Mirae Asset ELSS Tax Saver Fund: मिरे असेट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड इस साल अपनी 10वीं सालगिरह मना रहा है। इस फंड ने 28 दिसंबर 2015 को म्युचुअल फंड बाजार में डेब्यू किया था। फंड ने अपनी शुरुआत से ही रिटर्न का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड बनाया है और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए पिछले 10 साल में निवेशकों का पैसा 4 गुना से ज्यादा बढ़ा चुका है। इस इक्विटी-लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) ने पिछले एक दशक में 17.8 फीसदी का सालाना (CAGR) रिटर्न दिया है। फंड का SIP रिटर्न भी बेहतरीन रहा है। बता दें कि पहले इस फंड को मिरे असेट टैक्स सेवर फंड के नाम से जाना जाता था।
इसके साथ ही इस फंड ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 30 नवंबर 2025 तक, इसका एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 27,271 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। मिरे असेट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी-लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) है, जो इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स बेनिफिट प्रदान करती है। इसमें तीन साली की अनिवार्य लॉक-इन अवधि होती है। इस फंड ने रिटर्न देने के मामले में न सिर्फ महंगाई को मात दी है बल्कि अपने बेंचमार्क को भी पिछले 1 और 3 और 5 साल की अवधि में पीछे छोड़ दिया है।
Also Read: म्युचुअल फंड AUM ग्रोथ लगातार तीसरे साल भी 20% से ऊपर रहने की संभावना
मिरे असेट के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर नीलेश सुराणा द्वारा मैनज किये जाने वाले इस फंड ने लगातार अपने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले तीन साल में, इस स्कीम ने 16.49% का रिटर्न दिया है, जबकि बेंचमार्क टियर 1 ने 15.60% और 15.02% का रिटर्न दिया है। वहीं, अपनी शुरुआत से अब तक, इस स्कीम के रेगुलर प्लान ने 17.8% का सालाना रिटर्न दिया है, जो टियर 1 और टियर 2 बेंचमार्क के 14.9% और 14.7% रिटर्न से बेहतर है।
| अवधि | मिरे असेट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड | स्कीम बेंचमार्क (टियर 1) | स्कीम बेंचमार्क (टियर 2) | अतिरिक्त बेंचमार्क |
|---|---|---|---|---|
| पिछले 1 वर्ष | 8.18% | 6.56% | 8.15% | 8.69% |
| पिछले 3 वर्ष | 16.49% | 15.60% | 15.02% | 12.15% |
| पिछले 5 वर्ष | 18.67% | 18.61% | 17.96% | 15.56% |
| शुरुआत से अब तक | 17.88% | 14.97% | 14.72% | 14.17% |
अपनी शुरुआत से ही इस स्कीम ने रिटर्न का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड बनाया है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पिछले 10 साल में ही, इस स्कीम ने निवेशकों का पैसा चार गुना से ज्यादा बढ़ा दिया है।
फंड का लम्प सम प्रदर्शन
लॉन्च डेट – 28 दिसंबर 2015
लॉन्च के बाद से रिटर्न – 17.8% सालाना
एकमुश्त निवेश – 10,000
10 साल बाद निवेश की वैल्यू – 51,199 रुपये
फंड का SIP प्रदर्शन
लॉन्च के बाद से SIP रिटर्न – 17.47% XIRR रिटर्न
मंथली SIP अमाउंट – 10,000 रुपये
10 साल में कुल SIP निवेश – 11,90,000 रुपये
10 साल बाद SIP निवेश की कुल वैल्यू – 29,51,181 रुपये
मिरे असेट का यह फंड मुख्य रूप से इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में निवेश करता है। सुराणा ने कहा कि उनकी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी सही कीमत पर अच्छी क्वालिटी वाली कंपनियों में निवेश करने पर आधारित है। यह स्कीम हमेशा से एक बैलेंस और डायवर्स पोर्टफोलियो पर चलती है। इससे पिछले दस वर्षों में बेहतर और स्थिर रिटर्न देने में मदद मिली है।
(डिस्क्लेमर: यहां फंड्स के परफॉर्मेंस की डिटेल दी गई है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। यह निवेश की सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)