बिहार की तरक्की के लिए ‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की डबल इंजन सरकार’ को जरूरी बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजद-कांग्रेस गठबंधन पर आरोप लगाया कि ये दल भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति में लिप्त हैं। एक राज्य का सबसे भ्रष्ट परिवार है और दूसरा देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है। दोनों मिलकर गरीबों के लिए आने वाला पैसा लूटते हैं।’
कटिहार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आपका एक वोट बिहार को समृद्ध बनाएगा। डबल इंजन की राजग सरकार ही विकास का रास्ता दिखा रही है। हमने बिहार में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ‘ड्रोन दीदी’ योजना शुरू की है।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कटिहार को कभी सरकारी कर्मचारियों के लिए सजा की पोस्टिंग माना जाता था। पहले यह पिछड़ा जिला था, लेकिन हमारी सरकार ने इसे आकांक्षी जिला बनाया है।’ इससे पहले सहरसा की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री ने विपक्षी राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और कहा, ‘राजग विकास की पहचान है जबकि राजद-कांग्रेस विनाश की प्रतीक हैं।’
मोदी ने कहा, ‘नए और पहली बार वोट डालने वाले मतदाता बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए वोट करें। नौजवानों के वोट से राजग की सरकार बनेगी और जंगलराज की हार होगी।’ उन्होंने कहा, ‘बिहार तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है, यह रफ्तार रुकनी नहीं चाहिए।’ उन्होंने नारा लगवाया, ‘फिर एक बार, बिहार में सुशासन की सरकार।’
उन्होंने कहा कि युवाओं की आकांक्षाएं पूरी होंगी और ‘हमारा संकल्प है कि बिहार का युवा, बिहार में ही रोजगार पाए।’ मोदी ने कहा कि आज बिहार में सड़कें, एयरपोर्ट और बड़ी-बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर काम चल रहा है, लेकिन राजद और कांग्रेस को यह सब अच्छा नहीं लगता। प्रधानमंत्री ने कहा कि जल्द ही बिहार में इलेक्ट्रिक वाहन और मोबाइल फोन का निर्माण शुरू होगा, जिससे यह क्षेत्र ‘मेक इन इंडिया’ का बड़ा केंद्र बनेगा।