facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

महागठबंधन के लिए पलायन व बेरोजगारी बड़े मुद्दे : खरगे

खरगे ने बाद में एक बयान में कहा कि नीतीश कुमार को ‘हाईजैक’ कर लिया गया है और चुनाव बाद उन्हें दूध से मक्खी की तरह बाहर निकाल दिया जाएगा।

Last Updated- November 03, 2025 | 10:47 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को कहा कि आज बिहार के लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्याएं, महंगाई, बेरोजगारी, पलायन और आर्थिक असमानता सबसे बड़े मुद्दे हैं। महागठबंधन की सरकार बनने पर इन पर पूरी तरह अमल किया जाएगा और इन समस्याओं को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘दो दशकों से बिहार में भाजपा-जदयू की सरकार है और 11 वर्ष से मोदी प्रधानमंत्री हैं, लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया।

उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को डुबाने की चाल रहे हैं। राजग की फिर से सरकार बनी तो वह अपने किसी ‘चेले’ को मुख्यमंत्री बना देंगे तथा नीतीश को घर बैठा देंगे। उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में यह कटाक्ष भी किया कि भाजपा ने नीतीश को इस तरह ‘गायब’ कर दिया है कि अब उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का नाम ही नहीं लिया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने पटना में रविवार को हुए प्रधानमंत्री के रोडशो का उल्लेख करते हुए कहा, ‘नीतीश जी कहां थे, नहीं दिखे। राजग सरकार बनाने की बात करने वालों ने उन्हें गायब कर दिया।

खरगे ने बाद में एक बयान में कहा कि नीतीश कुमार को ‘हाईजैक’ कर लिया गया है और चुनाव बाद उन्हें दूध से मक्खी की तरह बाहर निकाल दिया जाएगा।

वोट चोरी जनता के खिलाफ साजिश : प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दावा किया कि बिहार में 65 लाख से ज्यादा लोगों के वोट काट दिए गए। इसका मतलब है कि इन लोगों का वोट डालने का अधिकार खत्म कर दिया गया। उन्होंने कहा, ‘वोट जनता को कई सारे अधिकार देता है और अगर यही चला जाएगा तो आपके पास कुछ नहीं बचेगा। वोट चोरी जनता के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश है।’कांग्रेस नेता ने बिहार सरकार की महिलाओं से संबंधित योजना का हवाला देते हुए कहा, ‘नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार बिहार चुनाव से हफ्ते भर पहले महिलाओं को 10 हजार रुपये देने की घोषणा करते हैं। ये 10 हजार रुपये, 20 साल से कहां थे?’ उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा नौजवान बिहार में हैं, लेकिन सबसे ज्यादा बेरोजगार भी यहीं हैं।

First Published - November 3, 2025 | 10:05 PM IST

संबंधित पोस्ट