अगले हफ्ते शेयर बाजार में बोनस इश्यू को लेकर निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ने वाली है। दो कंपनियां अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने जा रही हैं। ये दोनों ही बोनस इश्यू जनवरी 2026 के पहले पखवाड़े में रिकॉर्ड और एक्स-डेट के साथ लागू होंगे। बोनस इश्यू का मतलब है कि कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के अतिरिक्त शेयर देती है। इससे निवेशकों के पास शेयरों की संख्या बढ़ जाती है, हालांकि कंपनी का कुल मार्केट कैप समान रहता है।
आने वाले हफ्ते में जिन कंपनियों ने बोनस इश्यू का ऐलान किया है, उनमें ओरिएंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और अंतरिक्ष इंडस्ट्रीज लिमिटेड शामिल हैं। आइए दोनों कंपनियों की डिटेल अलग-अलग समझते हैं।
ओरिएंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को 1:10 के अनुपात में बोनस शेयर देने का फैसला किया है। इसका मतलब यह है कि निवेशक के पास अगर 10 शेयर हैं, तो उसे 1 अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेगा। कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए 5 जनवरी 2026 को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट दोनों तय की है।
रिकॉर्ड डेट वही तारीख होती है, जिस दिन कंपनी यह तय करती है कि कौन-से निवेशक बोनस शेयर पाने के हकदार हैं। एक्स-डेट आमतौर पर रिकॉर्ड डेट के आसपास होती है और उसी दिन से शेयर बिना बोनस अधिकार के ट्रेड करता है। अगर कोई निवेशक 5 जनवरी 2026 से पहले तक ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयर अपने डीमैट अकाउंट में रखता है, तो वह इस बोनस का लाभ उठा सकता है।
बोनस इश्यू को आमतौर पर कंपनी की वित्तीय स्थिति और भविष्य को लेकर सकारात्मक संकेत माना जाता है। इससे शेयर की लिक्विडिटी बढ़ती है और छोटे निवेशकों के लिए शेयर की पहुंच आसान होती है।
अंतरिक्ष इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भी अपने निवेशकों को 1:10 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इस कंपनी के लिए बोनस इश्यू की एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 9 जनवरी 2026 रखी गई है। यानी जिन निवेशकों के पास 9 जनवरी तक कंपनी के शेयर होंगे, वे इस बोनस के हकदार होंगे।
अंतरिक्ष इंडस्ट्रीज का यह कदम शेयरधारकों के लिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि इससे निवेशकों के पास शेयरों की संख्या बढ़ेगी। बोनस शेयर मिलने के बाद आमतौर पर शेयर की कीमत समायोजित होती है, लेकिन निवेशक की कुल होल्डिंग वैल्यू समान रहती है।
बता दें कि शेयर बाजार में बोनस इश्यू की खबर अक्सर निवेशकों का ध्यान खींचती है। हालांकि, निवेश से पहले कंपनी की मौजूदा स्थिति, बिजनेस मॉडल और भविष्य की योजनाओं को समझना जरूरी होता है। सिर्फ बोनस के आधार पर निवेश का फैसला करना जोखिम भरा हो सकता है।
कुल मिलाकर, अगले हफ्ते ये दोनों कंपनियां बोनस इश्यू के जरिए बाजार में हलचल पैदा कर सकती हैं और निवेशकों की नजर इन शेयरों पर बनी रह सकती है।