facebookmetapixel
शिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंच

मई में लू से हुई 80 से ज्यादा मौतें, स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कहा- अस्पतालों में आग से बचाव की करें पूरी तैयारी

स्वास्थ्य मंत्रालय का निर्देश ऐसे समय में आया है जब राष्ट्रीय राजधानी में पिछले दो हफ्तों के दौरान अस्पतालों में आग लगने की तीन बड़ी घटनाएं हुई हैं।

Last Updated- June 06, 2024 | 11:17 PM IST
delhi hospital fire

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अस्पतालों में आग एवं बिजली संबंधी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के लिए कहा है। मंत्रालय की यह कवायद हालिया अस्पतालों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने के बाद हुई है।

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक अतुल गोयल की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकार से संभावित संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने और आग से बचाव के पूर्वाभ्यास आयोजित करने के लिए कहा है। मंत्रालय ने राज्यों से ज्वलनशील पदार्थों के उचित भंडारण और बिजली सर्किट और प्रणालियों की नियमित जांच और रखरखाव उपाय लागू करने के लिए कहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय का निर्देश ऐसे समय में आया है जब राष्ट्रीय राजधानी में पिछले दो हफ्तों के दौरान अस्पतालों में आग लगने की तीन बड़ी घटनाएं हुई हैं, जिसमें कम से कम दो घटनाएं शॉर्ट सर्किट के कारण हुईं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों में आग से बचाव के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण देना, आग की पहचान करने वाली प्रणाली स्थापित करना और उसका रखरखाव करना एवं आग लगने पर मरीजों, कर्मचारियों और आगंतुकों को निकालने के लिए आपातकालीन योजनाएं तैयार करना शामिल है।

मंत्रालय ने राज्यों से लू के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हीट ऐक्शन प्लान लागू करने को कहा है ताकि गर्मी संबंधित बीमारियों से बचाव तैयारियां सुनिश्चित की जा सके। राज्यों के स्वास्थ्य विभाग को सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में तैयारी का जायजा लेने, एंबुलेंस उपलब्धता की जांच करने और सभी अस्पतालों में लू लगने वाले मरीजों के लिए अलग कमरा रखने का निर्देश दिया गया है।

नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा, ‘इस साल मई में लू के कारण देश भर 80 से अधिक मौतें हुई हैं।’ राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनों से एकीकृत स्वास्थ्य सूचना प्लेटफॉर्म (आईएचआईपी) के जरिये लू लगने वाले मरीजों के लिए एक अलग कमरा, ओआरएस की व्यवस्था को सुनिश्चित करने और निगरानी करने के लिए कहा गया है।

आग और लू से बचाव की तैयारी के लिए मंत्रालय का जोर भारतीय मौसम विभाग द्वारा 27 मई को किए गए पूर्वानुमान के बाद आया है।

First Published - June 6, 2024 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट