Upcoming NFO: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री का आकार लगातार बढ़ रहा है और निवेशकों में इसकी लोकप्रियता भी उतनी ही तेजी से बढ रही है। नए साल में इस मजबूत मोमेंटम का फायदा उठाने के लिए एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (AMCs) अपनी नई स्कीम्स के साथ एकदम तैयार बैठी हैं। इस महीने कोटक, ग्रो, जियोब्लैकरॉक, महिंद्रा मैनुलाइफ, बंधन, सैमको और एडलवाइस म्युचुअल फंड मिलकर इक्विटी, डेट और हाइब्रिड कैटेगरी में कुल 12 NFOs लॉन्च करने वालें है। यानी की जनवरी में न्यू फंड ऑफर यानी NFOs की बारिश होने वाली है। अगर आप म्युचुअल फंड में अपनी निवेश यात्रा शुरू करने की सोच रहे हैं, तो यह एक बेहतर अवसर हो सकता है। ये सभी फंड अलग-अलग थीम और निवेश उद्देश्यों के साथ लॉन्च किए जा रहे हैं, ताकि हर निवेशक अपनी जरूरतों और लक्ष्यों के अनुरूप सही विकल्प चुन सके। आइए, इन नए फंड्स पर एक नजर डालते हैं।
फंड का नाम – कोटक डिविडेंड यील्ड फंड
फंड टाइप – ओपन-एंडेड इक्विटी थीमैटिक डिविडेंड यील्ड
NFO ओपन डेट – 5 जनवरी, 2026
NFO क्लोजिंग डेट – 19 जनवरी, 2026
मिनिमम निवेश – ₹100
एग्जिट लोड – यदि निवेश की 10% से ज्यादा यूनिटें बेची जाती हैं और यह बिक्री 1 साल के भीतर की जाती है, तो उस पर 1% शुल्क लगेगा।
बेंचमार्क – NIFTY 500 TRI
रिस्क लेवल – बहुत ज्यादा जोखिम (Very High Risk)
फंड मैनेजर – अभिषेक बिसेन और शिबानी सिरकार कुरियन
Also Read: Mirae Asset की पैसा 4 गुना करने वाली स्कीम, मंथली ₹10,000 की SIP से 10 साल में बना ₹30 लाख का फंड
फंड का नाम – सुंदरम इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव फंड ऑफ फंड
फंड टाइप – ओपन-एंडेड हाइब्रिड फंड
NFO ओपन डेट – 5 जनवरी, 2026
NFO क्लोजिंग डेट – 8 जनवरी, 2026
मिनिमम निवेश – ₹5,000
एग्जिट लोड – शून्य (0)
बेंचमार्क – NIFTY SD Debt Index A-II (60), NIFTY 50 Arbitrage TRI (40)
रिस्क लेवल – मध्यम जोखिम (Moderate)
फंड मैनेजर – कुमारेश रामकृष्णन, संदीप अग्रवाल और भरत एस
फंड का नाम – बैंक ऑफ इंडिया बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड
फंड टाइप – ओपन-एंडेड इक्विटी सेक्टोरल फंड
NFO ओपन डेट – 8 जनवरी, 2026
NFO क्लोजिंग डेट – 22 जनवरी, 2026
मिनिमम निवेश – ₹5,000
एग्जिट लोड – 60 दिन से पहले निवेश भुनाने पर 1%
बेंचमार्क – NIFTY Financial Services TRI
रिस्क लेवल – बहुत ज्यादा जोखिम (Very High Risk)
फंड मैनेजर – नीलेश जेठानी
Also Read: म्युचुअल फंड AUM ग्रोथ लगातार तीसरे साल भी 20% से ऊपर रहने की संभावना
फंड का नाम – ग्रो स्मॉल कैप फंड
फंड टाइप – ओपन-एंडेड इक्विटी फंड
NFO ओपन डेट – 8 जनवरी, 2026
NFO क्लोजिंग डेट – 22 जनवरी, 2026
मिनिमम निवेश – ₹500
एग्जिट लोड – 1 साल से पहले निवेश भुनाने पर 1%
बेंचमार्क – NIFTY Smallcap 250 TRI
रिस्क लेवल – बहुत ज्यादा जोखिम (Very High Risk)
फंड मैनेजर – अनुपम तिवारी
जियोब्लैकरॉक म्युचुअल फंड बाजार में दो डेट और एक इक्विटी फंड लॉन्च करने जा रहा है। इन फंड्स में जियोब्लैकरॉक लो ड्यूरेशन फंड, जियोब्लैकरॉक शॉर्ट ड्यूरेशन फंड और जियोब्लैकरॉक सेक्टर रोटेशन फंड शामिल हैं। लंपसम निवेश के लिए, इन तीनों फंड में मिनिमम निवेश राशि 500 रुपये होगी और इसके बाद किसी भी राशि में आगे निवेश किया जा सकता है। वहीं, SIP निवेश के लिए भी कम से कम 500 रुपये का निवेश करना होगा। इसके बाद, 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकेगा।
JioBlackRock Low Duration Fund
फंड का नाम – जियोब्लैकरॉक लो ड्यूरेशन फंड
फंड टाइप – ओपन-एंडेड डेट फंड
NFO ओपन डेट – 8 जनवरी, 2026
NFO क्लोजिंग डेट – 13 जनवरी, 2026
मिनिमम निवेश – ₹500
एग्जिट लोड – शून्य (0)
बेंचमार्क – NIFTY Low Duration Debt Index A-I
रिस्क लेवल – निम्न से मध्यम (Low to Moderate)
फंड मैनेजर – अरुण रामचन्द्रन, सिद्धार्थ देब और विक्रांत मेहता
JioBlackRock Short Duration Fund
फंड का नाम – जियोब्लैकरॉक शॉर्ट ड्यूरेशन फंड
फंड टाइप – ओपन-एंडेड डेट फंड
NFO ओपन डेट – 8 जनवरी, 2026
NFO क्लोजिंग डेट – 13 जनवरी, 2026
मिनिमम निवेश – ₹500
एग्जिट लोड – शून्य (0)
बेंचमार्क – NIFTY SD Debt Index A-II
रिस्क लेवल – मध्यम (Moderate)
फंड मैनेजर – अरुण रामचन्द्रन, सिद्धार्थ देब और विक्रांत मेहता
JioBlackRock Sector Rotation Fund
फंड का नाम – जियोब्लैकरॉक सेक्टर रोटेशन फंड
फंड टाइप – ओपन-एंडेड इक्विटी फंड
NFO ओपन डेट – 27 जनवरी, 2026
NFO क्लोजिंग डेट – 9 फरवरी, 2026
मिनिमम निवेश – ₹500
एग्जिट लोड – शून्य (0)
बेंचमार्क – NIFTY 500 TRI
रिस्क लेवल – बहुत ज्यादा जोखिम (Very High)
फंड मैनेजर – साहिल चौधरी और तन्वी कचेरिया
फंड का नाम – महिंद्रा मैनुलिफ इनोवेशन अपॉर्चुनिटीज फंड
फंड टाइप – ओपन-एंडेड इक्विटी थीमैटिक फंड
NFO ओपन डेट – 9 जनवरी, 2026
NFO क्लोजिंग डेट – 23 जनवरी, 2026
मिनिमम निवेश – ₹1,000
एग्जिट लोड – 3 महीने से पहले निवेश भुनाने पर 0.5%
बेंचमार्क – NIFTY 500 TRI
रिस्क लेवल – बहुत ज्यादा जोखिम (Very High)
फंड मैनेजर – रेंजीथ सिवराम राधाकृष्णन और कीर्ति दलवी
सोने और चांदी में निवेश करने वालों के लिए 2025 का साल 1979 के रिकॉर्ड मुनाफे के बाद सबसे अच्छा रहा है। पिछले साल सोने ने 76.7 फीसदी रिटर्न दिया। वहीं, चांदी ने लगभग 170 फीसदी रिटर्न दिया। एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2026 में भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी रहेगी। कीमती धातुओं में तेजी को भुनाने के लिए बंधन म्युचुअल फंड गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड लॉन्च करने जा रहा है।
Bandhan Gold ETF FoF
फंड का नाम – बंधन गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड
फंड टाइप – ओपन-एंडेड कमोडिटी फंड
NFO ओपन डेट – 12 जनवरी, 2026
NFO क्लोजिंग डेट – 20 जनवरी, 2026
मिनिमम निवेश – ₹1,000
एग्जिट लोड – 15 दिन से पहले निवेश भुनाने पर 0.25%
बेंचमार्क – सोने की घरेलू कीमत
रिस्क लेवल – ज्यादा जोखिम (High)
फंड मैनेजर – अभिषेक जैन
Also Read: 2025 में डेट म्युचुअल फंड्स की चुनिंदा कैटेगरी की मजबूत कमाई, मीडियम ड्यूरेशन फंड्स रहे सबसे आगे
Bandhan Silver ETF FoF
फंड का नाम – बंधन सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड
फंड टाइप – ओपन-एंडेड कमोडिटी फंड
NFO ओपन डेट – 12 जनवरी, 2026
NFO क्लोजिंग डेट – 20 जनवरी, 2026
मिनिमम निवेश – ₹1,000
एग्जिट लोड – 15 दिन से पहले निवेश भुनाने पर 0.25%
बेंचमार्क – चांदी की घरेलू कीमत
रिस्क लेवल – ज्यादा जोखिम (High)
फंड मैनेजर – अभिषेक जैन
फंड का नाम – सैमको मिडकैप फंड
फंड टाइप – ओपन-एंडेड इक्विटी मिडकैप फंड
NFO ओपन डेट – 21 जनवरी, 2026
NFO क्लोजिंग डेट – 4 फरवरी, 2026
मिनिमम निवेश – ₹5,000
एग्जिट लोड – यदि निवेश की 10% से अधिक यूनिटें 12 महीनों के भीतर रिडीम की जाती हैं, तो उन पर 1% शुल्क लगेगा।
बेंचमार्क – NIFTY Midcap 150 TRI
रिस्क लेवल – बहुत ज्यादा जोखिम (Very High)
फंड मैनेजर – धवल घनश्याम धनानी, कोमल ग्रोवर, निराली भंसाली और उमेशकुमार मेहता
Also Read: Year Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़
फंड का नाम – एडलवाइस फाइनैंशियल सर्विसेज फंड
फंड टाइप – ओपन-एंडेड इक्विटी सेक्टोरल फंड
NFO ओपन डेट – 27 जनवरी, 2026
NFO क्लोजिंग डेट – 10 फरवरी, 2026
मिनिमम निवेश – ₹100
एग्जिट लोड – 90 दिन से पहले निवेश भुनाने पर 1%
बेंचमार्क – NIFTY Financial Services TRII
रिस्क लेवल – बहुत ज्यादा जोखिम (Very High)
फंड मैनेजर – अश्वनी कुमार अगरवाला और त्रिदीप भट्टाचार्य
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)