facebookmetapixel
अमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्त

Mirae Asset की पैसा 4 गुना करने वाली स्कीम, मंथली ₹10,000 की SIP से 10 साल में बना ₹30 लाख का फंड

30 नवंबर 2025 तक, मिरे असेट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 27,271 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है

Last Updated- January 02, 2026 | 4:16 PM IST
Mirae Asset ELSS Tax Saver Fund
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Mirae Asset ELSS Tax Saver Fund: मिरे असेट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड इस साल अपनी 10वीं सालगिरह मना रहा है। इस फंड ने 28 दिसंबर 2015 को म्युचुअल फंड बाजार में डेब्यू किया था। फंड ने अपनी शुरुआत से ही रिटर्न का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड बनाया है और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए पिछले 10 साल में निवेशकों का पैसा 4 गुना से ज्यादा बढ़ा चुका है। इस इक्विटी-लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) ने पिछले एक दशक में 17.8 फीसदी का सालाना (CAGR) रिटर्न दिया है। फंड का SIP रिटर्न भी बेहतरीन रहा है। बता दें कि पहले इस फंड को मिरे असेट टैक्स सेवर फंड के नाम से जाना जाता था।

AUM पहुंचा ₹27,000 करोड़ के पार

इसके साथ ही इस फंड ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 30 नवंबर 2025 तक, इसका एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 27,271 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। मिरे असेट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी-लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) है, जो इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स बेनिफिट प्रदान करती है। इसमें तीन साली की अनिवार्य लॉक-इन अवधि होती है। इस फंड ने रिटर्न देने के मामले में न सिर्फ महंगाई को मात दी है बल्कि अपने बेंचमार्क को भी पिछले 1 और 3 और 5 साल की अवधि में पीछे छोड़ दिया है।

Also Read: म्युचुअल फंड AUM ग्रोथ लगातार तीसरे साल भी 20% से ऊपर रहने की संभावना

बेंचमार्क से दिया ज्यादा रिटर्न

मिरे असेट के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर नीलेश सुराणा द्वारा मैनज किये जाने वाले इस फंड ने लगातार अपने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले तीन साल में, इस स्कीम ने 16.49% का रिटर्न दिया है, जबकि बेंचमार्क टियर 1 ने 15.60% और 15.02% का रिटर्न दिया है। वहीं, अपनी शुरुआत से अब तक, इस स्कीम के रेगुलर प्लान ने 17.8% का सालाना रिटर्न दिया है, जो टियर 1 और टियर 2 बेंचमार्क के 14.9% और 14.7% रिटर्न से बेहतर है।

अवधि मिरे असेट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड स्कीम बेंचमार्क (टियर 1) स्कीम बेंचमार्क (टियर 2) अतिरिक्त बेंचमार्क
पिछले 1 वर्ष 8.18% 6.56% 8.15% 8.69%
पिछले 3 वर्ष 16.49% 15.60% 15.02% 12.15%
पिछले 5 वर्ष 18.67% 18.61% 17.96% 15.56%
शुरुआत से अब तक 17.88% 14.97% 14.72% 14.17%

Also Read: Abakkus MF की दमदार एंट्री: पहली फ्लेक्सी कैप स्कीम के NFO से जुटाए ₹2,468 करोड़; जानें कहां लगेगा पैसा

निवेशकों का पैसा 4 गुना बढ़ा

अपनी शुरुआत से ही इस स्कीम ने रिटर्न का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड बनाया है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पिछले 10 साल में ही, इस स्कीम ने निवेशकों का पैसा चार गुना से ज्यादा बढ़ा दिया है।

फंड का लम्‍प सम प्रदर्शन

लॉन्च डेट – 28 दिसंबर 2015

लॉन्च के बाद से रिटर्न – 17.8% सालाना

एकमुश्त निवेश – 10,000

10 साल बाद निवेश की वैल्‍यू – 51,199 रुपये

फंड का SIP प्रदर्शन

लॉन्च के बाद से SIP रिटर्न – 17.47% XIRR रिटर्न

मंथली SIP अमाउंट – 10,000 रुपये

10 साल में कुल SIP निवेश – 11,90,000 रुपये

10 साल बाद SIP निवेश की कुल वैल्यू – 29,51,181 रुपये

मिरे असेट का यह फंड मुख्य रूप से इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में निवेश करता है। सुराणा ने कहा कि उनकी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी सही कीमत पर अच्छी क्वालिटी वाली कंपनियों में निवेश करने पर आधारित है। यह स्कीम हमेशा से एक बैलेंस और डायवर्स पोर्टफोलियो पर चलती है। इससे पिछले दस वर्षों में बेहतर और स्थिर रिटर्न देने में मदद मिली है।


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां फंड्स के परफॉर्मेंस की डिटेल दी गई है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। यह निवेश की सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 2, 2026 | 4:01 PM IST

संबंधित पोस्ट