कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को कहा कि आज बिहार के लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्याएं, महंगाई, बेरोजगारी, पलायन और आर्थिक असमानता सबसे बड़े मुद्दे हैं। महागठबंधन की सरकार बनने पर इन पर पूरी तरह अमल किया जाएगा और इन समस्याओं को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘दो दशकों से बिहार में भाजपा-जदयू की सरकार है और 11 वर्ष से मोदी प्रधानमंत्री हैं, लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया।
उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को डुबाने की चाल रहे हैं। राजग की फिर से सरकार बनी तो वह अपने किसी ‘चेले’ को मुख्यमंत्री बना देंगे तथा नीतीश को घर बैठा देंगे। उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में यह कटाक्ष भी किया कि भाजपा ने नीतीश को इस तरह ‘गायब’ कर दिया है कि अब उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का नाम ही नहीं लिया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने पटना में रविवार को हुए प्रधानमंत्री के रोडशो का उल्लेख करते हुए कहा, ‘नीतीश जी कहां थे, नहीं दिखे। राजग सरकार बनाने की बात करने वालों ने उन्हें गायब कर दिया।
खरगे ने बाद में एक बयान में कहा कि नीतीश कुमार को ‘हाईजैक’ कर लिया गया है और चुनाव बाद उन्हें दूध से मक्खी की तरह बाहर निकाल दिया जाएगा।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दावा किया कि बिहार में 65 लाख से ज्यादा लोगों के वोट काट दिए गए। इसका मतलब है कि इन लोगों का वोट डालने का अधिकार खत्म कर दिया गया। उन्होंने कहा, ‘वोट जनता को कई सारे अधिकार देता है और अगर यही चला जाएगा तो आपके पास कुछ नहीं बचेगा। वोट चोरी जनता के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश है।’कांग्रेस नेता ने बिहार सरकार की महिलाओं से संबंधित योजना का हवाला देते हुए कहा, ‘नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार बिहार चुनाव से हफ्ते भर पहले महिलाओं को 10 हजार रुपये देने की घोषणा करते हैं। ये 10 हजार रुपये, 20 साल से कहां थे?’ उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा नौजवान बिहार में हैं, लेकिन सबसे ज्यादा बेरोजगार भी यहीं हैं।