facebookmetapixel
Bihar Election Results: क्या NDA 2010 की ऐतिहासिक जीत को भी पीछे छोड़ने जा रही है?Bihar Election 2025: नतीजों पर सियासत गरमाई, जदयू ने कहा ‘नीतीश का करिश्मा’, विपक्ष बोला ‘निराशाजनक’19 साल की सत्ता का राज! हर चुनाव में क्या नई चाल चलते थे नीतीश कुमार?12 महीने में पैसा डबल! Q2 रिजल्ट के बाद कंज्यूमर स्टॉक पर ब्रोकरेज लट्टू, Q2 में 190% बढ़ा मुनाफाMaithili Thakur: बिहार को मिलने वाली है सबसे कम उम्र की विधायक! देखिए पहले किसने बनाया था ये रिकॉर्डमोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?

WhatsApp लेकर आया नया चेकअप प्राइवेसी फीचर, डिटेल में समझें यूजर्स को क्या होगा फायदा

Privacy Checkup पेज के माध्यम से, WhatsApp यूजर्स को यह चुनने की परमिशन देता है कि कौन उनसे कॉन्टैक्ट कर सकता है।

Last Updated- November 16, 2023 | 5:47 PM IST
WhatsApp rolls-out new Privacy Checkup feature for Android and iOS: Details

अक्सर प्राइवेसी को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाली कंपनी मेटा अपने व्हाट्सऐप की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को बढ़ा रही है। हाल ही में व्हाट्सएप एक ‘प्राइवेसी चेकअप’ फीचर लेकर आया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स के पास कंट्रोल आ जाएगा कि कौन उनकी जानकारी को देख सकता है और कौन नहीं। यानी फीचर के जरिये यूजर्स के पास मॉनिटरिंग तो रहेगी ही, साथ ही यह भी कंट्रोल रहेगा कि किस लेवल पर प्रोटेक्शन रखना है। बता दें कि यह फीचर एंड्रॉयड और iOS, दोनों के लिए उपलब्ध है।

एक डेडीकेटेड प्राइवेसी चेकअप पेज के माध्यम से, व्हाट्सएप यूजर्स को यह चुनने की परमिशन देता है कि कौन उनसे कॉन्टैक्ट कर सकता है। इसके अलावा यूजर अपनी पर्सनल जानकारी के लिए ऑडिएंस को भी सिलेक्ट कर सकता है, दूसरों के लिए अपने मैसेजेस और मीडिया तक एक्सेस को भी लिमिटेड कर सकता है।

कैसे यूज करें प्राइवेसी चेकअप फीचर?

WhatsApp यूजर्स सेटिंग में जाकर प्राइवेसी वाले ऑप्शन को क्लिक करें। जैसे ही इस फीचर पर क्लिक करेंगे, प्राइवेसी मेन्यू पर सबसे ऊपर ‘Start Checkup’ बटन के साथ एक पॉप अप बैनर दिखेगा।

इसके बाद आपको मल्टिपल प्राइवेसी कंट्रोल ऑप्शन्स मिल जाएंगे। अब आइये जानते हैं कि इस फीचर से क्या-क्या मिलेंगे ऑप्शन्स और कैसे करना है इनका यूज-

कौन कर सकता है कॉन्टैक्ट?

आप खुद से ही यह चुन सकते हैं कि आपसे कौन कॉन्टैक्ट कर सकता है। इस सेक्शन के तहत, यूजर्स यह तय कर सकते हैं कि उन्हें ग्रुप में कौन जोड़ सकता है, अन-नोन कॉल करने वालों को साइलेंट कर सकता है और उनकी ब्लॉक्ड कॉन्टैक्ट लिस्ट भी मैनेज कर सकता है।

पर्सनल जानकारी को करें कंट्रोल

आप अपनी पर्सनल जानकारी को कंट्रोल कर सकते हैं। यह ऑप्शन यूजर्स को यह चुनने का परमिशन देता है कि उनकी प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस और रीड रिसीट कौन देख सकता है।

अपने चैट को करें और प्राइवेट

प्राइवेसी चेकअप फीचर के तहत यूजर्स अपनी चैट में ज्यादा प्राइवेसी ऐड कर सकते हैं। यूजर्स इस सेक्शन से डिसअपियरिंग मैसेजेस और व्हाट्सएप के लिए नोटिफिकेशन को कंट्रोल करने का ऑप्शन सेट कर सकते हैं।

अपने अकाउंट में ऐड करें और प्रोटेक्शन

इस सेक्शन के जरिये यूजर्स अपने व्हाट्सऐप पर और ज्यादा प्रोटेक्शन ऐड कर सकते हैं। इस फीचर के जरिये आप फेसियल रिकग्निशन, फिंगरप्रिंट और PIN के साथ स्क्रीन लॉक सेट कर सकते हैं।

First Published - November 16, 2023 | 5:47 PM IST

संबंधित पोस्ट