facebookmetapixel
वंदे भारत एक्सप्रेस में अब स्लीपर कोच, यात्रियों के आराम और सुविधा का पूरा रखा जाएगा ख्यालदूसरी तिमाही में इन्फोसिस ने 8,203 लोगों को नियुक्त किया, बढ़े कर्मचारीअक्टूबर में 7 IPO ने निवेश बैंकरों को दिए ₹600 करोड़, LG और टाटा कैपिटल से सबसे अ​धिक कमाईजेप्टो ने जुटाए 45 करोड़ डॉलर, 7 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर जुटाई गई रकमShare Market: शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 862 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,585 के पारइंडियन ओवरसीज बैंक का मुनाफा 58 प्रतिशत बढ़कर 1,226 करोड़ रुपये हुआHDFC Life ने सरकार को दिया आश्वासन, GST कटौती के बावजूद ग्राहकों को सभी लाभ मिलेंगे!खनन मंत्रालय ने जारी किया राज्य खनन तत्परता सूचकांक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात टॉप 3 मेंInfosys Q2FY26 Result: लाभ 13.2% बढ़कर ₹7,364 करोड़ पर पहुंचा, बढ़ाया आय का अनुमानRBI के पहलों से सीमा पार भुगतान में लागत घटेगी और व्यापार में तेजी आएगी: संजय मल्होत्रा

SBI Life Q4 Results: Q4 में कंपनी का मुनाफा स्थिर, कुल ₹813.51 करोड़ का लाभ; निवेश आय में हुआ भारी नुकसान

SBI Life Insurance की शुद्ध प्रीमियम आय इस तिमाही में 5 प्रतिशत घटकर ₹23,860.71 करोड़ रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में अधिक थी।

Last Updated- April 24, 2025 | 7:35 PM IST
SBI Life Insurance
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

SBI Life Insurance Q4 Results: SBI Life Insurance ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही के ₹810.8 करोड़ की तुलना में लगभग स्थिर रहा और ₹813.51 करोड़ दर्ज किया गया। हालांकि, बढ़ते खर्चों और प्रीमियम आय में कमी के कारण मुनाफा प्रभावित हुआ। कंपनी ने निवेश आय में भारी नुकसान भी झेला, जिसने नतीजों पर असर डाला।

प्रीमियम और निवेश आय में कमी

SBI Life Insurance की शुद्ध प्रीमियम आय इस तिमाही में 5 प्रतिशत घटकर ₹23,860.71 करोड़ रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में अधिक थी। हालांकि, वार्षिक प्रीमियम समकक्ष (APE) में मामूली बढ़ोतरी देखी गई और यह 2.25 प्रतिशत बढ़कर ₹5,450 करोड़ हो गया। दूसरी ओर, निवेश आय में बड़ा नुकसान हुआ। इस तिमाही में कंपनी को ₹1,040.8 करोड़ का घाटा हुआ, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में ₹10,811.7 करोड़ का मुनाफा था। पूरे वित्त वर्ष 2025 के लिए निवेश आय आधी रह गई और यह ₹51,410 करोड़ से घटकर ₹32,860 करोड़ हो गई।

नए व्यवसाय का मूल्य (VNB), जो जीवन बीमा कंपनियों की लाभप्रदता का माप है, 9.9 प्रतिशत बढ़कर ₹1,660 करोड़ हो गया। VNB मार्जिन भी बेहतर हुआ और 28.33 प्रतिशत से बढ़कर 30.46 प्रतिशत हो गया। यह कंपनी के लिए सकारात्मक संकेत है। 

ALSO READ: Axis Bank Q4 results: बैंक को ₹7,118 करोड़ का मुनाफा, डिपॉजिट और रिटेल इनकम में बढ़त

खर्चों में बढ़ोतरी और सॉल्वेंसी अनुपात स्थिर

SBI Life Insurance के प्रबंधन खर्च (EoM) में 20.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह ₹2,015.11 करोड़ तक पहुंच गया। वहीं, शुद्ध कमीशन में मामूली कमी आई और यह ₹997.83 करोड़ रहा। EoM अनुपात 6.64 प्रतिशत से बढ़कर 8.4 प्रतिशत हो गया। कंपनी का सॉल्वेंसी अनुपात 1.96 प्रतिशत पर स्थिर रहा, जो पिछले साल के बराबर है। 

कुल मिलाकर, SBI Life Insurance ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में स्थिर प्रदर्शन किया, लेकिन निवेश आय में नुकसान और बढ़ते खर्च भविष्य में चुनौती पेश कर सकते हैं। कंपनी प्रीमियम बढ़ोतरी और लागत नियंत्रण पर ध्यान दे रही है। 

First Published - April 24, 2025 | 7:31 PM IST

संबंधित पोस्ट