facebookmetapixel
क्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके ऑनलाइन खर्च या लाइफस्टाइल नजर रखता है? सरकार ने दिया जवाबTop-6 Multi Asset Allocation Fund: 2025 में दिया दमदार रिटर्न, 2026 में बने शेयरखान की टॉप-पिक; दोगुना बढ़ाया वेल्थचीन की बड़ी योजना: 2030 तक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क 60,000 KM तक बढ़ाएगा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खासा जोर2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंडएक्सिस सिक्युरिटीज ने चुने 3 टे​क्निकल पिक, 3-4 हफ्ते में दिख सकता है 14% तक अपसाइडNFO Alert: Kotak MF का नया Dividend Yield Fund लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?

IBC: IBBI ने की दिवाला कानून को ज्यादा पारदर्शी बनाने की कवायद

IBBI ने सात संशोधन प्रस्तावित किए हैं और लोगों से इन पर 22 नवंबर, 2023 तक राय मांगी है। इसमें समाधान योजना को दो हिस्सों में बांटने का प्रस्ताव दिया गया है।

Last Updated- November 02, 2023 | 11:11 PM IST

भारतीय दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई) ने दिवाला व ऋण शोधन संहिता (आईबीसी) को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए संशोधन प्रस्तावित किए हैं। इसके तहत सभी साझेदारों को उचित मूल्य का खुलासा करने का प्रस्ताव दिया गया है। यह जानकारी ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) ने समाधान प्रक्रिया की अनिवार्य मासिक पुनर्समीक्षा में दी है।

आईबीबीआई ने प्रस्ताव दिया है कि आईबीसी के तहत समाधान योजना पर असहमति जताने वाले लेनदारों को समाधान राशि या परिसमापन (लिक्विडेशन) मूल्य में से जो भी कम हो, उस पर दावा करने का हक होना चाहिए।

दिवालिया नियामक ने 1 नवंबर को जारी चर्चा पत्र में कहा कि आमतौर पर परिसमापन राशि से कम मंजूर समाधान मूल्य कम होने पर असमहत लेनदारों को अधिक पात्रता मिलती है। मौजूदा नियमों के तहत ऐसे लेनदारों को उनके दावे परिसमापन मूल्य के हिस्से के रूप में मिलते हैं।

आईबीबीआई ने बताया, ‘ऐसे फैसलों में मुख्य मुद्दा यह होता है कि यदि ज्यादातर वित्तीय लेनदार समाधान योजना के प्रति असहमति जताते हैं और अधिक राशि की चाहत जताते हैं। इससे वे कॉर्पोरेट ऋणदाताओं को अधिक परिसमापन की ओर धकेल देते हैं। इससे संहिता का ध्येय विफल हो जाता है। ऐसे में यह कई असहमत ऋणदाताओं के खिलाफ भी हो सकता है।’

विशेषज्ञों के अनुसार यह कदम सीओसी के सदस्यगणों को समय पर फैसला लेने के लिए प्रेरित करेगा । बीडीओ इंडिया के बिज़नेस रीस्ट्रक्चरिंग सर्विसेज के पार्टनर भृगेश अमीन ने कहा, ‘इस बदलवा की लंबे समय से प्रतीक्षा रही है। यदि वित्तीय ऋणदाताओं के वरिष्ठ सदस्यों की भागीदारी को अनिवार्य कर प्रस्तावित संशोधन से जोड़ दिया जाए तो यह प्रक्रिया को और मजबूत कर सकती है।’

आईबीबीआई ने सात संशोधन प्रस्तावित किए हैं और लोगों से इन पर 22 नवंबर, 2023 तक राय मांगी है। इसमें समाधान योजना को दो हिस्सों में बांटने का प्रस्ताव दिया गया है। इसके पहले भाग (पार्ट ए) में समाधान योजन के तहत भुगतान और योजना की संभावना व व्यावहारिकता से संबंधित होगा। दूसरा भाग (पार्ट बी) विभिन्न साझेदारों में वितरण से संबंधित होगा।

First Published - November 2, 2023 | 11:11 PM IST

संबंधित पोस्ट