लेने की अनुमति देने और बिजली उत्पादन के लिए घरेलू मांग घटने से इस शेयर में तेजी आई।

निवेशकों की वेल्थ ₹6 लाख करोड़ बढ़ी

निवेशकों की वेल्थ में इस हफ्ते 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पिछले शुक्रवार को 474,80,489 करोड़ रुपये था। इस शुक्रवार को यह बढ़कर 4,81,24,779 करोड़ रुपये हो गया। इस तरह, बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप इस हफ्ते 644,290 करोड़ रुपये बढ़ गया।

First Published - January 2, 2026 | 4:38 PM IST

संबंधित पोस्ट