facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: टाइगर ग्लोबल को टैक्स में राहत नहीं, मॉरीशस स्ट्रक्चर फेलएशिया प्राइवेट क्रेडिट स्ट्रैटिजी के लिए KKR ने जुटाए 2.5 अरब डॉलर, निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ीचीन के कदम से देसी प्लास्टिक पाइप कंपनियों को दम, पिछले एक साल में शेयर 23% टूटेसेबी लाएगा म्युचुअल फंड वर्गीकरण में बड़ा बदलाव, पोर्टफोलियो ओवरलैप पर कसेगी लगामRIL Q3FY26 results preview: रिटेल की सुस्ती की भरपाई करेगा एनर्जी बिजनेस, जियो बनेगा कमाई का मजबूत सहाराIPO दस्तावेजों में और सख्त खुलासे जरूरी: जोखिम, वैल्यूएशन और फंड के इस्तेमाल पर पारदर्शिता बढ़ाने की सेबी प्रमुख की अपीलNSE को बड़ी राहत: सेबी ने कोलोकेशन-डार्क फाइबर मामलों के निपटान को दी सैद्धांतिक मंजूरी, IPO का रास्ता साफEditorial: रिकॉर्ड व्यापार अधिशेष के पीछे चीन की कमजोर अर्थव्यवस्था और अधूरे सुधारों की सच्चाईअनुपालन से करुणा तक: ग्राहक शिकायतों के निपटारे में आरबीआई का नया मानव-केंद्रित मॉडलटैक्स बदलाव से ज्यादा व्यय और राजकोषीय सुधारों पर केंद्रित होता आम बजट

WhatsApp लेकर आया नया चेकअप प्राइवेसी फीचर, डिटेल में समझें यूजर्स को क्या होगा फायदा

Privacy Checkup पेज के माध्यम से, WhatsApp यूजर्स को यह चुनने की परमिशन देता है कि कौन उनसे कॉन्टैक्ट कर सकता है।

Last Updated- November 16, 2023 | 5:47 PM IST
WhatsApp rolls-out new Privacy Checkup feature for Android and iOS: Details

अक्सर प्राइवेसी को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाली कंपनी मेटा अपने व्हाट्सऐप की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को बढ़ा रही है। हाल ही में व्हाट्सएप एक ‘प्राइवेसी चेकअप’ फीचर लेकर आया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स के पास कंट्रोल आ जाएगा कि कौन उनकी जानकारी को देख सकता है और कौन नहीं। यानी फीचर के जरिये यूजर्स के पास मॉनिटरिंग तो रहेगी ही, साथ ही यह भी कंट्रोल रहेगा कि किस लेवल पर प्रोटेक्शन रखना है। बता दें कि यह फीचर एंड्रॉयड और iOS, दोनों के लिए उपलब्ध है।

एक डेडीकेटेड प्राइवेसी चेकअप पेज के माध्यम से, व्हाट्सएप यूजर्स को यह चुनने की परमिशन देता है कि कौन उनसे कॉन्टैक्ट कर सकता है। इसके अलावा यूजर अपनी पर्सनल जानकारी के लिए ऑडिएंस को भी सिलेक्ट कर सकता है, दूसरों के लिए अपने मैसेजेस और मीडिया तक एक्सेस को भी लिमिटेड कर सकता है।

कैसे यूज करें प्राइवेसी चेकअप फीचर?

WhatsApp यूजर्स सेटिंग में जाकर प्राइवेसी वाले ऑप्शन को क्लिक करें। जैसे ही इस फीचर पर क्लिक करेंगे, प्राइवेसी मेन्यू पर सबसे ऊपर ‘Start Checkup’ बटन के साथ एक पॉप अप बैनर दिखेगा।

इसके बाद आपको मल्टिपल प्राइवेसी कंट्रोल ऑप्शन्स मिल जाएंगे। अब आइये जानते हैं कि इस फीचर से क्या-क्या मिलेंगे ऑप्शन्स और कैसे करना है इनका यूज-

कौन कर सकता है कॉन्टैक्ट?

आप खुद से ही यह चुन सकते हैं कि आपसे कौन कॉन्टैक्ट कर सकता है। इस सेक्शन के तहत, यूजर्स यह तय कर सकते हैं कि उन्हें ग्रुप में कौन जोड़ सकता है, अन-नोन कॉल करने वालों को साइलेंट कर सकता है और उनकी ब्लॉक्ड कॉन्टैक्ट लिस्ट भी मैनेज कर सकता है।

पर्सनल जानकारी को करें कंट्रोल

आप अपनी पर्सनल जानकारी को कंट्रोल कर सकते हैं। यह ऑप्शन यूजर्स को यह चुनने का परमिशन देता है कि उनकी प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस और रीड रिसीट कौन देख सकता है।

अपने चैट को करें और प्राइवेट

प्राइवेसी चेकअप फीचर के तहत यूजर्स अपनी चैट में ज्यादा प्राइवेसी ऐड कर सकते हैं। यूजर्स इस सेक्शन से डिसअपियरिंग मैसेजेस और व्हाट्सएप के लिए नोटिफिकेशन को कंट्रोल करने का ऑप्शन सेट कर सकते हैं।

अपने अकाउंट में ऐड करें और प्रोटेक्शन

इस सेक्शन के जरिये यूजर्स अपने व्हाट्सऐप पर और ज्यादा प्रोटेक्शन ऐड कर सकते हैं। इस फीचर के जरिये आप फेसियल रिकग्निशन, फिंगरप्रिंट और PIN के साथ स्क्रीन लॉक सेट कर सकते हैं।

First Published - November 16, 2023 | 5:47 PM IST

संबंधित पोस्ट