लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 राज्यों की 95 सीटों पर चुनाव होने हैं। इस बार चुनावी मैदान में 1,352 प्रत्याशी हैं, जिनमें दक्षिणी गोवा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार पल्लवी श्रीनिवास डेंपो सबसे अमीर हैं। पल्लवी के पास 1,361 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति है और उसके बाद भाजपा के ही गुना सीट से प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्थान है।
सिंधिया ने चुनावी हलफनामे में जानकारी दी है कि उनके पास कुल 424 करोड़ रुपये की संपत्ति है। कांग्रेस के कोल्हापुर सीट से उम्मीदवार छत्रपति साहू साहाजी ने 342 करोड़ रुपये की संपत्ति होने के बारे में बताया है।
तीसरे चरण में चुनावी मैदान में खड़े सभी 1,352 उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामे का एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने विश्लेषण किया है।
एडीआर के विश्लेषण के अनुसार, 244 यानी 18 फीसदी प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले चल रहे हैं और 392 यानी 29 फीसदी प्रत्याशी 1 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं और वे करोड़पति प्रत्याशी हैं जिनके पास औसतन 5.66 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
वैसे संसदीय क्षेत्र को एडीआर रेड अलर्ट कहता है जहां तीन या उससे अधिक प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले चल रहे हों। एडीआर के अनुसार तीसरे चरण के 95 निर्वाचन क्षेत्रों में से 43 यानी करीब 45 फीसदी निर्वाचन क्षेत्र रेड अलर्ट की श्रेणी में हैं। तीसरे चरण में 123 महिलाएं (9 फीसदी) चुनावी मैदान में हैं।