Reliance Industries Q2 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने सोमवार को अपनी दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5 प्रतिशत घटा है। तेल रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल कारोबार में कमजोरी ने कंपनी के प्रदर्शन को प्रभावित किया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर में कंपनी का कुल नेट प्रॉफिट घटकर 16,563 करोड़ रुपये रह गया। यह एक साल पहले इसी तिमाही में 17,394 करोड़ रुपये था।
हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज की कुल आय में सालाना आधार पर इजाफा हुआ है। यह जुलाई-सितंबर 2024 में बढ़कर 2.4 लाख करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2.38 लाख करोड़ रुपये थी।
रिलायंस के मुनाफे में कमी का कारण ?
रिलायंस इंडस्ट्रीज का रिटेल और टेलकम बिजनेस ने स्थिर प्रदर्शन दर्ज किया। हालांकि, समूह के तेल-से-रसायन (O2C) कारोबार को वैश्विक आपूर्ति के कारण मार्जिन में कमी का सामना करना पड़ा जिसके असर मुनाफे पर देखा गया।
मुकेश अंबानी ने क्या कहा ?
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश डी अंबानी ने कहा कि तिमाही के दौरान, कंपनी ने एक बार फिर अपने विविध व्यापार पोर्टफोलियो के लचीलेपन का प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा, ”हमारा प्रदर्शन डिजिटल सेवाओं और अपस्ट्रीम कारोबार में मजबूत वृद्धि को दर्शाता है। इससे O2C कारोबार के कमजोर योगदान को आंशिक रूप से ऑफसेट करने में मदद मिली।”