facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Reliance Industries: दिवाली से पहले मिलेगा बोनस शेयर का तोहफा! कल रिकॉर्ड डेट के साथ एक और बड़ा ऐलान करेगी कंपनी

रिलायंस इंडस्ट्रीज 14 अक्टूबर को बोर्ड मीटिंग के बाद अपनी सितंबर तिमाही के परिणाम (Reliance Industries Q2FY25 Results) घोषित करेगी।

Last Updated- October 14, 2024 | 8:25 PM IST
Reliance AGM 2025

Reliance Industries Bonus Share, Q2FY25 Results date: अगर आप रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरहोल्डर हैं तो कल आपके लिए भारत की सबसे बड़ी मार्केट कैप वाली कंपनी बड़ा ऐलान करने जा रही है। कल यानी 14 अक्टूबर 2024 को रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ऑफ डारयेक्टर्स की मीटिंग होगी। रिपोर्ट्स का मानना है कि 14 अक्टूबर को बोर्ड बोनस शेयर जारी करने की रिकॉर्ड डेट को अंतिम रूप दे सकता है।

दरसअल, 5 सितंबर को रिलायंस के बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी थी। 1:1 बोनस शेयर का मतलब यह है कि जिन निवेशकों ने रिलायंस के शेयरों में निवेश किया है, उनके हर एक शेयर पर एक शेयर फ्री में यानी बोनस के तौर पर मिलेगा।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, त्योहारी सीजन के साथ बोनस जारी करना भारत के शेयर बाजार में किसी कंपनी के लिए बड़ी बात होती है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से निवेशकों के लिए यह दिवाली के पहले का गिफ्ट हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक बोनस शेयर देने के लिए कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

10 रुपये की फेस वैल्यू पर मिलेगा रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर

रिलायंस के शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर निर्धारित की गई है। यानी मौजूदा प्रत्येक एक शेयर पर 10 रुपये फेस वैल्यू का नया इक्विटी शेयर जारी किया जाएगा। रिकॉर्ड डेट का ऐलान अगर 14 अक्टूबर को कंपनी करती है तो इसका सीधा फायदा उन निवेशकों को मिलेगा, जिनका शेयर रिलायंस में रिकॉर्ड डेट के दिन मौजूद है।

Also Read: रिलायंस का मुनाफा 5% घटा; लेकिन इनकम में इजाफा, जानें कैसे रहे नतीजे

यह सात साल में पहला मौका है जब रिलायंस इंडस्ट्रीज बोनस शेयर देगी। रिलायंस ने इससे पहले सितंबर, 2017 में 1:1 बोनस शेयर जारी किये थे। उससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2009 में 1:1 बोनस शेयर जारी किए थे।

एक और बड़ा ऐलान करेगी रिलायंस इंडस्ट्रीज

Reliance Industries Q2 Results date: रिलायंस इंडस्ट्रीज 14 अक्टूबर को बोर्ड मीटिंग के बाद अपनी सितंबर तिमाही के परिणाम (Reliance Industries Q2FY25 Results) घोषित करेगी। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, 30 सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही और छमाही के लिए रिलायंस (Reliance Industries H1FY25 Results) के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल रिजल्ट पर बोर्ड विचार करेगा और उसे मंजूरी देगा।

कैसा रहा Q1FY25 का परिणाम

बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून तिमाही (Relisnce Industries Q1FY25 Results) शुद्ध मुनाफा (YoY net profit) 5.5% घटकर 15,138 करोड़ रुपये हो गया था। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16,011 करोड़ रुपये था। उस दौरान रिफाइनिंग मार्जिन कमजोर रहने से कंपनी के मुनाफे पर असर पड़ा था।

ऑयल से लेकर टेलीकॉम तक के कारोबार करने वाली प्राइवेट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का जून तिमाही में रिलायंस का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 12% बढ़कर 2.36 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। एक साल पहले की समान अवधि यानी अप्रैल-जून 2023 में यह 2.10 लाख करोड़ रुपये रहा था। ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

First Published - October 13, 2024 | 3:34 PM IST

संबंधित पोस्ट