facebookmetapixel
एयरपोर्ट पैसेंजर ट्रैफिक FY26 में कोविड के बाद सबसे निचले स्तर पर: ICRAअक्टूबर से बदल जाएंगे वित्तीय नियम: बढ़ेगा बैंक चार्ज, नई पेंशन व्यवस्था और भी बहुत कुछH-1B वीजा नियम सख्त होने से IT और फाइनैंस में बनेंगे मौके! अमेरिकी कंपनियां भारत ​शिफ्ट कर सकती हैं हाई-एंड काममौजूदा समय में सोना और चांदी क्यों है सबसे सही निवेश, जिम रॉजर्स ने बताई वजहIPO Listing Today: आनंद राठी और सोलरवर्ल्ड एनर्जी के शेयरों ने बाजार में की जोरदार शुरुआतNPS से UPS में स्विच करने का आज आखिरी मौका, सब्सक्राइबर्स जान लें ये जरूरी बातेंFY26 में 6.5% की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, अमेरिकी टैरिफ का निर्यात पर होगा असर: ADBकहीं आप भी गरीबी मानसिकता का शिकार तो नहीं, एक्सपर्ट ने बताए जिंदगी बदलने वाले टिप्सभारतीय फार्मा सेक्टर को अमेरिका की बेरुखी के बीच चीन का सहारा, Cipla समेत इन स्टॉक्स को होगा फायदा!सोने-चांदी ने फिर बनाया नया हाई, MCX पर गोल्ड की कीमत ₹1.17 लाख के पार

मई में लू से हुई 80 से ज्यादा मौतें, स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कहा- अस्पतालों में आग से बचाव की करें पूरी तैयारी

स्वास्थ्य मंत्रालय का निर्देश ऐसे समय में आया है जब राष्ट्रीय राजधानी में पिछले दो हफ्तों के दौरान अस्पतालों में आग लगने की तीन बड़ी घटनाएं हुई हैं।

Last Updated- June 06, 2024 | 11:17 PM IST
delhi hospital fire

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अस्पतालों में आग एवं बिजली संबंधी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के लिए कहा है। मंत्रालय की यह कवायद हालिया अस्पतालों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने के बाद हुई है।

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक अतुल गोयल की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकार से संभावित संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने और आग से बचाव के पूर्वाभ्यास आयोजित करने के लिए कहा है। मंत्रालय ने राज्यों से ज्वलनशील पदार्थों के उचित भंडारण और बिजली सर्किट और प्रणालियों की नियमित जांच और रखरखाव उपाय लागू करने के लिए कहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय का निर्देश ऐसे समय में आया है जब राष्ट्रीय राजधानी में पिछले दो हफ्तों के दौरान अस्पतालों में आग लगने की तीन बड़ी घटनाएं हुई हैं, जिसमें कम से कम दो घटनाएं शॉर्ट सर्किट के कारण हुईं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों में आग से बचाव के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण देना, आग की पहचान करने वाली प्रणाली स्थापित करना और उसका रखरखाव करना एवं आग लगने पर मरीजों, कर्मचारियों और आगंतुकों को निकालने के लिए आपातकालीन योजनाएं तैयार करना शामिल है।

मंत्रालय ने राज्यों से लू के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हीट ऐक्शन प्लान लागू करने को कहा है ताकि गर्मी संबंधित बीमारियों से बचाव तैयारियां सुनिश्चित की जा सके। राज्यों के स्वास्थ्य विभाग को सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में तैयारी का जायजा लेने, एंबुलेंस उपलब्धता की जांच करने और सभी अस्पतालों में लू लगने वाले मरीजों के लिए अलग कमरा रखने का निर्देश दिया गया है।

नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा, ‘इस साल मई में लू के कारण देश भर 80 से अधिक मौतें हुई हैं।’ राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनों से एकीकृत स्वास्थ्य सूचना प्लेटफॉर्म (आईएचआईपी) के जरिये लू लगने वाले मरीजों के लिए एक अलग कमरा, ओआरएस की व्यवस्था को सुनिश्चित करने और निगरानी करने के लिए कहा गया है।

आग और लू से बचाव की तैयारी के लिए मंत्रालय का जोर भारतीय मौसम विभाग द्वारा 27 मई को किए गए पूर्वानुमान के बाद आया है।

First Published - June 6, 2024 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट