facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

ब्याज कटौती की उम्मीदों से सोना-चांदी में जोरदार तेजी, नए साल की शुरुआत मजबूत

हाजिर सोना 13.22 बजे (जीएमटी) तक 1.7 फीसदी बढ़कर 4,387.58 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया

Last Updated- January 02, 2026 | 10:29 PM IST
Gold and Silver price

कीमती धातुओं ने शुक्रवार को नए साल की शुरुआत मजबूती से की। साल के अंत में आई गिरावट से उबरते हुए प्रमुख शक्तियों के बीच तनाव और अमेरिकी ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों ने निवेशकों की सोने की मांग को बढ़ा दिया।

हाजिर सोना 13.22 बजे (जीएमटी) तक 1.7 फीसदी बढ़कर 4,387.58 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि 26 दिसंबर को यह 4,549.71 डॉलर के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंचा था और बुधवार को यह दो सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया था। फरवरी डिलिवरी के लिए अमेरिकी गोल्ड वायदा 1.3 फीसदी बढ़कर 4,399.20 डॉलर प्रति औंस हो गया।

एफएक्सटीएम में वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक लुकमान ओटनुगा ने कहा, कीमती धातुओं ने 2026 की शुरुआत बेहद सकारात्मक तरीके से की है। 2025 के आखिरी दिनों में मुनाफावसूली के बाद भू-राजनीतिक जोखिम और इस साल अमेरिकी ब्याज दरों में गिरावट की उम्मीदों से तेजी का माहौल दिख रहा है।

भौतिक मांग के लिहाज से भारत और चीन जैसे प्रमुख बाजारों में लगभग दो महीनों में पहली बार सोने का भाव प्रीमियम पर रहा। हाल में सर्वकालिक उच्च स्तर से आई गिरावट ने खुदरा मांग बढ़ाने में मदद की।

सोमवार को 83.62 डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद हाजिर चांदी 3.4 फीसदी बढ़कर 73.71 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई जबकि प्लैटिनम सोमवार को 2,478.50 डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद 3.3 फीसदी बढ़कर 2,121.38 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचा।

दोनों धातुओं ने अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ वर्ष का रिकॉर्ड बनाया, जिसमें चांदी ने 147 फीसदी की सालाना वृद्धि दर्ज करते हुए अग्रणी भूमिका निभाई। इसका मुख्य कारण अमेरिका में महत्त्वपूर्ण खनिज के रूप में चांदी की पहचान, आपूर्ति में कमी और औद्योगिक एवं निवेश मांग में वृद्धि के बीच कम भंडार था।

First Published - January 2, 2026 | 10:00 PM IST

संबंधित पोस्ट