facebookmetapixel
Netflix के भारत में 10 साल: कैसे स्ट्रीमिंग ने भारतीय मनोरंजन उद्योग की पूरी तस्वीर बदल दीEditorial: ट्रंप की नई टैरिफ धमकी से भारत-अमेरिका व्यापार रिश्तों पर गहराया संकटट्रंप को धन्यवाद कि उनकी वजह से वापस आए सुधार‘VB-G Ram Ji’ कानून के बचाव में उतरेंगे केंद्रीय मंत्री और BJP के नेता, विपक्ष के अभियान को देंगे जवाबApple की बड़ी छलांग: भारत से आईफोन निर्यात पहली बार ₹2 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम का असरऑफिस से फैक्ट्री तक कर्मचारियों को पहुंचाने पर उबर का फोकस, कंपनी को दिख रहा यहां बड़ा अवसरबड़े दावे, सीमित नतीजे: AI के दौर में भी कई GCC सिर्फ कॉस्ट सेंटर बनकर रह गए, वैल्यू क्रिएशन से कोसों दूरदोपहिया उद्योग को 2026 में 9 फीसदी तक की ग्रोथ की उम्मीद, GST कटौती के चलते मांग बढ़ने के आसार2032 तक 3-नैनोमीटर चिप बनाएगा भारत, सेमीकंडक्टर महाशक्ति बनने की हमारी तैयारी: वैष्णवरिकॉर्ड निवेश और मजबूत रिटर्न: सोना-चांदी की तेजी से 2025 में भी मल्टी-ऐसेट फंडों ने दिखाया जलवा

Bonus Stocks: अगले हफ्ते दो कंपनियां देंगी बोनस, निवेशकों को बिना लागत मिलेंगे एक्स्ट्रा शेयर

आने वाले हफ्ते में जिन कंपनियों ने बोनस इश्यू का ऐलान किया है, उनमें ओरिएंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और अंतरिक्ष इंडस्ट्रीज लिमिटेड शामिल हैं

Last Updated- January 03, 2026 | 1:50 PM IST
Bonus Share
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

अगले हफ्ते शेयर बाजार में बोनस इश्यू को लेकर निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ने वाली है। दो कंपनियां अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने जा रही हैं। ये दोनों ही बोनस इश्यू जनवरी 2026 के पहले पखवाड़े में रिकॉर्ड और एक्स-डेट के साथ लागू होंगे। बोनस इश्यू का मतलब है कि कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के अतिरिक्त शेयर देती है। इससे निवेशकों के पास शेयरों की संख्या बढ़ जाती है, हालांकि कंपनी का कुल मार्केट कैप समान रहता है।

आने वाले हफ्ते में जिन कंपनियों ने बोनस इश्यू का ऐलान किया है, उनमें ओरिएंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और अंतरिक्ष इंडस्ट्रीज लिमिटेड शामिल हैं। आइए दोनों कंपनियों की डिटेल अलग-अलग समझते हैं।

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज जारी करेगी बोनस शेयर

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को 1:10 के अनुपात में बोनस शेयर देने का फैसला किया है। इसका मतलब यह है कि निवेशक के पास अगर 10 शेयर हैं, तो उसे 1 अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेगा। कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए 5 जनवरी 2026 को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट दोनों तय की है।

Also Read: Market This Week: सेंसेक्स-निफ्टी 1% चढ़े, निवेशकों की वेल्थ ₹6 लाख करोड़ बढ़ी; ऑटो-मेटल स्टॉक्स चमके

रिकॉर्ड डेट वही तारीख होती है, जिस दिन कंपनी यह तय करती है कि कौन-से निवेशक बोनस शेयर पाने के हकदार हैं। एक्स-डेट आमतौर पर रिकॉर्ड डेट के आसपास होती है और उसी दिन से शेयर बिना बोनस अधिकार के ट्रेड करता है। अगर कोई निवेशक 5 जनवरी 2026 से पहले तक ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयर अपने डीमैट अकाउंट में रखता है, तो वह इस बोनस का लाभ उठा सकता है।

बोनस इश्यू को आमतौर पर कंपनी की वित्तीय स्थिति और भविष्य को लेकर सकारात्मक संकेत माना जाता है। इससे शेयर की लिक्विडिटी बढ़ती है और छोटे निवेशकों के लिए शेयर की पहुंच आसान होती है।

अंतरिक्ष इंडस्ट्रीज भी देगी 1:10 में बोनस

अंतरिक्ष इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भी अपने निवेशकों को 1:10 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इस कंपनी के लिए बोनस इश्यू की एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 9 जनवरी 2026 रखी गई है। यानी जिन निवेशकों के पास 9 जनवरी तक कंपनी के शेयर होंगे, वे इस बोनस के हकदार होंगे।

अंतरिक्ष इंडस्ट्रीज का यह कदम शेयरधारकों के लिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि इससे निवेशकों के पास शेयरों की संख्या बढ़ेगी। बोनस शेयर मिलने के बाद आमतौर पर शेयर की कीमत समायोजित होती है, लेकिन निवेशक की कुल होल्डिंग वैल्यू समान रहती है।

बता दें कि शेयर बाजार में बोनस इश्यू की खबर अक्सर निवेशकों का ध्यान खींचती है। हालांकि, निवेश से पहले कंपनी की मौजूदा स्थिति, बिजनेस मॉडल और भविष्य की योजनाओं को समझना जरूरी होता है। सिर्फ बोनस के आधार पर निवेश का फैसला करना जोखिम भरा हो सकता है।

कुल मिलाकर, अगले हफ्ते ये दोनों कंपनियां बोनस इश्यू के जरिए बाजार में हलचल पैदा कर सकती हैं और निवेशकों की नजर इन शेयरों पर बनी रह सकती है।

First Published - January 3, 2026 | 1:49 PM IST

संबंधित पोस्ट